सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

एजुकेटर के प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट और छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बनाए गए सभी प्रोग्राम के बारे में जानें

स्कूल के कॉरिडोर में एक एजुकेटर, दो छात्राओं को लैपटॉप पर कुछ दिखा रही है.

कुछ नया सीखने के सफ़र में हम हर कदम पर, आपकी मदद के लिए मौजूद हैं. प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम की मदद से, आप Google for Education के प्रॉडक्ट का बेहतर इस्तेमाल सीख पाते हैं. सीखने में छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाने वाले प्रोग्राम, लेसन से जुड़े आइडिया, पाठ्यक्रम वगैरह के ज़रिए पढ़ाने में आपकी मदद करते हैं.

प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के लिए प्रोग्राम

प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम की मदद से, अपने काम में विशेषज्ञता लाएं और सीखने की प्रक्रिया तेज़ करें

एजुकेटर लेवल 1 और 2 का सर्टिफ़िकेट पाने के बाद, आप यहां दिए गए प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपनी पसंद का प्रोग्राम चुनें.

एक सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनें

एक सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनें

अपने साथी एजुकेटर को Google के टूल इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दें और उन्हें लीड करें.

  • अपना रेज़्यूमे बेहतर बनाएं
  • Google for Education डायरेक्ट्री पर दिखें
  • अतिरिक्त सोर्स से पैसे कमाएं
ज़्यादा जानें

एक सर्टिफ़ाइड कोच बनें

स्कूलों में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के तरीके बदलने के लिए, एजुकेटर के साथ 1:1 काम करें

  • बेहतर 1:1 कोचिंग देने के लिए, नए तरीके और नए टूल सीखें
  • व्यवस्थित पाठ्यक्रम और पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल का ऐक्सेस पाएं
  • Google for Education डायरेक्ट्री पर दिखें
  • सिर्फ़ कोच समुदाय के लिए आयोजित इवेंट में शामिल हों और उनसे प्रेरणा लें
ज़्यादा जानें
डाइनैमिक लर्निंग प्रोजेक्ट
एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर बनें

एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर बनें

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को हल करने वाला ऐसा खास प्रोजेक्ट लॉन्च करें जिसे पूरा करने के लिए आपमें भी जुनून हो.

  • आपकी ही तरह सोचने वाले अन्य इनोवेटर से जुड़ें
  • Google के Transformation Center पर अपना प्रोजेक्ट दिखाएं
  • विशेषज्ञों से निजी तौर पर सुझाव पाएं
ज़्यादा जानें
छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए प्रोग्राम

लेसन से जुड़े आइडिया, पाठ्यक्रम वगैरह की मदद से अपनी कक्षा में सीखने का दायरा बढ़ाएं

बाईं ओर, हमें हरे, नीले, और पीले रंग के आयत एक के ऊपर एक रखे हुए हैं. पीला सबसे नीचे और हरा सबसे ऊपर. दाईं ओर, गोल किनारों वाला वर्ग है जिसके अंदर एक ऐसा गोला बना है जो घूम रहा है. कर्सर को वर्ग के ऊपर घुमाया जाता है

CS First प्रोग्राम की मदद से, आसान और मज़ेदार तरीके से कोडिंग सीखें

यह मुफ़्त में उपलब्ध कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम है. इसकी मदद से, कोडिंग सीखना-सिखाना मजे़दार और आसान हो जाता है. इसके लिए, कंप्यूटर साइंस से जुड़े किसी अनुभव की ज़रूरत नहीं होती.

ज़्यादा जानें
Applied Digital Skills प्रोग्राम की मदद से, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सीखना-सिखाना आसान बनाएं

Applied Digital Skills प्रोग्राम की मदद से, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सीखना-सिखाना आसान बनाएं

हमारे प्रोजेक्ट-आधारित वीडियो पाठ्यक्रम की मदद से, आगे काम आने वाली डिजिटल स्किल सीखें और सिखाएं. इस पाठ्यक्रम के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

ज़्यादा जानें
Be Internet Awesome प्रोग्राम की मदद से, डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाएं

Be Internet Awesome प्रोग्राम की मदद से, डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाएं

छात्र-छात्राओं को डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा से जुड़ी बातें समझने में मदद करें, ताकि इंटरनेट की दुनिया को पूरे आत्मविश्वास के साथ जानें.

ज़्यादा जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
  • एक सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?

    हर प्रोग्राम के लिए आपको लर्निंग से जुड़ा कॉन्टेंट बनाना होगा और परीक्षा में पास होना होगा. साथ ही, सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बनने के लिए, अपना अनुभव और जानकारी शेयर करनी होगी. फ़िलहाल, हर प्रोग्राम से जुड़ा कॉन्टेंट और परीक्षाएं अलग-अलग वेबसाइटों पर और अलग-अलग देश-शहरों के लिए उपलब्ध हैं. कृपया नीचे दी गई सूची का इस्तेमाल करके, अपने चुने हुए प्रोग्राम के हिसाब से जुड़ी सही जगह पर जाएं:

    Google for Education सर्टिफ़ाइड ट्रेनर

    Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर

  • मैं अपने बैज या सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल कैसे कर सकता/सकती हूं?

    बैज और सर्टिफ़िकेट सिर्फ़ निजी इस्तेमाल के लिए हैं. इनका इस्तेमाल सिर्फ़ वही व्यक्ति कर सकता है जिसने परीक्षा पास की है. इनका इस्तेमाल किसी स्कूल या कंपनी को सर्टिफ़ाइड बताने के लिए नहीं किया जा सकता. इसका मतलब है कि कोई स्कूल या कंपनी खुद को सर्टिफ़ाइड नहीं बता सकती. जिसने परीक्षा पास की है, सिर्फ़ वही खुद को सर्टिफ़ाइड बता सकता है. Google के सर्टिफ़िकेशन लोगो का इस्तेमाल आप कैसे कर पाएंगे, यह फ़िलहाल किसी ब्रैंड सुविधाओं से जुड़े दिशा-निर्देशों के बजाय Google की नीतियों पर निर्भर करता है

  • अगर मैं किसी नीति का उल्लंघन करूं, तो क्या होगा?

    अगर Google को यह पता चलता है कि आपने Google की किसी नीति का उल्लंघन किया है, तो आपको दिए गए Google for Education के सर्टिफ़िकेट रद्द कर दिए जाएंगे. साथ ही, आप पर Google for Education की ओर से आयोजित परीक्षाओं में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी जाएगी.