पार्टनर के तौर पर काम करने के मौके
Google for Education पार्टनर हमारे प्रॉडक्ट की बिक्री, ट्रेनिंग, और डिप्लॉयमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में भी मदद करते हैं. इन प्रॉडक्ट में Chromebook, Chrome Education Upgrade, और Google Workspace for Education भी शामिल हैं. अपने संस्थान में सीखने-सिखाने का बेहतर माहौल बनाने के लिए, हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करें. इन्हें खरीदने के लिए, किसी पार्टनर से संपर्क करें.
-
सेल्स पार्टनर
Google for Education के प्रॉडक्ट और टूल वगैरह खरीदने, उन्हें डिप्लॉय करने, उनकी ट्रेनिंग देने, और उन्हें लागू करने में तुरंत मदद पाने के लिए, स्थानीय पार्टनर से संपर्क करें.
-
प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट पार्टनर
अपना ज्ञान बढ़ाने और एक पेशेवर के तौर पर अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनर, सलाहकार, कोच, और मेंटॉर ढूंढें. इसके बाद, उनके साथ व्यक्तिगत तौर पर जुड़ें या ग्रुप सेशन में हिस्सा लें.
-
बिल्ड पार्टनर
शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी वाले ऐसे प्रॉडक्ट ढूंढें जिन्हें Google Workspace और Classroom के साथ इंटिग्रेट किया गया है. ये प्रॉडक्ट, Chromebook पर काम करते हैं.