सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google for Education का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें

हम हर कदम पर आपकी मदद के लिए मौजूद हैं. फिर चाहे, प्रॉडक्ट चुनने की बात हो, किसी तरह की ट्रेनिंग की ज़रूरत हो या फिर कोई और सहायता चाहिए हो. आपके लिए व्यापक स्तर पर मौजूद हमारे संसाधन एक्सप्लोर करें. इनकी मदद से, आप Google के टूल बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना सीख पाएंगे.

एक शिक्षिका और एक पार्टनर, Google Workspace और Chromebook डिवाइसों के इस्तेमाल के बारे में चर्चा करती हुई दिख रही हैं

किसी प्रोफ़ेशनल के साथ काम करें

Google पार्टनर, Google के प्रॉडक्ट को डिप्लॉय करने और उन्हें मैनेज करने में विशेषज्ञ होते हैं. ये आपकी ज़रूरतों के हिसाब से, प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से जुड़ा प्लान बनाने और उन्हें लागू करने में आपकी मदद करते हैं.

Google Workspace for Education सेट अप करें

ऐसे टूल और संसाधन ढूंढें जिनकी मदद से, आप और आपका संगठन, Google Workspace for Education सेट अप कर सकें और उसका इस्तेमाल शुरू कर सकें.

Education Fundamentals का इस्तेमाल शुरू करें

Education Fundamentals के साथ मिलने वाले टूल के सुइट का इस्तेमाल करके, लोगों से बातचीत करने और मिलकर काम करने की बेहतर सुविधाएं पाएं. सुइट का इस्तेमाल बिना कोई शुल्क चुकाए किया जा सकता है.

Google Workspace for Education के पैसे देकर लिए जाने वाले वर्शन का इस्तेमाल शुरू करें

Google Workspace for Education के पैसे देकर लिए जाने वाले वर्शन में, सुरक्षा की बेहतर सुविधाएं और सीखने-सिखाने के प्रीमियम टूल शामिल हैं.

Chromebooks को डिप्लॉय करें

एक बच्चा, टचस्क्रीन वाले Chromebook डिवाइस पर पेन से कुछ लिखता हुआ

Chromebooks को डिप्लॉय करने के बारे में दी गई पांच सबसे ज़रूरी सलाह.

Chromebooks और Chrome डिवाइसों को कनेक्ट करने, उनके नाम दर्ज करने उन्हें मैनेज करने, और अपडेट करने का तरीका जानें.


टेस्ट डिप्लॉयमेंट सेट अप करें या सभी डिवाइसों के लिए सेटिंग कॉन्फ़िगर करें.


Chrome ब्राउज़र और ChromeOS की मदद से अप-टू-डेट रहें.

Google Cloud का इस्तेमाल शुरू करें

इस्तेमाल करने का तरीका जानने और ट्यूटोरियल देखने के साथ और भी अन्य सहायता पाएं.

शुरू करें

किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें

अपने संस्थान के लिए ज़रूरी प्रॉडक्ट चुनने के साथ-साथ उनके सेट अप और इस्तेमाल की जानकारी के लिए, Google for Education के विशेषज्ञों से व्यक्तिगत तौर पर सहायता पाएं.

कोई स्थानीय पार्टनर ढूंढें

हमारी डायरेक्ट्री में, अपने इलाके का कोई ऐसा थर्ड पार्टी पार्टनर ढूंढें जिसे Google से अनुमति मिली हो और वह आपके काम करने की जगह पर आकर, आपकी ज़रूरत के हिसाब से सहायता दे सके.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.