सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
नीले, पीले, और हरे रंग की आउटलाइन वाला सर्कल. इस सर्कल के अंदर लाल रंग से T बना है.

एक सर्टिफ़ाइड ट्रेनर के तौर पर, एजुकेटर की मदद करें, ताकि वे Google के ज़्यादा से ज़्यादा टूल बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएं

सर्टिफ़ाइड ट्रेनर, Google for Education के प्रॉडक्ट और उनके इस्तेमाल के तरीके सीखने में एजुकेटर की मदद करते हैं. इससे एजुकेटर को अपनी कक्षा में बेहतर तरीके से पढ़ाने और लीडरशिप कौशल सीखने में मदद मिलती है. साथ ही, छात्र-छात्राएं कॉन्टेंट को अच्छे से समझ पाते हैं, जिससे परीक्षा में नतीजे भी बेहतर आते हैं.

कॉन्फ़्रेंस में बैठी तीन महिलाएं, एक लैपटॉप की स्क्रीन देख रही हैं.

एक सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनें

अपने अनुभव और लीडरशिप के ज़रिए, Google टूल का इस्तेमाल करके कक्षाओं में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में एजुकेटर की मदद करें.

एक लीडर बनें

एक लीडर के तौर पर पहचान बनाने के साथ-साथ अन्य एजुकेटर और उनके छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें.

लोगों को ट्रेनिंग देने का कौशल सीखें.

टेक्नोलॉजी की मदद से कक्षा में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए, ट्रेनर के तौर पर अपने कौशल को विकसित करें.

अपने जैसी सोच वाले लीडर के समुदाय का हिस्सा बनें

Google के निजी ट्रेनर ग्रुप में अपने जैसे सर्टिफ़ाइड ट्रेनर के समुदाय से जुड़ें और Google for Education की ग्लोबल EDU डायरेक्ट्री में जगह बनाएं.

सिलसिलेवार

सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनने के लिए, यह तरीका आज़माएं

1

ट्रेनर के लिए बना कोर्स पूरा करें

ट्रेनर कोर्स, आपके सीखने की क्षमता के आधार पर आपको एक ट्रेनर के तौर पर विकसित होने में मदद करता है. साथ ही, आपके कौशल के आधार पर आपको ट्रेनिंग प्लान भी दिए जाते हैं.

2

ट्रेनर के कौशल का आकलन पूरा करें

आप दूसरों को ट्रेनिंग देने के लिए कितने तैयार हैं, इसका पता लगाने के लिए, ट्रेनर के कौशल का आकलन करने वाली परीक्षा में शामिल हों

3

एजुकेटर लेवल 1 और 2 का सर्टिफ़िकेट पाएं

बुनियादी और बेहतर ट्रेनिंग को पूरा करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इनसे जुड़े पाठ्यक्रम, कौशल सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

4

ट्रेनर बनने के लिए, वीडियो बनाकर आवेदन सबमिट करें

आपके व्यक्तित्व और सिखाने के तरीके को दिखाने वाला तीन मिनट का एक वीडियो बनाएं और अपना आवेदन सबमिट करें

दो महिलाएं लैपटॉप पर कुछ देख रही हैं
आपको किन चीज़ों की ज़रूरत होगी

सर्टिफ़ाइड ट्रेनर के अपने स्टेटस को बरकरार रखना

सभी सर्टिफ़ाइड ट्रेनर को अपना ऐक्टिव स्टेटस बरकरार रखने के लिए, Trainer Program का फिर से सर्टिफ़िकेट लेना होगा.

  • Activity App पर इसकी जानकारी दें कि आपने Google पर आधारित, कम से कम 10 ट्रेनिंग सेशन कराए हैं
  • स्टडी गाइड की मदद लेकर, प्रॉडक्ट के बदलावों के बारे में होने वाली 2024 की परीक्षा पास करें. यह गाइड आपको परीक्षा से पहले उपलब्ध कराई जाएगी
  • ऐक्टिव लेवल 1 और लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट लें. इसे हर 3 साल पर रिन्यू कराएं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें

अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखें
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
  • मुझे सर्टिफ़िकेट पाने के लिए क्या करना होगा?

    सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनने के लिए, आपको नीचे दिए गए सात चरण पूरे करने होंगे:

    1. सर्टिफ़ाइड ट्रेनर काेर्स. इस कोर्स से आपको एक असरदार और प्रेरणा देने वाला ट्रेनिंग प्लान बनाने और डिलीवर करने की जानकारी मिलती है. साथ ही, यह भी सीखने का मौका मिलता है कि एजुकेटर्स को Google टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में किस तरह से मदद की जाए. यह कोर्स आठ घंटे का है. इस कोर्स से आपको ट्रेनिंग, लीडरशिप, और लोगों से जुड़ने के अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. एक अच्छा ट्रेनर बनने के लिए, ये कौशल बहुत ज़रूरी हैं. इस कोर्स को ऐक्सेस करने के लिए, यहां क्लिक करें.

    2. ट्रेनर के कौशल का आकलन. ट्रेनर के कौशल का आकलन करने वाली परीक्षा पास करें. यह परीक्षा एक घंटे की है. इसमें ट्रेनर कोर्स और Google for Education के बारे में आपकी समझ का आकलन किया जाता है. इस परीक्षा को ऐक्सेस करने के लिए, यहां क्लिक करें.

    3. Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1. सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में Google के टूल इस्तेमाल करने की अपनी कुशलता का आकलन करने के लिए, Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा दें. इसमें आपको दो से तीन घंटे लगेंगे. इससे, एजुकेटर के साथ काम करने और Google के टूल इस्तेमाल करने में आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

    4. Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2. क्लासरूम में Google for Education के अलग-अलग टूल और टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने के अपने ज्ञान को परखने के लिए, Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2 की परीक्षा दें. इसमें आपको करीब तीन घंटे लगेंगे. लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के पेज पर जाएं.

    5. ट्रेनर वीडियो. बतौर एजुकेटर अपने कौशल को दिखाते हुए दो से तीन मिनट का एक वीडियो सबमिट करें. इस वीडियो में बताएं कि Google Workspace for Education के किसी प्रॉडक्ट, Chromebook या Chrome को क्लासरूम या स्कूल में बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल करें.

      वीडियो का मूल्यांकन इनके आधार पर किया जाता है:

      1. वीडियो दो-तीन मिनट का हो. तीन मिनट से लंबा वीडियो सबमिट करने पर आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
      2. वीडियो, Google Workspace for Education प्रॉडक्ट, Chromebook या Chrome के बारे में हो.
      3. वीडियो में बताए गए निर्देशों या तरीके को पूरा करना आसान हो.
      4. आवेदन करने वाले व्यक्ति ने वीडियो में यह बताया हो कि क्लासरूम या स्कूल में हमारे प्रॉडक्ट बेहतरीन तरीके से कैसे इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
      5. स्क्रीनकास्ट को प्राथमिकता दी जाती है.

    6. प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट का अनुभव. Google से जुड़ी प्रोफ़ेशनल लर्निंग के अपने उन तीन से पांच पसंदीदा अवसरों के बारे में बताएं जो आपको पिछले साल मिले हों. इनमें पॉडकास्ट, ब्लॉग, ट्रेनिंग का कॉन्टेंट, ऑनलाइन कोर्स, और ट्रेनिंग सेशन शामिल हो सकते हैं. आपको तारीख और विषय की जानकारी के साथ ही अन्य सहायक कॉन्टेंट भी देना होगा.

    7. आवेदन सबमिट करें! ऊपर दिए गए कॉन्टेंट के साथ अपना आवेदन सबमिट करें. इसमें आपको करीब एक घंटा लगेगा. आपको कुछ छोटे सवालों के जवाब भी देने होंगे. आपके जवाबों से हमें आपके ट्रेनिंग के अनुभव के साथ-साथ प्लान बनाने, लागू करने, और आकलन करने की आपकी कुशलता के बारे में भी पता चलेगा. हम यह भी जान पाएंगे कि लर्निंग के लिए किस तरह कॉन्टेंट बनाने में आपकी दिलचस्पी है.

  • किस परीक्षा के लिए कितना शुल्क है?

    Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा के लिए 10 डॉलर, लेवल 2 के लिए 25 डॉलर, और ट्रेनर के कौशल का आकलन करने वाली परीक्षा के लिए 15 डॉलर का शुल्क है.

  • मुझे अपने सर्टिफ़िकेट की कॉपी कैसे मिलेगी?

    आपका सर्टिफ़िकेट और बैज, आपको उसी ईमेल पते पर भेजा जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आपने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. अगर आपको इनकी कॉपी नहीं मिली है, तो कृपया अपना स्पैम फ़ोल्डर देखें.

  • आवेदन की समीक्षा में कितने दिन लगते हैं?

    हर महीने आवेदनों की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है. यह साइकल, हर महीने के आखिरी बुधवार को बंद होता है. आवेदन सबमिट करने के 4 से 6 हफ़्तों के अंदर, आपको आवेदन की स्थिति के बारे में सूचना भेज दी जाती है. हमारी बात समझने के लिए आपका धन्यवाद!

  • मुझे Google for Education सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बने रहने के लिए क्या करना होगा?

    सभी सर्टिफ़ाइड ट्रेनर को अपना ऐक्टिव स्टेटस बरकरार रखने के लिए, Trainer Program का फिर से सर्टिफ़िकेट लेना होगा.

    • Activity App पर इसकी जानकारी दें कि आपने Google पर आधारित, कम से कम 10 ट्रेनिंग सेशन कराए हैं
    • स्टडी गाइड की मदद लेकर, प्रॉडक्ट के बदलावों के बारे में होने वाली 2024 की परीक्षा पास करें. यह गाइड आपको परीक्षा से पहले उपलब्ध कराई जाएगी
    • ऐक्टिव लेवल 1 और लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट लें. इसे हर 3 साल पर रिन्यू कराएं

    आपके पास ट्रेनिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों को एक ही फ़ॉर्म में शामिल करने और अपनी सुविधा के हिसाब से, उसे नियमित अंतराल पर सबमिट करने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, इस फ़ॉर्म को हफ़्ते, महीने या तीन महीने जैसे अंतराल पर सबमिट किया जा सकता है.

सहायता पाएं

अगर आपको सर्टिफ़ाइड ट्रेनर प्रोग्राम को लेकर किसी भी तरह की सहायता की ज़रूरत है, तो हमसे संपर्क करने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.