सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

जहां पढ़ाना और सीखना एक साथ होता है

Google Classroom पर आपको, पढ़ाने और सीखने की हर सुविधा मिलेगी. हमारे टूल, इस्तेमाल में आसान और सुरक्षित हैं. इनकी मदद से शिक्षक, पढ़ाने की प्रोसेस को मैनेज कर सकते हैं, उसका आकलन कर सकते हैं, और उसे बेहतर बना सकते हैं.

एक ही जगह पर हैं

अपने सभी शिक्षण टूल को एक साथ लाएं और एक ही जगह से कई कक्षाओं को मैनेज करें.

इस्तेमाल करने में आसान

आपके स्कूल समुदाय का कोई भी व्यक्ति, मिनटों में Classroom के साथ जुड़ सकता है और उसका इस्तेमाल शुरू कर सकता है.

साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया

पूरी कक्षा के साथ एक ही दस्तावेज़ पर एक साथ काम करें या Google Meet से आमने-सामने जुड़ें.

कहीं से भी ऐक्सेस करें

कहीं से भी, किसी भी डिवाइस पर पढ़ाने और सीखने की सुविधाओं को और बेहतर करें. साथ ही, अपनी कक्षा को ज़्यादा लचीला और आसानी से सीखने वाला बनाएं.

एक स्कूल के प्रांगण में तीन छात्र एक Chromebook के आसपास इकट्ठा होते हैं।
इस्तेमाल करने में आसान

समय बचाएं और रोज़ाना के कामों को आसान बनाएं

सभी वर्शन

  • बस कुछ ही क्लिक में, कक्षा से असाइनमेंट और असाइनमेंट से छात्र/छात्राओं पर स्विच करें

  • अपनी ग्रेडबुक में छात्र/छात्रा की प्रोग्रेस ट्रैक करें. साथ ही, छात्र-छात्राओं की जानकारी का रिकॉर्ड रखने वाले सिस्टम (SIS) में, स्कोर एक्सपोर्ट करें

  • ग्रेड को एक जैसा और पारदर्शी बनाए रखने के लिए, छात्र-छात्रा के काम के साथ-साथ रूब्रिक दिखाएं

  • पसंद के मुताबिक बनाई गई टिप्पणी बैंक में, अक्सर इस्तेमाल होने वाले वाक्यांश सेव करें

  • कई कक्षाओं के लिए आसानी से टास्क, असाइनमेंट, क्विज़ वगैरह बनाएं और उन्हें शेड्यूल करें

पैसे देकर लिए गए वर्शन

  • Classroom ऐड-ऑन से, शिक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले अपनी पसंद के टूल जोड़ें. यह सुविधा Teaching and Learning Upgrade और Education Plus के साथ उपलब्ध है

तीन इंसानों की प्रोफ़ाइल वाला चॉकबोर्ड तीन अलग-अलग ब्राउज़र विंडो से जुड़ता है, जो इन ऐप्लिकेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं: Google Docs, Google Sheets, और Google Slides. हर एक विंडो के नीचे, मिलकर काम करने वालों को दिखाने के लिए, कार्टून की तस्वीरों वाले गोले बने हुए हैं.
पीले रंग के गोले के बीच में छोटा पीले रंग का गोला, जिसमें विस्मयादिबोधक चिह्न (!) बना है. छोटा गोला, दोनों साइड पर मौजूद दो नीले आयातों से जुड़ता है. इन आयातों में, टेक्स्ट दिखाने के लिए गोली के आकार बने हुए हैं, जिनके कुछ हिस्से हाइलाइट किए गए हैं. बाईं ओर बने आयात के नीचे की तरफ़ और दाईं ओर बने आयात के ऊपर की तरफ़, दो गोले बने हुए हैं. इनमें, बातचीत को दिखाने के लिए, कार्टून की तस्वीरों वाले लोग और गोली के आकार का टेक्स्ट है.
बेहतर बनाएं

छात्र/छात्रा के सीखने के अनुभवों को बेहतर बनाएं

सभी वर्शन

  • छात्र/छात्राओं को सुलभता सेटिंग इस्तेमाल करना सिखाएं, ताकि वे उस तरीके से सीख सकें जो उनके लिए सबसे अच्छा है. यह सुविधा कई भाषाओं में उपलब्ध है

  • छात्र/छात्रा के काम की सूची और शिक्षक की समीक्षा के पेजों की मदद से सभी के काम पर नज़र रखें. इसके अलावा, काम पूरा होने की तारीखों से भी नज़र रखें, जो कि क्लासवर्क बनने के साथ ही छात्र/छात्रा के कैलेंडर में अपने-आप दिखने लगती हैं.

  • पाठ्यक्रम के दस्तावेज़ अपने-आप ही टेंप्लेट के तौर पर अपलोड होते हैं, ताकि जब असाइनमेंट बनें, तो हर छात्र/छात्रा को अपनी खुद की कॉपी मिल जाए

  • सुझाव के तौर पर दिए गए उद्धरणों को, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट की मदद से अरबों वेब पेजों और 4 करोड़ से ज़्यादा किताबों से मिलान करने की सुविधा के साथ, छात्र/छात्राओं को अपने खुद के काम को जांचना सिखाएं

  • इमेज कैप्चर करने की बेहतर सुविधा से छात्र/छात्राओं को अपने पेपर होमवर्क की तस्वीरें, तेज़ और आसान तरीके से खींचने और सबमिट करने दें

पैसे देकर लिए गए वर्शन

  • आपके डोमेन में स्टोर किए गए पिछले छात्र/छात्राओं के काम से, छात्र/छात्राओं के मौजूदा काम का मिलान करें, ताकि किसी भी तरह की साहित्यिक चोरी का पता लगाया जा सके. यह सुविधा Teaching and Learning Upgrade और Education Plus के साथ उपलब्ध है.

मैनेज करें

किसको दिखे, अहम जानकारी, और कंट्रोल जैसे टूल की मदद से आसानी से इस्तेमाल करें

सभी वर्शन

  • इवेंट की गहराई से जांच करने और परफ़ॉर्मेंस को देखने या सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए, सीधे Admin console से Classroom ऑडिट लॉग को ऐक्सेस करें

  • समस्याओं की जांच करने के लिए रिपोर्ट का इस्तेमाल करें — जैसे किसी छात्र/छात्रा या कक्षा की जानकारी किसने मिटाई — साथ ही, तेज़ी और आसानी से क्लास वापस शुरू करें

  • छोटे-बड़े, सभी आकार के शैक्षिक समुदायों के साथ काम करें

पैसे देकर लिए गए वर्शन

  • Classroom की नामावलियों को छात्र-छात्राओं की जानकारी का रिकॉर्ड रखने वाले सिस्टम (SIS) से सिंक करें. इससे आप बड़े पैमाने पर कक्षाएं बना सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं. यह सुविधा Education Plus के साथ उपलब्ध है

  • यह सुविधा जल्द उपलब्ध होने वाली है Classroom ऐड-ऑन से, शिक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले तीसरे पक्ष के टूल, कई शिक्षकों के लिए एक साथ इंस्टॉल करें. यह सुविधा Teaching and Learning Upgrade और Education Plus के साथ उपलब्ध है

  • ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने, यूज़र ऐक्टिविटी, और अन्य कई कामों का विश्लेषण करने के लिए, Classroom लॉग को BigQuery में एक्सपोर्ट करें. यह सुविधा Google Workspace for Education Standard और Education Plus के साथ उपलब्ध है

  • Classroom अपग्रेड की ढेर सारी सुविधाओं में से, अपने संस्थान की ज़रूरतों के हिसाब से अतिरिक्त सुविधाएं चुनें

एक लैपटॉप खुला है. स्क्रीन पर गियर आइकॉन वाली एक विंडो है. लैपटॉप के सबसे ऊपर के हिस्से में ढेर सारे दस्तावेज़ दिख रहे हैं. लैपटॉप हरे और पीले रंग के आयत से जुड़े हुए हैं. हर आयत में चार रंगीन गोले हैं जिनमें कार्टून की तस्वीरों वाले लोग हैं.
नीली शील्ड के अंदर एक ताला. शील्ड के बाईं ओर दस गोले हैं, जिनके अंदर कार्टून की तस्वीरों वाले लोग हैं. इनके साथ ही, Google Docs, Slides, और Sheets के आइकॉन भी हैं. शील्ड के दाईं ओर, बिना किसी क्रम में लगे ढेर सारे अक्षर और संख्याएं हैं, जो डेटा एन्क्रिप्शन को दिखाती हैं.
सुरक्षित

सुरक्षित और नियमों से जुड़े रहें

  • हर तरह की सुरक्षा के साथ दुनिया भर में फैले हुए हमारे कई लेयर वाले नेटवर्क के साथ काम करें. यह मांग के मुताबिक और 99.9% गारंटी के साथ हमेशा समय पर काम करता है

  • सुरक्षा और गोपनीयता के लिए, दुनिया के सबसे कड़े मानकों को पूरा करता है — साथ ही, इसे नियमित तौर पर तीसरे पक्ष के संगठनों से ऑडिट कराया जाता है

  • Classroom में किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं. साथ ही, टारगेटिंग के लिए, छात्र/छात्राओं की निजी जानकारी से विज्ञापन प्रोफ़ाइल भी नहीं बनाएं जाएंगे

  • पक्का करें कि सिर्फ़ यूनीक साइन इन क्रेडेंशियल वाले खाता मालिक ही Google for Education डोमेन को ऐक्सेस करें. साथ ही, कक्षा की सभी गतिविधियों को कक्षा के सदस्यों तक सीमित करें

“मैंने शिक्षा से जुड़ी जो भी टेक्नोलॉजी अब तक इस्तेमाल की हैं, उन सब में से Google Classroom सबसे शानदार है. जब से मैंने इसे अपने स्कूल में इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से पढ़ाने और सीखने का बेहतरीन अनुभव मिला है.”

Ross Morrison McGill, @TeacherToolkit
तीन लोग एक टेबल पर बैठे हुए हैं. टेबल के ऊपर स्कूल का सामान और कंप्यूटर रखा है. बीच में बैठे व्यक्ति का हाथ कीबोर्ड पर है. स्क्रीन पर एक स्कूल प्रोजेक्ट दिख रहा है, जिसका शीर्षक बायोलॉजी है.

Classroom को Google Workspace for Education के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल करें और अलग-अलग वर्शन के बारे में जानें

Google Workspace for Education में Classroom शामिल है और इसके हर वर्शन के साथ बखूबी काम करता है.

Apps में मौजूद ऐप्लिकेशन आइकॉन की ग्रिड जो #Classroom के साथ काम करती है.

Classroom के साथ अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें

शिक्षकों की अनुमति वाले हज़ारों ऐप्लिकेशन, Classroom के साथ इंटिग्रेट करके क्रिएटिविटी को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, इन ऐप्लिकेशन से सीखने के लिए अनगिनत अवसर मिलते हैं.

ब्राउज़र विंडो पर, लुढ़कते हुए मैग्नीफ़ाइंग ग्लास (चीज़ें बड़ी करके देखने का ग्लास) की इमेज. इन आइकॉन के चारों ओर हरे रंग की विंडो है जिसमें व्यक्ति आइकॉन और नीले रंग का बातचीत का बुलबुला बना है.

Classroom के साथ ओरिजनैलिटी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें

Classroom से ओरिजनैलिटी रिपोर्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इस सुविधा से शिक्षक, तेज़ी से काम की प्रामाणिकता की पुष्टि कर सकते हैं, छात्र/छात्राओं को उनका सबसे अच्छा काम दिखा सकते हैं, और निजता को खतरे में डाले बिना छात्र-छात्रा के काम की तुलना कर सकते हैं.

संसाधन

शिक्षा से जुड़ी अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए, संसाधनों को एक्सप्लोर करें

शिक्षा से जुड़ी अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए, संसाधनों को एक्सप्लोर करें

अगर आप स्कूल में Classroom का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि Google Workspace for Education से साइन अप करें. Google Workspace for Education में Classroom पहले से ही शामिल है. यह Google Workspace के सहयोगी टूल के साथ बखूबी काम करता है.

Classroom का इस्तेमाल करना शुरू करें

Google Workspace for Education पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं? Classroom में साइन इन करें, ताकि आप आज ही अपनी कक्षाओं को मैनेज करना शुरू कर सकें.

स्मार्टफ़ोन पकड़े हुए एक हाथ की क्लोज़-अप इमेज, जिसमें स्क्रीन पर Google Classroom दिख रहा है.

मोबाइल ऐप्लिकेशन से Classroom को कभी भी, कहीं भी मैनेज करें