सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google for Education से जुड़े सर्टिफ़िकेट पाकर, कक्षा और अपने करियर में एक अलग पहचान बनाएं

एजुकेटर लेवल 1
एजुकेटर लेवल 1

एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाएं

यह तीन साल के लिए मान्य है credit_card$10 schedule180 मिनट

एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाएं और दिखाएं कि आप कक्षा में Google टूल का इस्तेमाल करने में विशेषज्ञ हैं. सर्टिफ़िकेट मिलने के बाद, आपको एक बैज भी मिलता है. अपने रेज़्यूमे, पोर्टफ़ोलियो, वेबसाइट वगैरह में इसका इस्तेमाल करके, आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

एजुकेटर लेवल 2
एजुकेटर लेवल 2

एजुकेटर लेवल 2 के सर्टिफ़िकेट के साथ लें अपना अगला कदम

यह तीन साल के लिए मान्य है credit_card$25 schedule180 मिनट

एजुकेटर लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट पाकर, शिक्षा में टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल से जुड़े अपने विशेष कौशल को दिखाएं. सर्टिफ़िकेट मिलने के बाद, आपको एक बैज भी मिलता है. अपने रेज़्यूमे, पोर्टफ़ोलियो, वेबसाइट वगैरह में इसका इस्तेमाल करके, आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

सर्टिफ़ाइड ट्रेनर और इनोवेटर प्रोग्राम
एजुकेटर प्रोग्राम

क्या आप शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं? सर्टिफ़ाइड ट्रेनर या इनोवेटर बनें.

उपलब्ध प्रोग्राम के बारे में जानें

"इसका नतीजा मुझे अपनी कक्षा में दिखता है. मैं अब छात्र-छात्राओं को कक्षा में रोज़ एक ही किताब से एक ही लेक्चर नहीं देता. हर बार जब मैं एक नया लेसन पढ़ाता हूं, तो हमें कुछ नया सीखने को मिलता है."

Donnie Piercey, शिक्षक और टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन के विशेषज्ञ, Eminence Independent Schools

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें

अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखें
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
  • सर्टिफ़िकेट पाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

    हर सर्टिफ़िकेट के लिए आपको लर्निंग से जुड़ा कॉन्टेंट बनाना होगा, परीक्षा में पास होना होगा, और अपने अनुभव और जानकारी को शेयर करना होगा. फ़िलहाल, हर प्रोग्राम से जुड़ा कॉन्टेंट और परीक्षाएं अलग-अलग वेबसाइटों पर और अलग-अलग देश-शहरों के लिए उपलब्ध हैं. कृपया नीचे दी गई सूची का इस्तेमाल करके, अपने चुने हुए सर्टिफ़िकेट से जुड़ी सही जगह पर जाएं:

    Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1

    Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2

  • परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) की शर्तों को स्वीकार करना ज़रूरी क्यों है?

    Google के सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि परीक्षा देने वाला व्यक्ति इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) की शर्तों को स्वीकार करे. हमारा सुझाव है कि परीक्षा देने से पहले, आप परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) को पढ़ें.

  • अगर मैं परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) का उल्लंघन करूं, तो क्या होगा?

    अगर Google को यह पता चलता है कि आपने परीक्षा की जानकारी दूसरों को न बताने का समझौता (एनडीए) तोड़ा है, तो आपको सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जाएगा. साथ ही, Google for Education की ओर से आयोजित सभी तरह की परीक्षाओं में हिस्सा लेने पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी. इसके अलावा, Google आपके साथ कारोबार से जुड़े अपने संबंधों को खत्म कर सकता है.

  • मुझे अपनी परीक्षा का नतीजा कब मिलेगा?

    सही ग्रेड देने और सुरक्षा के लिए, सभी परीक्षाओं की समीक्षा की जाती है. परीक्षा देने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों में इसका नतीजा मिल जाता है. परीक्षा देने वाले ज़्यादातर लोगों को परीक्षा का नतीजा तीन दिन में मिल जाता है.

    परीक्षा का नतीजा, gfe-certifications@google.com से भेजा जाता है. कृपया इस पते से आए ईमेल को अपने सभी फ़ोल्डर में देखें. अगर हो सके, तो इस पते से सीधे ईमेल पाने के लिए इसे अनुमति दें. अगर आपको परीक्षा का नतीजा सात दिनों में नहीं मिलता है, तो कृपया https://support.google.com/a/contact/certification हमारी सर्टिफ़िकेशन सहायता टीम से संपर्क करें.

  • मुझे फिर से सर्टिफ़िकेट क्यों लेना होगा?

    Google for Education के प्रॉडक्ट में अक्सर बदलाव होते रहते हैं. आप अब भी पहले जैसे कुशल हैं यह पक्का करने के लिए, आपको सर्टिफ़िकेट परीक्षा दोबारा पास करना होगा.

    खुद को सर्टिफ़ाइट दिखाने और बैज का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको सर्टिफ़िकेट को रिन्यू करते रहना होगा. अगर आपको फिर से सर्टिफ़िकेट नहीं मिलता, तो आप बैज, Google के नाम या ब्रैंडिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसे नीति का उल्लंघन माना जाएगा.

  • मैं अपने बैज या सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल कैसे कर सकता/सकती हूं?

    बैज और सर्टिफ़िकेट सिर्फ़ निजी इस्तेमाल के लिए हैं. इनका इस्तेमाल सिर्फ़ वही व्यक्ति कर सकता है जिसने परीक्षा पास की है. इनका इस्तेमाल किसी स्कूल या कंपनी को सर्टिफ़ाइड बताने के लिए नहीं किया जा सकता. इसका मतलब है कि कोई स्कूल या कंपनी खुद को सर्टिफ़ाइड नहीं बता सकती. जिसने परीक्षा पास की है सिर्फ़ वही खुद को सर्टिफ़ाइड बता सकता है. Google के सर्टिफ़िकेशन लोगो का इस्तेमाल आप कैसे कर पाएंगे, यह फ़िलहाल किसी ब्रैंड सुविधाओं से जुड़े दिशा-निर्देशों के बजाय Google की नीतियों पर निर्भर करता है.

  • अगर मैं किसी नीति का उल्लंघन करूं, तो क्या होगा?

    अगर Google को यह पता चलता है कि आपने Google की किसी नीति का उल्लंघन किया है, तो आपको दिए गए Google for Education के सर्टिफ़िकेट रद्द कर दिए जाएंगे. साथ ही, आप पर Google for Education की ओर से आयोजित परीक्षाओं में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी जाएगी.

हमारी सहायता टीम से संपर्क करें

Google एजुकेटर लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट और परीक्षा से जुड़े सवालों के जवाब पाएं.

परीक्षा से जुड़ी निजता नीति और अन्य नीतियां देखें

परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) को पढ़ें