क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब हैं.
-
मैं एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 की परीक्षा के लिए कैसे रजिस्टर करूं?
परीक्षा का शुल्क देने के लिए, आप क्रेडिट कार्ड या वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इस दस्तावेज़ में बताया गया तरीका अपनाएं.
ध्यान दें: अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं और Kryterion पर आपका पहले से एक खाता है, तो भी सबसे पहले Teacher Center साइट पर जाएं.
-
मैं परीक्षा की तैयारी कैसे करूं?
एजुकेटर लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा की तैयारी के तरीके अलग-अलग हैं. इनमें बुनियादी ट्रेनिंग और बेहतर ट्रेनिंग भी शामिल हैं. इन ट्रेनिंग में, सर्टिफ़िकेट की परीक्षाओं की तैयारी के लिए ज़रूरी कॉन्टेंट की जानकारी दी जाती है. अगर आप कुछ सवालों के जवाब देकर यह देखना चाहते हैं कि परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं, तो इन काेर्स में शामिल 'लेसन चेक' पूरे करें.
-
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, आपको इनके लिए होने वाली परीक्षाएं पास करनी होंगी. इन परीक्षाओं में यह देखा जाता है कि आप कक्षा में Google for Education के टूल कितनी अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
परीक्षा का शुल्क देने के लिए, आप क्रेडिट कार्ड या वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इस दस्तावेज़ में बताया गया तरीका अपनाएं.
-
एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 के बैज को कैसे शेयर किया जा सकता है?
जिन लोगों को यह सर्टिफ़िकेट मिल चुका है वे सार्वजनिक तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए, वे अपने बैज और सर्टिफ़िकेट को रेज़्यूमे, पोर्टफ़ोलियो, वेबसाइट वगैरह में जोड़ सकते हैं. अपनी प्रोफ़ाइल के 'स्टेटस' सेक्शन में, आपने जिस लेवल की परीक्षा पास की है वह डालें, जैसे कि Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 या Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2. ये सर्टिफ़िकेट, 36 महीनों के लिए मान्य होते हैं.
-
परीक्षाओं को कैसे डेवलप किया गया?
Google Workspace की सर्टिफ़िकेट परीक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य प्रक्रिया का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है, ताकि इसकी प्रासंगिकता, विश्वसनीयता, और मान्यता बनी रहे. इस परीक्षा के चरणों में ये शामिल हैं:
डोमेन के मकसद की परिभाषा - परीक्षा का मकसद, इस विषय के विशेषज्ञों (एसएमई) से मिले इस काम के लिए दिए गए सुझाव, शिकायत या राय के आधार पर बनाया गया है. इन विशेषज्ञों को Google के अंदर और बाहर दोनों जगहों से चुना गया था.
ब्लूप्रिंट - हर मकसद को उसकी ज़रूरत के आधार पर अलग-अलग देखा जाता है.
आइटम डेवलप करना - विशेषज्ञ, परीक्षा के उद्देश्य के हिसाब से परीक्षा के लिए कॉन्टेंट और उसका ब्लूप्रिंट बनाते हैं.
तकनीकी समीक्षा - हर परीक्षा के कॉन्टेंट की समीक्षा की जाती है, ताकि तकनीकी तौर पर कोई गलती न रह जाए. समीक्षा करने वालों में Google के कर्मचारी या हमारे साथ काम करने वाले संगठन के कर्मचारी हो सकते हैं.
बीटा टेस्टिंग - जब परीक्षा से जुड़ा कॉन्टेंट, छात्र-छात्राओं के लिए प्रकाशित किया जाता है, तो ऐसी ही स्थिति होती है जैसे कि फ़ाइनल परीक्षा के समय होती है. इससे सभी कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा भी हो जाती है.
कॉन्टेट को चुनना और कट ऑफ की सेटिंग - बीटा टेस्टिंग के दौरान जुटाए गए डेटा के आधार पर, यह तय किया जाता है कि किस कॉन्टेंट को लाइव परीक्षा में भेजा जाएगा और किसे नहीं. एक बार कॉन्टेंट फ़ाइनल हो जाने के बाद, विषय के विशेषज्ञों की टीम परीक्षा के लिए पासिंग स्कोर सेट करती है.
लाइव - टेस्ट कराने वाला प्रोवाइडर पूरे दुनिया में परीक्षा शुरू करता है. यह परीक्षा, हर उस जगह दी जा सकती है जहां इंटरनेट का कनेक्शन हो और ऐसा माहौल हो जहां परीक्षा देने वाले का ध्यान न भटके.
-
क्या इस परीक्षा को देने के लिए किसी खास ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है या परीक्षा देने से जुड़ी कोई अन्य ज़रूरत है?
हां, अगर आप सर्टिफ़ि़केट के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको Chrome के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपको परीक्षा शुरू करने में समस्या आ रही है, तो कृपया अपने ब्राउज़र को अपडेट करें. आपको परीक्षा के दौरान वेबकैम का इस्तेमाल भी करना होगा, ताकि आपकी गतिविधि पर नज़र रखी जा सके. परीक्षा से पहले यह देख लें कि आपका वेबकैम काम कर रहा हो.
-
एजुकेटर की परीक्षा में मुझे किस तरह के वेबकैम की ज़रूरत होगी?
सर्टिफ़ाइड एजुकेटर की परीक्षाएं देने के लिए, आपको किसी खास वेबकैम की ज़रूरत नहीं है. आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के वेबकैम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा के दौरान किसी ऐसी जगह पर बैठें जहां रोशनी की अच्छी व्यवस्था हो. आपको किसी खास तरह के वेबकैम की ज़रूरत नहीं है.
परीक्षा शुरू करने से पहले, आपको वेबकैम से अपने सरकारी आईडी की और अपनी फ़ोटो क्लिक करनी होगी. परीक्षा के दौरान एक ऑटोमेटेड प्रॉक्टोरिंग सिस्टम, वेबकैम से आपकी गतिविधियों पर नज़र रखेगा, ताकि आपकी प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सके. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि परीक्षा के दौरान गोपनीयता का ध्यान रखा गया है.
-
क्या मैं एक साथ कई सर्टिफ़ाइड एजुकेटर परीक्षा या वाउचर खरीद सकता/सकती हूं?
संगठन इस लिंक पर जाकर, सीधे Kryterion से वाउचर खरीद सकते हैं. हर वाउचर की कीमत, परीक्षा के शुल्क के बराबर है.
- Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा के लिए 10 डॉलर
- Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2 की परीक्षा के लिए 25 डॉलर
- ट्रेनर के कौशल का आकलन करने वाली परीक्षा के लिए 15 डॉलर
देने होंगे
-
मुझे अपनी परीक्षा का नतीजा कब मिलेगा?
सही ग्रेड देने और सुरक्षा के लिए, सभी परीक्षाओं के सबमिट किए गए जवाबों की समीक्षा की जाती है. परीक्षा देने के बाद, आपको उसके नतीजे तीन कामकाजी दिनों में मिल जाएंगे.
ये नतीजे, gfe-certifications@google.com से भेजे जाते हैं. इसलिए, कृपया इस पते से आए ईमेल ढूंढने के लिए, अपने सभी ईमेल फ़ोल्डर देखें. अगर हो सके, तो इस पते से सीधे तौर पर ईमेल पाने की अनुमति दें. अगर आपको तीन कामकाजी दिनों में नतीजे न मिलें, तो कृपया https://support.google.com/a/contact/certification पर जाकर, हमारी सर्टिफ़िकेशन सपोर्ट टीम से संपर्क करें.
-
मुझे अपने सर्टिफ़िकेट की कॉपी और बैज कैसे मिलेगा?
आपके डिजिटल सर्टिफ़िकेट और बैज का लिंक, आपको उसी ईमेल पते पर भेजा जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आपने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. सर्टिफ़िकेट की कॉपी न मिलने पर, अपना स्पैम फ़ोल्डर देखें या कॉपी पाने के लिए, सर्टिफ़िकेट की परीक्षाएं कराने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर जाएं.
अपना बैज डाउनलोड करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
-
मैं दोबारा परीक्षा कब दे सकता/सकती हूं?
परीक्षा में पास नहीं होने पर, तीन दिनों के बाद फिर से परीक्षा दी जा सकती है. अगर आपने दूसरी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो तीसरी बार परीक्षा देने से पहले आपको सात दिनों तक इंतज़ार करना होगा. अगर आपने तीसरी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो चौथी बार परीक्षा देने से पहले आपको 14 दिनों तक इंतज़ार करना होगा. अगर आपने चौथी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो आपको 30 दिनों तक इंतज़ार करना होगा, ताकि आपका खाता रीसेट हो जाए और आप फिर से परीक्षा दे सकें. हर बार परीक्षा देने के लिए, आपको पैसे चुकाने होंगे.
-
एजुकेटर लेवल 1 और लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट दोबारा जारी करने की क्या नीति है?
आपको हर 36 महीने में, सर्टिफ़िकेट की परीक्षाओं में फिर से पास होना होगा. सर्टिफ़िकेट की मान्यता खत्म होने से दो महीने पहले, आपको ईमेल से इसकी सूचना मिल जाएगी, ताकि आप फिर से सर्टिफ़िकेट ले सकें.
-
एजुकेटर लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा देने वाले लोगों को किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं?
Chrome ब्राउज़र में ऐसे कई टूल हैं जिन्हें परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है. आप यहां क्लिक करके, इसके बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. परीक्षा में उन लोगों को ज़्यादा समय दिया जाएगा जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी किसी खास वजह से परीक्षा देने में समस्या हो रही हो.
-
क्या मैं किसी अन्य भाषा में Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर के सर्टिफ़िकेट का अनुरोध कर सकता/सकती हूं?
नहीं, प्रक्रिया की सीमा की वजह से, सर्टिफ़िकेट सिर्फ़ उसी भाषा में जारी किया जा सकता है जिसमें परीक्षा ली गई है.
-
किस परीक्षा के लिए कितना शुल्क है?
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा के लिए 10 डॉलर, लेवल 2 के लिए 25 डॉलर, और ट्रेनर के कौशल का आकलन करने वाली परीक्षा के लिए 15 डॉलर का शुल्क है.
-
मुझे अपने सर्टिफ़िकेट की कॉपी कैसे मिलेगी?
आपका सर्टिफ़िकेट और बैज, आपको उसी ईमेल पते पर भेजा जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आपने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. अगर आपको इनकी कॉपी नहीं मिली है, तो कृपया अपना स्पैम फ़ोल्डर देखें.
-
आवेदन की समीक्षा में कितने दिन लगते हैं?
हर महीने आवेदनों की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है. यह साइकल, हर महीने के आखिरी बुधवार को बंद होता है. आवेदन सबमिट करने के 4 से 6 हफ़्तों के अंदर, आपको आवेदन की स्थिति के बारे में सूचना भेज दी जाती है. हमारी बात समझने के लिए आपका धन्यवाद!
-
मुझे Google for Education सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बने रहने के लिए क्या करना होगा?
इस समय, आपके ट्रेनर स्टेटस को बनाए रखने के लिए, ट्रेनर के सर्टिफ़िकेट को रिन्यू कराने की प्रोसेस (12 ट्रेनिंग कराना और प्रॉडक्ट में हुए बदलावों के बारे में होने वाली परीक्षा पास करना) की कोई ज़रूरत नहीं है.
वैसे तो सेशन के बारे में जानकारी देना ज़रूरी नहीं है, लेकिन हमारी सलाह है कि आप ट्रेनिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड, गतिविधि लॉग में रखें.ध्यान दें, हर ट्रेनिंग के लिए आपको अलग से फ़ॉर्म सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, हमने ट्रेनिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों को एक ही फ़ॉर्म में सबमिट करने का विकल्प दिया है. साथ ही, आपके तय किए गए समय के अंतराल पर, इस फ़ॉर्म को सबमिट करने की सुविधा भी दी है. जैसे: फ़ॉर्म को हफ़्ते, महीने या तीन महीने में सबमिट करने का विकल्प चुना जा सकता है.
-
क्या मुझे सर्टिफ़ाइड ट्रेनर प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग कोर्स पूरे करने होंगे?
नहीं, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग कोर्स करने ज़रूरी नहीं हैं. हालांकि, ये ट्रेनिंग कोर्स और इनमें प्रैक्टिस के लिए दिए गए सवाल, स्किल को सीखने और परीक्षाओं की तैयारी करने में आपकी मदद करते हैं. अगर कुछ सवालों के जवाब देकर आपको यह देखना है कि आप परीक्षा के लिए तैयार हैं या नहीं, तो इन काेर्स में शामिल 'लेसन चेक' पूरे करें.
सर्टिफ़ाइड ट्रेनर प्रोग्राम के आवेदन के लिए, आपको लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षाएं पास करनी होंगी.
-
अगर टेस्ट के लिए बनाए प्लैटफ़ॉर्म पर लॉग इन करने में समस्या आ रही है, तो मैं किससे संपर्क कर सकता/सकती हूं?
कृपया इस फ़ॉर्म को भरें.
-
अगर मैं परीक्षा में एक बार फ़ेल हो जाता/जाती हूं, तो मैं दूसरी बार परीक्षा कब दे सकता/सकती हूं?
परीक्षा में पास नहीं होने पर, तीन दिनों के बाद फिर से परीक्षा दी जा सकती है. अगर आपने दूसरी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो तीसरी बार परीक्षा देने से पहले आपको सात दिनों तक इंतज़ार करना होगा. अगर आपने तीसरी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो चौथी बार परीक्षा देने से पहले आपको 14 दिनों तक इंतज़ार करना होगा. अगर आपने चौथी बार में भी परीक्षा पास नहीं की, तो आपको 30 दिनों तक इंतज़ार करना होगा, ताकि आपका खाता रीसेट हो जाए और आप फिर से परीक्षा दे सकें. हर बार परीक्षा देने के लिए, आपको पैसे चुकाने होंगे.
-
मुझे अपने आवेदन से जुड़ी ईमेल सूचनाएं या पुष्टि करने वाला मैसेज नहीं मिल रहा.
grants@eresources.com को अपने Trusted Contacts की सूची में शामिल करें. परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं, आपको इसी ईमेल पते से भेजी जाएंगी. अगर इसके बाद भी आपको सूचनाएं नहीं मिल रही हैं, तो आप gfe-trainer-program@google.com पर संपर्क कर सकते हैं.
-
क्या इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, मेरे पास मान्य सर्टिफ़िकेट होना ज़रूरी है?
हां, आपको GCE (जीसीई) लेवल 1 और 2 के मान्य सर्टिफ़िकेट और ट्रेनर के कौशल के आकलन के नतीजे के साथ आवेदन करना होगा. हम Trainer Essentials के किसी भी मान्य सर्टिफ़िकेट को स्वीकार कर लेंगे. हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि GCE लेवल 1, लेवल 2, और ट्रेनर के कौशल के आकलन के बाद मिले सर्टिफ़िकेट सिर्फ़ 36 महीने के लिए मान्य होते हैं.
-
अगर समीक्षा की तय की सीमा के अंदर मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता, तो क्या होगा?
आप अगले समीक्षा चक्र के दौरान आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए, इंतज़ार करने का कोई समय तय नहीं है. इन वजहों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते:
- आवेदन करने वाला व्यक्ति ने जो दस्तावेज़ और वीडियो शेयर किया है उसे देखा नहीं जा सकता. कृपया यह पक्का करें कि आपने जो कॉन्टेट दिया है वो सार्वजनिक तौर पर वेब पर मौजूद हो.
- आवेदन करने वाले के पास, पहले से ट्रेनिंग का ज़रूरी अनुभव न हो. हम ऐसे आवेदकों को खोज रहे हैं जिनके पास पहले से Google की ट्रेनिंग अनुभव हो.
-
अगर इस प्रोग्राम के लिए मेरा आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो मैं खुद को क्या बुला सकता/सकती हूं?
आपको हमेशा सही ब्रैंडिंग का इस्तेमाल करना चाहिए: Google for Education सर्टिफ़ाइड ट्रेनर.
-
मेरे पास Trainer Essentials का सर्टिफ़िकेट है, क्या इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय इसका कोई फ़ायदा मिलेगा?
इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय, आप ट्रेनरों के कौशल का आकलन करने वाले सर्टिफ़िकेट की जगह Trainer Essentials सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल तब तक के लिए ही किया जा सकता है, जब तक यह मान्य है.
-
Google Certified Trainer प्रोग्राम के तहत दोबारा सर्टिफ़िकेट जारी करने की क्या नीति है?
ऊपर दी गई जानकारी लेने के एक साल बाद, साल में एक ही बार दोबारा सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा. अगर ट्रेनर अपनी गतिविधि को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें कुछ समय के लिए 'निष्क्रिय' समझा जाएगा. सभी ट्रेनरों को दोबारा सर्टिफ़िकेट दिए जाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी, हर साल अक्टूबर के आस-पास दी जाएगी. हालांकि, किसी खास ज़रूरत के हिसाब से इसमें बदलाव किया जा सकता है.
-
क्या आपको कुछ और पूछना है?
gfe-trainer-program@google.com पर हमसे संपर्क करें
-
मैं इनोवेटर बनने के लिए आवेदन कैसे कर सकता/सकती हूं?
आवेदन की प्रक्रिया समय-समय पर शुरू होती है, इसकी सूचना इस पेज पर दी जाएगी. आवेदन फ़ॉर्म में ऐसे कई एलिमेंट होते हैं जिनके ज़रिए आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी, इनोवेशन, और लीडरशिप के कौशल के साथ-साथ अनुभव की जानकारी दे सकते हैं.
-
इनोवेशन प्रोजेक्ट क्या है और क्या यह ज़रूरी है?
सभी सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े क्रिएटिव प्रोजेक्ट मैनेज करने, उन्हें लागू करने, और उनका रिकॉर्ड रखने के लिए, Google और अन्य इनोवेटर के साथ मिलकर काम करेंगे. हम सभी इनोवेटर को सलाह देते हैं कि वे प्रोजेक्ट पर अन्य इनोवेटर के साथ मिलकर काम करें. साथ ही, ऐसे प्रोजेक्ट चुनें जिनसे अन्य एजुकेटर और छात्र-छात्राओं को भी कुछ सीखने को मिले.
-
एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर बनने के लिए आवेदन करने से पहले, मुझे किन परीक्षाओं में पास होना होगा?
एक सर्टिफ़ाइड इनोवटर बनने के लिए आवेदन करने से पहले, आपको Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2 की परीक्षा पास करनी होगी.
-
Google for Education Innovation Academies इवेंट की तारीख और जगह क्या है?
हम फ़िलहाल Innovator प्रोग्राम के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस प्रोग्राम से जुड़ी सूचनाएं आगे से, इस पेज पर पोस्ट की जाएंगी.
-
मैं एक साल बाद भी, एक सक्रिय इनोवेटर कैसे बना रह सकता/सकती हूं?
Google for Education के सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, तीन तरह में से किसी एक तरह से सक्रिय रहते हैं:
(1) अपने चुने हुए ऐसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर काम करते रहते हैं जो लोगों को लिए मायने रखता है.
(2) शिक्षा के तरीके में बदलाव लाने के लिए, Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बारे में बताते रहते हैं.
(3) अपने स्कूल या स्कूल के सिस्टम में कुछ नया करने और बदलाव लाने के लिए, Google के प्रोग्राम कराते हैं.
-
आवेदन की समीक्षा कैसे की जाती है?
आपके आवेदन की समीक्षा, Google के सर्टिफ़ाइड इनोवेटर करते हैं. आवेदन कैसे करना है, इस बारे में सहायता के लिए जुड़ी सूचनाएं पाने के लिए, यहां साइन अप करें.
-
Innovation Academy इवेंट में शामिल होने के लिए शुल्क कितना है?
Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर प्रोग्राम, एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको पेशेवर तौर पर डेवलप होने का मौका देता है. इस प्रोग्राम के लिए, आपको कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता. इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी लोगों को अपने रहने और तीन दिन Google के ऑफ़िस में आने-जाने का खर्च खुद उठाना होगा. इस प्रोग्राम में, स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
-
अगर मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता, तो क्या मुझे इसके बारे में सुझाव या राय मिल सकती है?
#GoogleEI समुदाय, समस्याओं वाले वीडियो और ऐप्लिकेशन के छोटे सवालों को भेजकर सुझाव या राय पाने के लिए एक बेहतरीन प्लैटफ़ॉर्म है.
-
Google, समानता रखने वाले लोगों के ग्रुप में सदस्यों की संख्या कम क्यों रखता है?
एक इनोवटर ग्रुप में हम सदस्यों की संख्या सीमित रखते हैं, इसकी दो मुख्य वजहें हैं:
(1) इनोवेटर को अच्छा अनुभव दे सकें और
(2) समुदाय को बनाने में मदद कर सकें. जगह की कमी को भी ध्यान में रखा गया है.
-
“कोच” का क्या मतलब है और इसका सर्टिफ़िकेट किसे लेना चाहिए?
एक कोच वह एजुकेटर है जो ज़्यादातर समय शिक्षकों के साथ 1:1 काम करता है. कोच, कक्षा में आने वाली चुनौतियों को हल करने के लिए, नए-नए तरीके ढूंढ़ने में शिक्षकों की मदद करते हैं. किंडरगार्टन से 12वीं तक के कोच के लिए यह सर्टिफ़िकेट काम का है. ऐसे कोच जो बेहतर कोचिंग इंटरैक्शन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें व्यवस्थित और शोध पर आधारित रणनीतियों की तलाश है.
-
कोच प्रोग्राम, ट्रेनर और इनोवेटर प्रोग्राम से कैसे अलग है?
कोच, एजुकेटर के साथ 1:1 काम करने में हमारे पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल का इस्तेमाल करने में विशेषज्ञ होते हैं. यह मॉडल, स्कूलों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बेहतर तरीके से पढ़ाने में एजुकेटर की मदद करता है. ट्रेनर, अपने साथ के कई एजुकेटर को एक साथ प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट अनुभव देने में विशेषज्ञ होते हैं. इस दौरान ट्रेनर अक्सर Google के प्रॉडक्ट और टूल के बारे में बताते रहते हैं. इनोवेटर, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं जो इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए ऐसे नए-नए प्रोजेक्ट पर काम करते हैं जिनका असर हमारी स्कूल कम्यूनिटी पर पड़ता है.
-
सर्टिफ़िकेट पाने में कितना समय लगता है और इसमें कितने पैसे खर्च होते हैं?
सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम को इस तरह से बनाया गया है कि यह स्कूल के उसी साल में पूरा हो जाए. पाठ्यक्रम को इस तरह से बनाया गया है कि इसे पूरा होने में करीब 20 घंटे लगते हैं. कोचिंग पोर्टफ़ोलियो तैयार करने में शिक्षकों के साथ कई हफ़्तों तक 1:1 काम करने की ज़रूरत होगी. हमारा सुझाव है कि कोच एक ऐसे ऐप्लिकेशन पर काम करें जिसमें पाठ्यक्रम के साथ-साथ पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल को इस्तेमाल करने की उनकी विशेषज्ञता का पता चल सके. ऐप्लिकेशन रोलिंग आधार पर लिए जाते हैं. साथ ही, आवेदन करने के 4-6 हफ्तों में आपको आवेदन की स्थिति के बारे में सूचना दी जाती है. फ़ाइनल परीक्षा देने या सर्टिफ़िकेट के आवेदन के लिए, आपसे पैसे नहीं लिए जाते.
-
क्या सर्टिफ़िकेट पाने के लिए मुझे किसी सुझाए गए कोचिंग संगठन के साथ काम करना होगा?
नहीं, कोच को सर्टिफ़िकेट पाने के लिए किसी सुझाए गए कोचिंग पार्टनर के साथ काम करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, हमने देखा है कि जब वे सुझाए गए कोचिंग संगठन से सलाह लेते हैं, तो स्कूल में उनकी परफ़ॉर्मेंस ज़्यादा असर डालने वाली होती है. साथ ही, बतौर प्रोफ़ेशनल भी बेहतर कर पाते हैं.
-
मैं अपने सर्टिफ़िकेट को कैसे बरकरार रखूं?
एक सर्टिफ़ाइड कोच को अपने सर्टिफ़िकेट को बरकरार रखने के लिए, EDU Activity ऐप्लिकेशन पर स्कूल के हर साल में कम से कम 100 घंटे की 1:1 कोचिंग करने की जानकारी देनी होती है. [सर्टिफ़ाइड कोच को हर तीन साल में एजुकेटर लेवल 1 और 2 के सर्टिफ़िकेट को रिन्यू करने की ज़रूरत होगी.]
-
क्या यह प्रोग्राम पूरी दुनिया में उपलब्ध है?
सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम दुनिया भर के उन सभी शिक्षकों के लिए उपलब्ध है जो पहली कक्षा से बारहवीं तक (K-12) पढ़ाते हैं. फ़िलहाल, कोर्स का कॉन्टेंट डच, अंग्रेज़ी (यूके), अंग्रेज़ी (यूएस), पॉर्चुगीज़, स्पैनिश (लैटिन अमेरिका), स्पैनिश (स्पेन), और स्वीडिश में उपलब्ध है. हालांकि, इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सभी आवेदन अंग्रेज़ी में भेजने ज़रूरी हैं.