एक सर्टिफ़ाइड कोच के तौर पर, स्कूल में टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव लाएं
सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम, शिक्षा देने वाले कोच को एजुकेटर के साथ 1:1 काम करने और उनके स्कूल में टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल के बारे में सिखाता है. कोच को रिसर्च पर आधारित हमारी रणनीतियां और टूल ऐक्सेस करने का मौका मिलता है. इससे नए और पुराने एजुकेटर कक्षा में सिखाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश को बदल सकते हैं.
एक सर्टिफ़ाइड कोच बनें
नए और मौजूदा कोच, हमारे व्यवस्थित पाठ्यक्रम और रिसर्च के आधार पर तैयार किए गए कोचिंग मॉडल से नए तरीके सीख सकते हैं. इनसे कोच को स्कूल में साल भर मदद मिलती है.
आपके लिए बनाए गए हमारे खास पाठ्यक्रम की मदद से, अपने कोचिंग के कौशल को बढ़ाएं
ज़्यादा बेहतर और असरदार 1:1 कोचिंग देने के लिए, हमारे साल भर लंबे पाठ्यक्रम में दी गई नई रणनीतियों और टूल का इस्तेमाल करें. इस पाठ्यक्रम को ISTE Seal of Alignment भी दिया गया है.
रिसर्च पर आधारित हमारे पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल की मदद से, शिक्षकों को और बेहतर करने में मदद करें
हमारे पांच चरणों वाले मॉडल का इस्तेमाल, अपने कोचिंग के तरीके को व्यवस्थित बनाने के लिए करें. इससे, एजुकेटर को कक्षा में टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल में मदद मिलती है.
अपने जैसे लोगों के समुदाय और स्पेशल इवेंट से प्रेरणा लें
हमारी कोच कम्यूनिटी से जुड़ें और उन इवेंट में शामिल होने का न्योता पाएं जो खास तौर पर कोच के प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के लिए आयोजित किए जाते हैं.
सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम, एक ऐसे कोचिंग मॉडल के इर्द-गिर्द बनाया गया है जिसमें शिक्षकों और उनके कोच के बीच में गहरे और महत्वपूर्ण अनुभव का लेन-देन होता है. इसकी खास बात है कि यह हर व्यक्ति की ज़रूरतों के हिसाब से बना है और इसमें हर समय नई चुनौतियां होती हैं. इस प्रोग्राम का आकलन नहीं किया जाता है. इस वजह से, शिक्षक अपनी सीमाओं से बाहर निकलते हैं और नई चीज़ें सीखने में ध्यान लगा पाते हैं.
Rachel McVeagh, Google for Education का सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम
सर्टिफ़ाइड कोच बनने के लिए, यह तरीका अपनाएं
कोच के पाठ्यक्रम को पूरा करें
सर्टिफ़ाइड कोच कोर्स, एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम है, जो कोच बनने की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस कोर्स में, कोच को रिसर्च पर आधारित हमारे पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल के साथ-साथ कोचिंग की कई अन्य रणनीतियां भी सिखाई जाती हैं.
कोच के कौशल का आकलन पूरा करें
कोच के कौशल का आकलन पूरा करके, यह दिखाएं कि आपको पाठ्यक्रम की कितनी समझ है.
एजुकेटर लेवल 1 और 2 के सर्टिफ़िकेट पाएं
अपना कोचिंग पोर्टफ़ोलियो बनाएं और आवेदन सबमिट करें
एक छोटा वीडियो बनाएं और उसमें कोचिंग के तीन आर्टफ़ैक्ट के बारे में बताएं. साथ ही, एडमिनस्ट्रेटर लेटर ऑफ़ रेफ़रंस भी सबमिट करें जिसमें कोचिंग के पांच चरणों वाले मॉडल के सफल इस्तेमाल के बारे में बताया गया हो. इसके बाद, आवेदन करें!
इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (आईएसटीई) ने अनुमति दे दी है.
सर्टिफ़ाइड कोच का स्टेटस बरकरार रखना
-
ऐक्टिव लेवल 1 और लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट लें. इसे हर तीन साल पर रिन्यू कराएं
-
हर साल कम से कम 50 घंटे की 1:1 कोचिंग दें और यह जानकारी Edu Activity App पर अपडेट करें
-
हमारी कोच कम्यूनिटी के साथ अपने आइडिया और संसाधन शेयर करें
सुझाए गए कोचिंग संगठन
हमारे सुझाए गए संगठन, कोच और उनके एडमिन को पैसे लेकर सुझाव देते है और उनकी मदद भी करते हैं, ताकि वे ज़रूरी सिद्धांतों को अच्छे से समझ सकें, सफल हो सकें, और सर्टिफ़िकेट पाने के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें. हमारे सुझाए गए हर संगठन के पास कोचिंग का गहरा अनुभव होता है. साथ ही, वे हमारे रिसर्च करके बनाए गए पांच चरणों वाले कोचिंग मॉडल के विशेषज्ञ भी होते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें
अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखेंसहायता पाएं
अगर आपको सर्टिफ़ाइड कोच प्रोग्राम को लेकर किसी भी तरह की सहायता की ज़रूरत है, तो हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.