सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google for Education Champions

Google for Education Champions के तहत, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सीखने-सिखाने के बेहतर मौके मिलते हैं. साथ ही, यह शिक्षा के भविष्य को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है.

Champion बनने के बारे में ज़्यादा जानें

हमारी इन तीन सर्टिफ़ाइड कम्यूनिटी के सदस्यों को Google for Education Champions कहा जाता है: सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, सर्टिफ़ाइड ट्रेनर, और सर्टिफ़ाइड कोच. इन सभी सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम में यह जानने की कोशिश की जाती है कि कौनसे शिक्षक, सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए Google के टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही, यह भी देखा जाता है कि कौनसे टूल में वे सबसे अच्छे हैं, कौनसे टूल में उनकी सबसे ज़्यादा दिलचस्पी है, और कौनसे टूल पर उन्होंने सबसे ज़्यादा काम किया है. ये शिक्षक साथ मिलकर, छात्र-छात्राओं और बाकी शिक्षकों को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दे सकते हैं. साथ ही, शिक्षा के भविष्य को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

कनेक्शन बनाएं, प्रेरणा पाएं, और अपनी एक अलग पहचान बनाएं.

Chromebook पर साथ मिलकर काम करते दो शिक्षकों की इमेज
Chromebook पर साथ मिलकर काम करते तीन शिक्षकों की इमेज

शिक्षक इनमें से कोई भी क्रेडेंशियल हासिल करके, Google for Education Champion बन सकते हैं: सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, सर्टिफ़ाइड ट्रेनर या सर्टिफ़ाइड कोच. कोई भी क्रेडेंशियल मिलने पर, शिक्षक अपने-आप Google for Education Champion बन जाएंगे. सभी प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे देखें. साथ ही, जानें कि इनमें क्या खास है और इनके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है!

बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना

सर्टिफ़ाइड इनोवेटर

ये शिक्षक, Google के टूल की मदद से सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बदलने और बेहतर बनाने के लिए, अन्य शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हैं. साथ ही, शिक्षा के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम करते हैं.

बदलाव लाने की पहल करना

सर्टिफ़ाइड ट्रेनर

ये शिक्षक, वन-टू-मेनी ट्रेनिंग मॉडल के तहत, शिक्षकों के ग्रुप को Google टूल की मदद से सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बनाने का तरीका सिखाते हैं.

मनमुताबिक तरीके से बदलाव लाना

सर्टिफ़ाइड कोच

ये शिक्षक, व्यक्तिगत तौर पर अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर और उनके साथ एक मज़बूत रिश्ता बनाकर, Google टूल को मनमुताबिक तरीके से एक्सप्लोर करने को बढ़ावा देते हैं.

शिक्षकों को एक साथ लाने की कोशिश

Google for Education से जुड़ी अन्य कम्यूनिटी

Champions प्रोग्राम के अलावा, टेक्नोलॉजी की मदद से बदलाव लाने के कई अन्य तरीके भी हैं. इन तरीकों में, Google Educator Group और Google for Education रेफ़रंस स्कूल और डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.