हर छात्र-छात्रा को कंप्यूटर साइंस की शिक्षा पाने का मौका देने के लिए एक पहल
सभी छात्र-छात्राओं तक कंप्यूटर साइंस और उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच बेहद ज़रूरी है. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, ताकि वे उस कौशल (स्किल) को सीख सकें जिसकी आने वाले समय में मांग बढ़ने वाली है. इसमें कोडिंग, समस्या हल करना, क्रिएटिविटी, और टीम के साथ काम करना शामिल है.
सभी छात्र-छात्राएं भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं
आने वाले समय में 65% से ज़्यादा छात्र-छात्राएं ऐसी नौकरियां कर रहे होंगे जो फ़िलहाल उपलब्ध नहीं हैं. जैसे, नई टेक्नोलॉजी बनाना, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को बेहतर बनाना, और ऐसे तरीके ईजाद करना जिनसे डेटा का बेहतर विश्लेषण किया जा सके. आज किसी भी क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए, छात्र-छात्राओं के पास कंप्यूटर साइंस की अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का अनुभव होना भी ज़रूरी है.
हालांकि, Gallup के साथ हमारी रिसर्च से पता चला है कि अब भी कई छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर साइंस की शिक्षा नहीं मिल रही है. साथ ही, इसे उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों के पास भी ज़रूरी संसाधन नहीं हैं. हम इन कमियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि सभी छात्र-छात्राओं (ग्रेड से लेकर ग्रैड स्कूल तक) को ज़रूरी टूल, कौशल सीखने के मौके, और प्रेरणा मिले. इनकी मदद से, वे पूरे आत्मविश्वास से टेक्नोलॉजी के साथ काम कर पाएंगे.
खुद को एक टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर देखने में सभी छात्र-छात्राओं की मदद करना
हम ऐसे प्रोग्राम और गतिविधियां डेवलप करते हैं जिनकी मदद से, किसी भी विषय में दिलचस्पी रखने वाले और हर बैकग्राउंड के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर साइंस को समझने में मदद मिलती है. इनसे, उन्हें असल दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिलती है.
Google के, CS First प्रोग्राम की मदद से छात्र-छात्राओं को कोडिंग की बुनियादी शिक्षा दी जाती है. इसके लिए, कुछ खास थीम का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि संगीत, फ़ैशन, और गेम डिज़ाइन.
छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें कौशल सिखाना
वंचित समुदाय के बहुत सारे छात्र-छात्राएं आज भी तकनीकी उद्योगों और करियर में सफल नहीं हो पाए हैं. हमारे प्रोग्राम की मदद से सभी छात्र-छात्राएं व्यावहारिक कौशल सीख सकते हैं और उसे अभी और भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं.
छात्र-छात्राओं को तकनीकी कौशल सिखाना
Google उन छात्र-छात्राओं के लिए खास कोर्स और काम करने के मौके उपलब्ध कराता है जिनके कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के लिए कोई खास डिपार्टमेंट नहीं है. इनसे उन्हें बुनियादी कौशल सीखने में मदद मिलती है. Google, ऐडवांस कोर्स भी उपलब्ध कराता है.
सुविधाजनक संसाधनों और सहायता से कंप्यूटर साइंस की शिक्षा दें
CS First पहले से तैयार ऐसा पाठ्यक्रम है जिसे शिक्षक, छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर साइंस की बुनियादी शिक्षा देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ऐसे इंस्ट्रक्शनल वीडियो, गतिविधियां, और कोडिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं जिनसे छात्र-छात्राओं को कौशल सीखने में मदद मिलती है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
हम साथ मिलकर काम करने वाले समुदाय का हिस्सा हैं
Google, गैर-लाभकारी संगठनों और शिक्षा से जुड़े उन संगठनों की मदद करता है जो छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर साइंस की शिक्षा पाने के लिए, ज़्यादा और बेहतर मौके उपलब्ध कराने के मकसद से काम करते हैं. हम और आप, छात्र-छात्राओं को ज़रूरी कौशल सिखाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.