छात्र-छात्राओं को नए तरीके से साथ मिलकर काम करने का मौका दें
Google Cloud के साथ मिलने वाले Jamboard ऐप्लिकेशन से छात्र/छात्रा साथ मिलकर काम कर पाते हैं और कक्षा में होने वाली गतिविधियों में उनकी दिलचस्पी बढ़ती है. टैबलेट का इस्तेमाल करने वाले छात्र/छात्रा, दूसरे छात्र-छात्राओं या शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने के लिए, बदलाव करने के टूल के सुइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो, इस सुइट को वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
इसे व्हाइटबोर्ड की तरह इस्तेमाल करना आसान है और यह स्मार्ट भी है
Jamboard एक स्मार्ट डिसप्ले है. Google Search से तुरंत इमेज पाएं, अपने काम को अपने-आप क्लाउड में सेव करें, आसानी से हैंडराइटिंग को पढ़ने की सुविधा, और आकार की पहचान करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. साथ ही, स्टाइलस से लिखें और व्हाइटबोर्ड की तरह उंगली से मिटाएं.
छात्र-छात्राएं कहीं से भी Jam फ़ाइलों पर काम कर सकते हैं
शिक्षक सीखने की प्रक्रिया में सभी छात्र-छात्राओं को शामिल कर सकते है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि वे ऑफ़लाइन कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, किसी ग्रुप में हिस्सा ले रहे हैं या डिस्टेंस लर्निंग कर रहे हैं. Android और iOS के लिए Jamboard ऐप्लिकेशन की मदद से, छात्र-छात्राएं और शिक्षक, फ़ोन, टैबलेट या Chromebook का इस्तेमाल करके सीखने-सिखाने के तरीके को क्रिएटिव बना सकते हैं.
"Jamboard जैसे क्रिएटिविटी और क्यूरेशन के टूल के इस्तेमाल से शिक्षक की तरह ही छात्र-छात्राएं भी किसी सवाल के जवाब पा सकते हैं और उसे प्रजेंट कर सकते हैं. यह सभी छात्रों को अपनी बात रखने का मौका देता है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि वे किस स्तर के हैं.”
Steven Hope, हेड ऑफ़ इंडिपेंडेंट लर्निंग, लीड्स सिटी कॉलेज
क्लाउड का इस्तेमाल करके, स्मार्ट तरीके से सीखें
Jamboard डिसप्ले की मदद से, अपने लेसन की योजना को बेहतर बनाएं और अपने छात्र-छात्राओं को साथ मिलकर नए तरीके से सीखने का मौका दें.
रीयल-टाइम में सीखने-सिखाने और साथ मिलकर काम करने को बढ़ावा दें
व्हाइटबोर्ड की तरह आइडिया और लेसन स्केच करें. 4K डिसप्ले के साथ 55 इंच की इस स्क्रीन पर काम करना आसान है. वेब से सीधे इमेज, नोट, और अन्य संसाधन Jamboard पर चिपकाएं. इसके अलावा, Docs, Sheets या Slides से अपना कॉन्टेंट लाएं. इसे छात्र-छात्राओं या साथ मिलकर पढ़ने वाले लोगों के साथ मिलकर किया जा सकता है.
यह पोर्टेबल है, इसकी कई खूबियां हैं, और इसे तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है
कक्षा में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए यह बहुत उपयोगी है. इसे सिर्फ़ एक तार से जोड़कर चालू किया जा सकता है. पोर्टेबल स्टैंड की वजह से इसे कहीं भी ले जाना आसान है. स्टाइलस और इरेज़र को दूसरे डिवाइस से जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jamboard की कीमत कितनी है?
Google Workspace for Education के ग्राहकों के लिए, Jamboard की शुरुआती कीमत करीब ₹3,71,503 है. इसमें Jamboard का एक डिसप्ले, दो स्टाइलस, एक इरेज़र, एक वॉल माउंट मिलता है. साथ ही, मैनेजमेंट और सहायता शुल्क के तौर पर एकमुश्त करीब ₹44,636 चुकाने होते हैं. इसके लिए, बार-बार होने वाला सालाना शुल्क नहीं लगता है. jamboard-sales@google.com पर ईमेल करें या रीसेलर से संपर्क करें.
Jamboard की क्या विशेषताएं हैं?
Jamboard की सुविधाओं की जानकारी देने वाली शीट (PDF) देखें. ज़्यादा जानकारी के लिए, the Jamboard सहायता केंद्र पर जाएं.
-
हेज़ेलवुड स्कूल में, आने वाले समय की ज़रूरत के हिसाब से नए तरीके से पढ़ाया जा रहा है
इंग्लैंड के सरी के हेज़ेलवुड स्कूल में सीखने के लिए नए तरह का प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया है, जो तेज़ी से काम करता है. इसे डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. इसमें Google Jamboard के साथ ही कई नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है.
-
लीड सिटी कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राएं, Jamboard का इस्तेमाल करके सीखे गए कॉन्टेंट शेयर करते हैं, ताकि एक-दूसरे को प्रेरित कर सकें
स्टीवन हेड, लीड्स सिटी कॉलेज के हेड ऑफ़ इंडिपेंडेंट लर्निंग डिपार्टमेंट है. वह छात्र/छात्रा को सिखाने के लिए Jamboard का इस्तेमाल करते हैं. वह छात्र-छात्राओं को क्रिएटिविटी तरीके से और साथ मिलकर काम करने के साथ-साथ अपने हिसाब से सीखने के लिए प्रेरित करते हैं.
Jamboard का इस्तेमाल शुरू करें
इन काम के संसाधनों को एक्सप्लोर करें और कक्षा और दूसरी जगहों पर Jamboard की मदद से बेहतर तरीके से काम करें.