सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
संख्या 1

एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाएं

एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाकर, अपनी कुशलता दिखाएं और अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाएं.

सुनहरे भूरे रंग की त्वचा वाली युवा शिक्षिका, टेबल पर बैठी दो छात्राओं से बात कर रही है.

सर्टिफ़िकेट पाने के लिए परीक्षा दें

यह तीन साल के लिए मान्य है schedule180 मिनट payment$10

Google for Education के प्रॉडक्ट के इस्तेमाल में अपनी कुशलता दिखाएं. एजुकेटर को दिए जाने वाले सर्टिफ़िकेट के बारे में जानकारी पाएं. साथ ही, जब चाहें एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा दें.

एजुकेटर लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट के लिए वाउचर

अपने वाउचर कोड के लिए प्लैटफ़ॉर्म चुनें

सर्टिफ़िकेट पाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए, नीचे दिए गए वाउचर कोड के उदाहरण देखें और अपनी पसंद का वाउचर कोड चुनें.

Kryterion से मिलने वाले वाउचर का उदाहरण
Ayy22y2yzuDWeBBa
  • इसमें अक्षर और अंक मिलाकर 16 वर्ण हैं
  • अंग्रेज़ी के छोटे और बड़े अक्षरों का इस्तेमाल किया जाता है
Kryterion प्लैटफ़ॉर्म को चुनें
ProctorU से मिलने वाले वाउचर का उदाहरण
54t5earg5y
  • इसमें अक्षर और अंक मिलाकर 10 वर्ण हैं
  • सभी अंग्रेज़ी के छोटे अक्षर
ProctorU प्लैटफ़ॉर्म को चुनें

Need more help with registration? View our FAQs.

सिलसिलेवार

अगर आप परीक्षा देने के लिए तैयार हैं, तो यह तरीका अपनाएं

1

शुरू करने से पहले

  1. अपने Google खाते में लॉग इन करें
  2. कोई परीक्षा चुनें और 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें
  3. भाषा चुनें
2

परीक्षा के लिए रजिस्टर करें

  1. अपना Kryterion खाता बनाएं या उसे ऐक्सेस करें
  2. 'परीक्षा के लिए रजिस्टर करें' पर क्लिक करें और कैटलॉग में से कोई परीक्षा चुनें
3

अपना ईमेल देखें

जब आपकी परीक्षा को सेट अप कर दिया जाएगा, तब आपको ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. इस ईमेल में, परीक्षा का लिंक और परीक्षा शुरू करने से जुड़े निर्देश भी होंगे.

4

परीक्षा दें

परीक्षा देने के लिए, आपके डिवाइस पर Chrome का नया वर्शन और वेबकैम होना ज़रूरी है. यह पक्का कर लें कि आपका वेबकैम काम कर रहा हो.

पहचान बनाएं

एजुकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाएं और अपने काम के लिए जाने जाएं

अपनी कुशलता दिखाएं

कक्षा में Google टूल का इस्तेमाल करके, अपने प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के साथ-साथ इनके इस्तेमाल में अपनी कुशलता दिखाएं.

अपनी एक अलग पहचान बनाएं

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, सीखने में छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाएं और उन्हें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करें.

मैं वह काम कर रहा/रही हूं जो मुझे पसंद है और मैं इसमें बेहतर बनना चाहता/चाहती हूं. Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 के लिए तैयारी करने से मुझमें आत्मविश्वास आया है और कक्षा में Google टूल के इस्तेमाल के बारे में मेरी समझ बेहतर हुई है. इससे एक एजुकेटर के तौर पर मेरे व्यवहार और सोच में बड़ा बदलाव आया है.

Sam Brooks, पर्सनल लर्निंग कोऑर्डिनेटर, Cookeville, Tennessee
टोपी और स्कार्फ़ पहने हुए सांवले रंग की त्वचा वाली एक युवा एजुकेटर लैपटॉप में देख रही है.
बुनियादी ट्रेनिंग

क्या आपको यह लगता है कि अभी आप परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं? आप यहां दिए गए तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

हालांकि, यह लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट के लिए दी जाने वाली परीक्षा के लिए ज़रूरी नहीं है, फिर भी बुनियादी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए दिए गए सवालों को हल करके आप परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ जानकार बन सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें

अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखें

Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बनने की परीक्षा

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके, आप उस प्लैटफ़ॉर्म पर पहुंच जाएंगे जहां आप Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर की परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

अपनी भाषा चुनें

अगर आप Google Workspace for Education खाता इस्तेमाल करके ऊपर मौजूद लिंक ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया अपने डोमेन एडमिन से संपर्क करें. आप चाहें, तो किसी अन्य Google खाते से लॉग इन करके भी, इस पेज पर वापस आ सकते हैं.

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
  • मैं एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 की परीक्षा के लिए कैसे रजिस्टर करूं?

    परीक्षा का शुल्क देने के लिए, आप क्रेडिट कार्ड या वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इस दस्तावेज़ में बताया गया तरीका अपनाएं.

    ध्यान दें: अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं और Kryterion पर आपका पहले से एक खाता है, तो भी सबसे पहले Teacher Center साइट पर जाएं.

  • मैं परीक्षा की तैयारी कैसे करूं?

    एजुकेटर लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा की तैयारी के तरीके अलग-अलग हैं. इनमें बुनियादी ट्रेनिंग और बेहतर ट्रेनिंग भी शामिल हैं. इन ट्रेनिंग में, सर्टिफ़िकेट की परीक्षाओं की तैयारी के लिए ज़रूरी कॉन्टेंट की जानकारी दी जाती है. अगर आप कुछ सवालों के जवाब देकर यह देखना चाहते हैं कि परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं, तो इन काेर्स में शामिल 'लेसन चेक' पूरे करें.

  • Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बनने के लिए मुझे क्या करना होगा?

    Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 का सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, आपको इनके लिए होने वाली परीक्षाएं पास करनी होंगी. इन परीक्षाओं में यह देखा जाता है कि आप कक्षा में Google for Education के टूल कितनी अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

    परीक्षा का शुल्क देने के लिए, आप क्रेडिट कार्ड या वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप परीक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो इस दस्तावेज़ में बताया गया तरीका अपनाएं.

  • एजुकेटर लेवल 1 या लेवल 2 के बैज को कैसे शेयर किया जा सकता है?

    जिन लोगों को यह सर्टिफ़िकेट मिल चुका है वे सार्वजनिक तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए, वे अपने बैज और सर्टिफ़िकेट को रेज़्यूमे, पोर्टफ़ोलियो, वेबसाइट वगैरह में जोड़ सकते हैं. अपनी प्रोफ़ाइल के 'स्टेटस' सेक्शन में, आपने जिस लेवल की परीक्षा पास की है वह डालें, जैसे कि Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 या Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2. ये सर्टिफ़िकेट, 36 महीनों के लिए मान्य होते हैं.

  • परीक्षाओं को कैसे डेवलप किया गया?

    Google Workspace की सर्टिफ़िकेट परीक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य प्रक्रिया का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया है, ताकि इसकी प्रासंगिकता, विश्वसनीयता, और मान्यता बनी रहे. इस परीक्षा के चरणों में ये शामिल हैं:

    डोमेन के मकसद की परिभाषा - परीक्षा का मकसद, इस विषय के विशेषज्ञों (एसएमई) से मिले इस काम के लिए दिए गए सुझाव, शिकायत या राय के आधार पर बनाया गया है. इन विशेषज्ञों को Google के अंदर और बाहर दोनों जगहों से चुना गया था.

    ब्लूप्रिंट - हर मकसद को उसकी ज़रूरत के आधार पर अलग-अलग देखा जाता है.

    आइटम डेवलप करना - विशेषज्ञ, परीक्षा के उद्देश्य के हिसाब से परीक्षा के लिए कॉन्टेंट और उसका ब्लूप्रिंट बनाते हैं.

    तकनीकी समीक्षा - हर परीक्षा के कॉन्टेंट की समीक्षा की जाती है, ताकि तकनीकी तौर पर कोई गलती न रह जाए. समीक्षा करने वालों में Google के कर्मचारी या हमारे साथ काम करने वाले संगठन के कर्मचारी हो सकते हैं.

    बीटा टेस्टिंग - जब परीक्षा से जुड़ा कॉन्टेंट, छात्र-छात्राओं के लिए प्रकाशित किया जाता है, तो ऐसी ही स्थिति होती है जैसे कि फ़ाइनल परीक्षा के समय होती है. इससे सभी कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा भी हो जाती है.

    कॉन्टेट को चुनना और कट ऑफ की सेटिंग - बीटा टेस्टिंग के दौरान जुटाए गए डेटा के आधार पर, यह तय किया जाता है कि किस कॉन्टेंट को लाइव परीक्षा में भेजा जाएगा और किसे नहीं. एक बार कॉन्टेंट फ़ाइनल हो जाने के बाद, विषय के विशेषज्ञों की टीम परीक्षा के लिए पासिंग स्कोर सेट करती है.

    लाइव - टेस्ट कराने वाला प्रोवाइडर पूरे दुनिया में परीक्षा शुरू करता है. यह परीक्षा, हर उस जगह दी जा सकती है जहां इंटरनेट का कनेक्शन हो और ऐसा माहौल हो जहां परीक्षा देने वाले का ध्यान न भटके.

हमारी सहायता टीम से संपर्क करें

क्या आपको Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट या इसकी परीक्षा से जुड़ी कोई सहायता की ज़रूरत है? हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

परीक्षा से जुड़ी निजता नीति और अन्य नीतियां देखें

परीक्षा से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) को पढ़ें