एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाएं
एजुकेटर लेवल 1 का सर्टिफ़िकेट पाकर, अपनी कुशलता दिखाएं और अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाएं.
सर्टिफ़िकेट पाने के लिए परीक्षा दें
Google for Education के प्रॉडक्ट के इस्तेमाल में अपनी कुशलता दिखाएं. एजुकेटर को दिए जाने वाले सर्टिफ़िकेट के बारे में जानकारी पाएं. साथ ही, जब चाहें एजुकेटर लेवल 1 की परीक्षा दें.
अगर आप परीक्षा देने के लिए तैयार हैं, तो यह तरीका अपनाएं
शुरू करने से पहले
- अपने Google खाते में लॉग इन करें
- कोई परीक्षा चुनें और 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें
- भाषा चुनें
परीक्षा के लिए रजिस्टर करें
- अपना Kryterion खाता बनाएं या उसे ऐक्सेस करें
- 'परीक्षा के लिए रजिस्टर करें' पर क्लिक करें और कैटलॉग में से कोई परीक्षा चुनें
अपना ईमेल देखें
जब आपकी परीक्षा को सेट अप कर दिया जाएगा, तब आपको ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. इस ईमेल में, परीक्षा का लिंक और परीक्षा शुरू करने से जुड़े निर्देश भी होंगे.
परीक्षा दें
परीक्षा देने के लिए, आपके डिवाइस पर Chrome का नया वर्शन और वेबकैम होना ज़रूरी है. यह पक्का कर लें कि आपका वेबकैम काम कर रहा हो.
पहचान बनाएं
एजुकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाएं और अपने काम के लिए जाने जाएं
अपनी कुशलता दिखाएं
कक्षा में Google टूल का इस्तेमाल करके, अपने प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के साथ-साथ इनके इस्तेमाल में अपनी कुशलता दिखाएं.
अपनी एक अलग पहचान बनाएं
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, सीखने में छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाएं और उन्हें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करें.
मैं वह काम कर रहा/रही हूं जो मुझे पसंद है और मैं इसमें बेहतर बनना चाहता/चाहती हूं. Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 के लिए तैयारी करने से मुझमें आत्मविश्वास आया है और कक्षा में Google टूल के इस्तेमाल के बारे में मेरी समझ बेहतर हुई है. इससे एक एजुकेटर के तौर पर मेरे व्यवहार और सोच में बड़ा बदलाव आया है.
Sam Brooks, पर्सनल लर्निंग कोऑर्डिनेटर, Cookeville, Tennessee
क्या आपको यह लगता है कि अभी आप परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं? आप यहां दिए गए तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
हालांकि, यह लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट के लिए दी जाने वाली परीक्षा के लिए ज़रूरी नहीं है, फिर भी बुनियादी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए दिए गए सवालों को हल करके आप परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ जानकार बन सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें
अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखेंहमारी सहायता टीम से संपर्क करें
क्या आपको Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 के सर्टिफ़िकेट या इसकी परीक्षा से जुड़ी कोई सहायता की ज़रूरत है? हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.