सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google Workspace प्रॉडक्ट के नए बदलावों की जानकारी के साथ अप-टू-डेट रहें और इनकी सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाएं

आपके संस्थान में, जैसे-जैसे लोग Google Workspace का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, वैसे-वैसे साथ मिलकर काम करने, नए आइडिया खोजने, और उत्पादकता के नए अवसर पैदा होंगे. Google Workspace प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने और बड़े कम्यूनिटी के साथ मिलकर काम करने में, शिक्षकों और एडमिन की मदद करें. साथ ही, उन्हें प्रॉडक्ट में हुए नए बदलावों की जानकारी उपलब्ध कराएं.

एजुकेटर और Google Workspace एडमिन को, Google के टूल और सेवाओं के बेहतर इस्तेमाल का तरीका सिखाएं

एजुकेटर और एडमिन को ऐसी ट्रेनिंग की जानकारी दें जिनकी मदद से, वे Google के टूल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएं. प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग प्रोग्राम, व्यक्तिगत तौर पर या ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इस तरह के प्रोग्राम को विशेषज्ञ या उनमें हिस्सा लेने वाले लोग खुद संचालित करते हैं. इस तरह के प्रोग्राम की मदद से उपयोगकर्ता, Google Workspace प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पा सकते हैं.

एडमिन, एजुकेटर के बगल में बैठी हुई है और अपने कंप्यूटर पर उसे Google Workspace के बेहतर इस्तेमाल का तरीका बता रही है

Google Workspace for Education की ज़्यादा सुविधाएं पाएं

आपके संस्थान में Google Workspace के शुरुआती रोल आउट के बाद, आपको ज़्यादा बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. आपको ज़्यादा विकल्प चालू करने और नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के साथ-साथ टूल और सेवाओं को अपग्रेड करने की सुविधाएं मिलती हैं. अपने लिए उपलब्ध विकल्पों और उन्हें लागू करने से जुड़ी कार्रवाइयों के बारे में जानने के लिए, Google Workspace के किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Chromebook डिवाइस की एक इमेज, जिसकी स्क्रीन पर Google Docs दिख रहा है. इस डिवाइस के बगल में एक स्मार्टफ़ोन है और उसकी स्क्रीन पर Gmail खुला हुआ है

Course Kit की मदद से, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को कनेक्ट करें

Course Kit की मदद से, अपने संस्थान में सभी लोगों को टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल की जानकारी दें. मुफ़्त में उपलब्ध ये टूल, Google Workspace को मौजूदा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ इंटिग्रेट करते हैं. इसकी मदद से, कक्षाओं को ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करना, मिलकर काम करना, और अपनी बात को बेहतर तरीके से समझा पाना आसान हो जाता है. साथ ही, सीखने-सिखाने का एक आसान प्लैटफ़ॉर्म तैयार किया जा सकता है.

ज़्यादा टूल और सेवाओं का इस्तेमाल करें

Google Workspace का हर टूल काम का है और जब इन्हें साथ इस्तेमाल किया जाए, तो ये और भी बेहतर तरीके से काम करते हैं. अगर आप टूल के बीच बेहतर इंटिग्रेशन के साथ-साथ उनके काम करने की ज़्यादा क्षमता और उत्पादकता चाहते हैं, तो ज़्यादा सेवाएं चालू करें.

कैंपस के सभी लोगों को आपस में कनेक्ट करें और उन्हें एक प्लैटफ़ॉर्म पर लाएं

Google Workspace में उपयोगकर्ता खाता जोड़ना बहुत आसान है. फिर चाहे, संंस्थान के किसी नए कर्मचारी का खाता जोड़ना हो या फिर पूरे विभाग का. अपने पूरे संस्थान को एक सिंक में और एक प्लैटफ़ॉर्म पर लाएं.

अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ें

सुरक्षा की बेहतर सुविधाओं और प्रीमियम सहयोगी टूल का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी सदस्यता को Google Workspace for Education Standard, Teaching and Learning Upgrade या Google Workspace for Education Plus पर अपग्रेड करें.

दो छात्र एक-साथ बैठे हुए Google के टूल के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इनमें से एक छात्र, हाथ ऊपर उठाए अपनी बात समझा रहा है.

ग्लोबल कम्यूनिटी के साथ जुड़ें और सीखना जारी रखें

Google Workspace के उपयोगकर्ताओं, एडमिन, और विशेषज्ञों की ग्लोबल कम्यूनिटी से जुड़ें. इससे, आपको Google Workspace के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के लिए, प्रेरणा और सहायता मिलती है. साथ ही, Google Workspace से जुड़ी जानकारी और इवेंट के अपडेट भी मिलते हैं.

Google Workspace में नया क्या है

Google Workspace एडमिन से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, डेमो वीडियो देखें और ब्लॉग की सदस्यता लें.

Google Workspace शिक्षा केंद्र

ट्रेनिंग गाइड, आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल, और Google Workspace के साथ मिलने वाले काम के अन्य संसाधन, जैसे कि Transformation Gallery ढूंढें. इनकी मदद से, आप यह जान सकते हैं कि Google Workspace के टूल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा कैसे पाया जा सकता है.

Google Workspace एडमिन कम्यूनिटी

Google Workspace प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने का अपना अनुभव शेयर करें और दूसरे एडमिन के अनुभव से प्रॉडक्ट के इस्तेमाल का सबसे सही तरीका जानें और उनसे तकनीकी सलाह पाएं. साथ ही, Google Workspace for Education के प्रॉडक्ट से जुड़े गोपनीय रोडमैप का विशेष ऐक्सेस पाएं.

शिक्षा से जुड़े OnAir वेबिनार

वेबिनार और डिजिटल इवेंट में शामिल हों. यहां आपको Google for Education के विशेषज्ञों, पार्टनर, और उपयोगकर्ताओं की मदद से, नए टूल के इस्तेमाल की जानकारी मिलती है. साथ ही, आपको सीखने-सिखाने के लिए नए आइडिया भी मिलते हैं.

एक्सप्लोर करते रहें

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.