सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने का तरीका जानें

एक पार्टनर, Google for Education के ज़रिए, दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलावों पर प्रज़ेंटेशन दे रही है.

किसी विशेषज्ञ से ट्रेनिंग लें

व्यक्तिगत तौर पर या वर्चुअल प्लैटफ़ॉर्म पर ट्रेनिंग और सहायता पाने के लिए, अपने इलाके का कोई निजी ट्रेनर या सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट पार्टनर ढूंढें.

Teacher Center

शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग

Google for Education का Teacher Center एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म है. इसमें शामिल पाठ्यक्रम को एजुकेटर ही तैयार करते हैं, जिसका मकसद अन्य एजुकेटर की मदद करना होता है. इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आसानी से हो पा रहा है या नहीं. Teacher Center में हर लेवल के एजुकेटर को ध्यान में रखा गया है. इसलिए, अपने पेशेवर डेवलपमेंट के हिसाब से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना तुरंत शुरू करें.

सर्टिफ़िकेट पाएं और कक्षा में अपने कौशल इस्तेमाल करें

दुनिया भर के Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर के नेटवर्क में शामिल हों. अपनी कम्यूनिटी के लोगों के लिए ट्रेनर बनें, टेक्नोलॉजी से जुड़े अपने कौशल के लिए क्रेडिट पाएं या अपनी ट्रेनिंग के अनुभव से किसी भी कक्षा के लिए क्रिएटिव समाधान तैयार करने में मदद करें.

Google के एजुकेटर, ट्रेनर, और इनोवेटर के सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम के बारे में जानने के लिए, Teacher Center पर जाएं.

ज़्यादा जानें

Google Workspace एडमिन के लिए ट्रेनिंग और सर्टिफ़िकेट प्रोग्राम

Google Workspace एडमिन के बुनियादी कोर्स में मिलने वाली प्रॉडक्ट ट्रेनिंग की मदद से, नए एडमिन को प्रॉडक्ट के बेहतर इस्तेमाल का तरीका जानने में मदद मिलती है. साथ ही, इस कोर्स के दौरान, उन्हें प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने का मौका मिलता है और उनकी जानकारी का टेस्ट भी लिया जाता है.

सर्टिफ़ाइड एडमिन बनें

Google Cloud की तरफ़ से सर्टिफ़ाइड Google Workspace एडमिन की परीक्षा दें, ताकि आप अपनी कक्षा में अपने कौशल का इस्तेमाल कर सकें. सर्टिफ़िकेट पाएं.

शुरू करें

व्यक्तिगत तौर पर प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग और सहायता पाएं

व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग और सहायता पाने के लिए, अपने इलाके का कोई निजी ट्रेनर या सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट पार्टनर ढूंढें.

किसी विशेषज्ञ से बात करें

अपने संस्थान के लिए ज़रूरी प्रॉडक्ट चुनने के साथ-साथ उनके सेट अप और इस्तेमाल की जानकारी के लिए, Google for Education के विशेषज्ञों से व्यक्तिगत तौर पर सहायता पाएं.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.