सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Google for Education के साथ इंटिग्रेट किए जा सकने वाले सलूशन डेवलप करें

हमने Google for Education का इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव उपलब्ध कराया है. इससे, शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियों को Google for Education के टूल और डिवाइसों के लिए टेक्नोलॉजी बनाने की प्रेरणा मिलती है, ताकि शिक्षकों के काम में मदद की जा सके.

Google for Education के इंटिग्रेटेड सलूशन के तहत मिलने वाले फ़ायदे

ऐसे पार्टनर जो इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव की सभी ज़रूरतों को पूरा कर लेते हैं उन्हें अन्य खास फ़ायदे भी मिल सकते हैं.

*फ़ायदे तब मिलेंगे, जब सुविधाएं उपलब्ध हों.

मार्केटिंग और सेल्स के फ़ायदे

  • Google for Education की ब्रैंडिंग और पार्टनर बैज का इस्तेमाल
  • पार्टनर डायरेक्ट्री में इनिशिएटिव की सूची
  • सैंपल मार्केटिंग और सेल्स कॉलेटरल का ऐक्सेस
  • सहयोगियों के साथ मिलकर मार्केंटिग करने के अवसर*
  • Google for Education के पार्टनर इवेंट के न्योते*
  • मार्केटिंग डेवलपमेंट फ़ंड के लिए आवेदन करने की सुविधा*

ट्रेनिंग और टूल के फ़ायदे

  • इनिशिएटिव ज़ोन पेज का ऐक्सेस (Partner Advantage का पोर्टल)
  • सैंडबॉक्स टूलकिट का ऐक्सेस
  • प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) के रोडमैप
  • क्षेत्रीय बिक्री से जुड़ी ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े वर्कशॉप*
  • भरोसेमंद टेस्टर से जुड़े प्रोग्राम के लिए न्योते

Google सहायता के फ़ायदे

  • पार्टनर सलाहकार की खास सहायता
  • खास तौर पर असाइन की गई टीम की मदद से, इंटिग्रेशन के लिए तकनीकी सहायता

इनिशिएटिव से जुड़ी ज़रूरतें

  • Google Workspace for Education और/या Google Classroom के लिए, प्रॉडक्ट के तीन ऐसे इंटिग्रेशन जिन्हें Google से मंज़ूरी मिली हो

  • इंटिग्रेशन की पूरी सूची वाला दस्तावेज़, जिसमें इंटिग्रेशन की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं

  • इंटिग्रेशन की पूरी सूची वाला दस्तावेज़, जिसमें इंटिग्रेशन की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं

शामिल होने का तरीका

यहां हमारे कुछ इंटिग्रेटेड सलूशन पार्टनर की जानकारी दी गई है

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.