सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

परीक्षा से जुड़ी निजता और अन्य नीतियां

यह, इस परीक्षा से जुड़ी निजता और अन्य नीतियों का कानूनी समझौता है. इसे, किसी उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध कराया जाता है.

अगर Google को ज़रूरत महसूस होती है, तो वह इस कानूनी समझौते की ये शर्तें समय-समय पर बदल सकता है. यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप इन शर्तों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि आपको इस कानूनी समझौते के सबसे नए वर्शन का पालन करना होगा.

निजता, इस परीक्षा में हिस्सा लेने पर, Google आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करेगा. इसमें, आपका डिजिटल कीस्ट्रोक पैटर्न, आपकी पहचान ज़ाहिर करने वाली निजी जानकारी, आपकी फ़ोटो वगैरह शामिल हैं. पहचान ज़ाहिर करने वाली निजी जानकारी में आपका नाम, पता, कंपनी, पद के अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा, हर परीक्षा में ऑनलाइन निगरानी के तौर पर, Google या उसका कोई एजेंट आपके सेशन का लाइव वेबकास्ट देख सकता है. परीक्षा में फ़ोन कॉल या पाबंदी वाले किसी आइटम का इस्तेमाल करने पर, Google या उसका एजेंट आपको ऐसा न करने के लिए निर्देश दे सकता है. इस परीक्षा से जुड़ी जो भी जानकारी इकट्ठा की जाती है उसे एक साथ "परीक्षा की जानकारी" कहा जाता है. Google निजता नीति में बताया गया है कि Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं इस्तेमाल करने पर हम आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं, जैसे कि इस परीक्षा की जानकारी. इसके अलावा, इस परीक्षा से जुड़ी निजता लागू करने की हमारी प्रक्रियाओं की जानकारी भी इसमें दी गई है.

Google को कोई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जो भी जानकारी सबमिट करता है उसे Google या अमेरिका में मौजूद Google का कोई अधिकृत एजेंट इकट्ठा करता है. इसके अलावा, उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन में इस परीक्षा के लिए जो क्षेत्र चुना है वहां का अधिकृत एजेंट भी इस परीक्षा से जुड़ी उसकी जानकारी इकट्ठा कर सकता है. परीक्षा से जुड़ी कार्रवाइयों के लिए, परीक्षा की जानकारी को हमसे जुड़ी, हमारे कंट्रोल वाली या हमारे साथ साझा कारोबार करने वाली ऐसी कंपनियों के साथ शेयर किया जा सकता है जो अन्य क्षेत्रों में मौजूद हैं. यह नीति, अमेरिका के कानून के तहत लागू होती है.

यूरोपियन यूनियन में रहने वाला कोई व्यक्ति, परीक्षा के लिए अपनी जानकारी सबमिट करके इस बात की सहमति देता है कि उसकी जानकारी, यूरोपियन यूनियन (ईयू) या यूरोपियन इकनॉमिक एरिया ("ईईए") से बाहर के देशों में ट्रांसफ़र की जा सकती है. इन देशों में निजता से जुड़े मानक, ईयू या ईईए के लिए तय मानकों से अलग हो सकते है. ईईए में मौजूद Google की इकाइयां, परीक्षा की जो जानकारी इकट्ठा करके अमेरिका में Google को ट्रांसफ़र करती हैं उसके लिए Google, यूरोपीय संघ–अमेरिका के Privacy Shield Framework के सिद्धांतों का पालन करता है. Privacy Shield Framework या उससे जुड़े हमारे रजिस्ट्रेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अमेरिका के वाणिज्य विभाग की वेबसाइट, https://www.privacyshield.gov पर जाएं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

परीक्षा की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपनी जो जानकारी सबमिट करते हैं उसका इस्तेमाल, इन मकसदों से किया जाता है:

परीक्षाओं के उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को, प्रिंट किए जा सकने वाले सर्टिफ़िकेट देने के लिए पार्टनर कंपनियों में काम करने वाले सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल की संख्या का पता लगाने के लिए समय-समय पर, रिन्यू किए गए सभी सर्टिफ़िकेट और नए लोगों के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी ट्रैक करने के लिए परीक्षा की प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए


आपके विकल्प

परीक्षा के लिए अपनी जानकारी सबमिट करने का फ़ैसला पूरी तरह से आपका होता है. हालांकि, इस परीक्षा के लिए अपनी जानकारी सबमिट न करने पर, आपको यह परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.


आपका डेटा कौन ऐक्सेस कर सकता है?

Google के कर्मचारी, उससे जुड़ी हुई कंपनियां या Google की तरफ़ से सेवा देने वाली इकाइयां, ऊपर दिए गए मकसदों से, परीक्षा की जानकारी को प्रोसेस करती हैं. Google, परीक्षा की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए, तकनीकी, संगठनात्मक, और कानूनी स्तर के ज़रूरी कदम उठाता है. Google से जुड़ी हुई ऐसी कंपनियां या Google की तरफ़ से सेवा देने वाली ऐसी इकाइयां जिनके साथ हम परीक्षा से जुड़ी आपकी जानकारी शेयर करते हैं, उन्हें गोपनीयता की शर्तों का पालन करना होता है.


क्या Google आपका डेटा सेव रखता है?

परीक्षा की जानकारी का रखरखाव, स्थानीय कानून के तहत किया जाता है. हम परीक्षा की जानकारी को इन मकसदों से भी सुरक्षित रखते हैं:

  • परीक्षा देने और उसमें सफल होने से जुड़े विवादों के समाधान करने के लिए
  • डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और उसी तरह के अन्य ऐसे विश्लेषण करने के लिए जिनसे व्यक्तिगत पहचान ज़ाहिर नहीं होती. इनमें उम्मीदवारों की संख्या, उनके सफल होने की दर, और उनके अन्य व्यवहार शामिल हैं
  • स्कूल और डिस्ट्रिक्ट लेवल के सर्टिफ़ाइड एजुकेटर की संख्या का पता लगाने के लिए
  • समय-समय पर, रिन्यू किए गए सभी सर्टिफ़िकेट और नए लोगों के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी ट्रैक करने के लिए

हमसे संपर्क करना

निजता लागू करने की हमारी प्रक्रियाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस वेबसाइट पर जाकर हमारी टीम से कभी भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा, इस पते पर लेटर भेजकर भी जानकारी हासिल की जा सकती है:

Privacy Matters
c/o Google Inc.
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, California, 94043
USA

परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ियां: अगर Google को परीक्षाओं के आपके नतीजों में किसी तरह की गड़बड़ी का पता चलता है, तो: (1) आपको इस परीक्षा को पास करने का सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जाएगा, (2) आपके लिए, इस परीक्षा में दोबारा हिस्सा लेने या Google Workspace की किसी भी अन्य परीक्षा में शामिल होने पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी, और (3) Google अपने विवेक से, आपके साथ लागू कोई भी कारोबारी संबंध खत्म कर सकता है.

इस परीक्षा में सफल न होना और इसमें दोबारा शामिल होना: यह परीक्षा पास न करने पर, आपके पास इस परीक्षा को दोबारा देने का विकल्प होता है. हालांकि, नतीजे आने के 14 दिनों के बाद ही इस परीक्षा में दोबारा शामिल हुआ जा सकता है. इस परीक्षा में दूसरी बार असफल होने पर, 60 दिनों के बाद उसमें फिर से हिस्सा लिया जा सकता है. इस परीक्षा में तीसरी बार असफल होने पर, एक साल के बाद ही यह परीक्षा दोबारा दी जा सकती है.

परीक्षा से जुड़ी धोखाधड़ी: परीक्षा के पूरे सिस्टम को मैनेज करने वाली हमारी टीम, पूरी हो चुकी सभी परीक्षाओं की जांच करती है. इसका मकसद, यह पता लगाना होता है कि परीक्षाओं के दौरान कहीं कोई धोखाधड़ी या नकल तो नहीं हुई और/या किसी की पहचान को गलत तरीके से तो नहीं पेश किया गया. अगर कोई उम्मीदवार, परीक्षा से जुड़ी हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो Google for Education टीम उसको जारी किए गए सर्टिफ़िकेट या बैज को वापस ले सकती है. परीक्षा में दोबारा हिस्सा लेने से जुड़े नियमों का उल्लघंन भी इसमें शामिल है, जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है.

परीक्षा में नकल का समर्थन करने या उसे बढ़ावा देने से, उन उम्मीदवारों के साथ अन्याय होता है जो पूरी मेहनत से और सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा देते हैं. इसलिए, अगर आपको परीक्षा में नकल से जुड़ी किसी भी गतिविधि का पता चलता है, तो उसकी शिकायत करें. उल्लंघन की जांच करने वाली जीएफ़ई की टीम से इस ईमेल पते, gfe-certification-violation@google.com पर संपर्क करें.

सर्टिफ़िकेट अपडेट रखना: आपको हर 36 महीनों में यह परीक्षा दोबारा देनी होगी. यह परीक्षा पास करने पर, Google से मिलने वाला सर्टिफ़िकेट 36 महीनों तक मान्य होता है. सर्टिफ़िकेट रिन्यू करने के लिए, आपको यह परीक्षा दोबारा देनी होगी. सर्टिफ़िकेट की मान्यता खत्म होने की तारीख से 30 दिन पहले से या 60 दिन बाद तक यह परीक्षा दी जा सकती है.

सर्टिफ़िकेशन लोगो का इस्तेमाल: Google के सर्टिफ़िकेशन लोगो का इस्तेमाल सिर्फ़ वही व्यक्ति कर सकता है जिसने यह परीक्षा पास की है. इस लोगो का इस्तेमाल, उस कंपनी या स्कूल को Google सर्टिफ़ाइड दिखाने के लिए नहीं किया जा सकता जिससे वह व्यक्ति जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि सर्टिफ़िकेशन लोगो की मदद से, सिर्फ़ इस परीक्षा को पास करने वाले व्यक्ति की पहचान, Google सर्टिफ़ाइड के तौर पर होगी न कि उस कंपनी या स्कूल की जिससे वह व्यक्ति जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, Google की सहमति के बिना, सर्टिफ़िकेशन लोगो और उससे जुड़े बैज की डुप्लीकेट कॉपी नहीं बनाई जा सकती या उन्हें रिन्यू नहीं किया जा सकता. Google के सर्टिफ़िकेशन लोगो का इस्तेमाल, ब्रैंड सुविधाओं से जुड़े उस समय के मौजूदा दिशा-निर्देशों पर निर्भर करेगा. इसकी जानकारी, इस लिंक में दी गई है: http://www.google.com/permissions/guidelines.html.

Policies: The Google policies are located at edu.google.com/for-educators, or other such URL as Google may provide. These policies are incorporated by this reference, and may change from time to time. Please see edu.google.com/for-educators/certification-programs/product-expertise for the latest program policies. If Google suspects that you are in violation of any of the policies, Google, in its sole discretion, may revoke any of your Google Workspace certifications and you will be permanently barred from re-taking any Google Workspace exam.