सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

परीक्षा की जानकारी दूसरों को न बताने का समझौता (एनडीए)

यह, जानकारी दूसरों को न बताने का समझौता (एनडीए) है. इसे, उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेशन की परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराया जाता है:

कानूनी समझौता:

परीक्षा के लिए Google के नियम और शर्तें ("शर्तें"), परीक्षा देने वाले व्यक्ति ("आप") और Google LLC. ("Google") के बीच लागू होती हैं. ये उस तारीख से लागू होती हैं, जब आपने Google for Education की सर्टिफ़िकेशन परीक्षा के दौरान, "मैंने जानकारी दूसरों को न बताने का समझौता (एनडीए) पढ़ लिया है और मैं इससे सहमत हूं" मैसेज वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाया हो.

1. गोपनीय जानकारी: इस परीक्षा का कॉन्टेंट, Google की गोपनीय जानकारी ("गोपनीय जानकारी") है. इस कॉन्टेंट में, इस परीक्षा के सवाल और जवाब शामिल होते हैं. साथ ही, इसमें इस परीक्षा के बारे में या इससे जुड़े मौखिक रूप से या किसी अन्य तरह से दिए गए निर्देशों के अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. किसी भी गोपनीय जानकारी को ज़ाहिर करना, इस कानूनी समझौते का उल्लंघन होगा. इसकी वजह से, Google के सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम की नैतिकता और सुरक्षा को खतरा भी हो सकता है. इस प्रोग्राम की मदद से, ऐसे एजुकेटर को सर्टिफ़िकेट दिया जाता है जो कक्षा में Google for Education टूल के बुनियादी और बेहतर इस्तेमाल से जुड़े कौशल दिखाते हैं. Google सिर्फ़ इस परीक्षा के शीर्षक में बताए गए कॉन्टेंट में आपकी समझ और कौशलों का आकलन करने के मकसद से परीक्षाएं उपलब्ध कराता है. किसी भी गोपनीय जानकारी या उसके कुछ हिस्से को किसी भी मकसद के लिए, किसी भी रूप में या किसी भी माध्यम से, बोलकर या लिखकर, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल तरीके से, ज़ाहिर करना, पब्लिश करना, कॉपी करना, बेचना, पोस्ट करना, डाउनलोड करना, ट्रांसफ़र करना या उसे दोबारा तैयार करना साफ़ तौर पर मना है.

2. सर्टिफ़िकेट निरस्त करना: इस कानूनी समझौते का उल्लंघन करने पर या किसी भी तरह के बुरे व्यवहार में शामिल होने पर, आपके लिए इस परीक्षा और/या Google Workspace की किसी भी अन्य परीक्षा में शामिल होने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इसके साथ ही, Google के सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम की तरफ़ से आपके लिए जारी किए गए सर्टिफ़िकेट वापस लिए जा सकते हैं और/या Google अपने विवेक से, आपके साथ लागू कोई भी कारोबारी संबंध खत्म कर सकता है.

3. इस परीक्षा के दौरान बुरे व्यवहार और/या इस परीक्षा की जानकारी के गलत इस्तेमाल के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • बेईमानी से किसी दूसरे के नाम पर यह परीक्षा देना.
  • गलत तरह की सहायता देना या ऐसी सहायता स्वीकार करना.
  • किसी भी तरीके से, परीक्षा का असल कॉन्टेंट लोगों को उपलब्ध कराना. जैसे, वेब पर पोस्ट करना या इस परीक्षा के कॉन्टेंट को याद करके फिर से वैसा कॉन्टेंट बनाना. इसके अलावा, कॉन्टेंट उपलब्ध कराने के तरीकों में, औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से परीक्षा की तैयारी या ग्रुप डिसकशन के साथ ही और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
  • इस परीक्षा के दौरान ऐसे आइटम का इस्तेमाल करना जिनकी अनुमति नहीं हैं.
  • इस परीक्षा की तैयारी के लिए, ऐसा कॉन्टेंट इस्तेमाल करना जिसकी अनुमति नहीं है. जैसे, परीक्षा में पहले पूछे गए सवालों को याद करके बनाया गया कॉन्टेंट और/या बिना अनुमति के पब्लिश किए गए परीक्षा के सवाल या सवालों के साथ उनके जवाब.
  • इस परीक्षा के दौरान, किसी भी तरह की जानकारी के नोट्स बनाना.
  • किसी भी फ़ॉर्मैट में मौजूद, परीक्षा का कॉन्टेंट हटाना या हटाने की कोशिश करना.
  • इस परीक्षा के दौरान जान-बूझकर किसी भी तरह की परेशानी पैदा करना.
  • इस परीक्षा या किसी अन्य परीक्षा के नतीजों और/या रिपोर्ट के स्कोर में फेरबदल करना और/या उन्हें बदलना.