Google के एआई टूल की मदद से, शिक्षा के क्षेत्र में
बेहतर बदलाव लाना
Google चाहता है कि सभी को एआई टूल से मदद मिले. चाहे इनका इस्तेमाल क्लासरूम में हो या इसके बाहर.
ज़िम्मेदारी से पेश की गई दमदार टेक्नोलॉजी
एआई टूल कभी भी किसी एजुकेटर की विशेषज्ञता, ज्ञान या रचनात्मकता की जगह नहीं ले सकते. हालांकि, ये सीखने-सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. एआई टूल को ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों के तहत, हम लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर इन टूल को बनाते हैं. खास तौर पर, शिक्षा के क्षेत्र में काम आने वाले टूल बनाते समय, हम एआई से जुड़े अपने सिद्धांतों का पालन ज़रूर करते हैं.
एआई टूल उपलब्ध कराकर, एजुकेटर की मदद करें
एआई टूल का इस्तेमाल करके, एजुकेटर रचनात्मक तरीके से काम कर सकते हैं और अपनी प्रॉडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं. इससे उनका समय बचेगा और वे अपने और छात्र-छात्राओं के डेवलपमेंट पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं.
Google के लिए सुरक्षा हमेशा से सबसे अहम रही है. इसी के तहत, एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं की मदद से, 99.9% मामलों में स्पैम, मैलवेयर, और फ़िशिंग की कोशिशों का पता लगाकर उन्हें रोक दिया जाता है. इसके अलावा, किसी भी ChromeOS डिवाइस पर आज तक रैंसमवेयर हमला होने की कोई शिकायत नहीं मिली है.
With Gemini, educators have an AI assistant that can help them save time, get inspired with fresh ideas, and create captivating learning experiences for every student.
वीडियो लेसन की मदद से, एजुकेटर सीखने-सिखाने को और दिलचस्प बना सकते हैं. साथ ही, Classroom में उपलब्ध YouTube वीडियो में, एआई के सुझाए गए सवालों की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपना समय बचा सकते हैं. यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी.
किफ़ायती और दमदार Chromebook Plus में, Google के एआई की बेहतरीन सुविधाएं हैं. इन डिवाइसों से, शिक्षकों और स्टाफ़ को अपनी ज़रूरतें पूरी करने में मदद मिलती है.
छात्र-छात्राओं को उनके हिसाब से सीखने के ज़्यादा मौके दें
एआई टूल, हर छात्र-छात्रा की ज़रूरत के मुताबिक, बेहतर ढंग से सीखने में उनकी मदद कर सकते हैं.
Google Classroom में मौजूद प्रैक्टिस सेट, छात्र-छात्राओं को रीयल-टाइम में अपने-आप फ़ीडबैक दिए जाने में एजुकेटर की मदद करते हैं. सवाल हल करते समय, ज़रूरत पड़ने पर छात्र-छात्राओं को सुझाव भी मिलते हैं.
Chromebook डिवाइसों में पहले से मौजूद एआई टूल इन कामों को बेहतर ढंग से करने में मदद करते हैं: लिखे गए शब्दों को सुनना, लिखवाना, और लाइव कैप्शन या सबटाइटल जनरेट करना.
Gemini for Google Workspace
Unleash your potential with Gemini in the Workspace apps you know and love, like Docs and Gmail, and expanded access to our most capable AI models with the Gemini app and NotebookLM. Google AI Pro for Education can be purchased as an add-on to any Google Workspace for Education edition.
एआई से जुड़ी ट्रेनिंग, टूलकिट, और एजुकेटर के लिए गाइड
Google सभी की मदद के लिए, एआई टूल को कैसे तैयार कर रहा है
एआई टूल को डेवलप करने और उनका ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने को लेकर हमारी कंपनी की क्या सोच है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब हैं
निजता और सुरक्षा
Google Workspace for Education को हमारे सुरक्षित और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी इन्फ़्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसे इंडस्ट्री का सबसे अच्छा इन्फ़्रास्ट्रक्चर माना जाता है. Google Workspace for Education के उपयोगकर्ताओं को वही सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं जिन्हें Google अपनी सेवाओं को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करता है. दुनिया भर में एक अरब से ज़्यादा लोग हर दिन Google की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं और उन पर भरोसा करते हैं. एआई की सुविधाएं, हमारे टूल को कई तरह से इस्तेमाल करने में मदद करती हैं. हालांकि, इस दौरान भी हमारी व्यापक निजता नीतियां और प्रक्रियाएं यह पक्का करती हैं कि संगठनों और उपयोगकर्ताओं के पास अपने डेटा का पूरा कंट्रोल रहे. इसके अलावा, Gmail, Google Calendar, और Classroom जैसी सभी मूल Workspace सेवाओं में, स्थानीय, राष्ट्रीय, और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कड़े नियम-कानूनों का पालन किया जाता है. इनमें जीडीपीआर, एफ़ईआरपीए, और कोपा शामिल हैं. Chromebook डिवाइसों में कई लेयर वाली सुरक्षा सुविधाएं मौजूद होती हैं. इसलिए, ये वायरस और मैलवेयर से सुरक्षित रहते हैं. इनकी सुरक्षा के लिए आपको किसी अन्य सॉफ़्टवेयर की ज़रूरत नहीं होती है. जब भी किसी Chromebook डिवाइस को चालू किया जाता है, तब बैकग्राउंड में अपने-आप उसकी सुरक्षा की जांच होती है. Chromebook डिवाइसों को एक ही कंसोल से मैनेज किया जा सकता है. इसलिए, स्कूल के आईटी एडमिन के लिए नीतियां और सेटिंग कॉन्फ़िगर करना काफ़ी आसान हो जाता है. जैसे- सुरक्षित ब्राउज़िंग की सेटिंग चालू करना या नुकसान पहुंचाने वाली साइटों को ब्लॉक करना.
नहीं. Google Workspace for Education की मूल सेवाओं में जनरेटिव एआई और एलएलएम का इस्तेमाल होता है. इनकी मदद से Gemini, Search, और Google Workspace के बाहर मौजूद कई सिस्टम काम करते हैं. हालांकि, मूल सेवाएं इस्तेमाल करने के दौरान आपकी अनुमति के बिना, जनरेटिव एआई और एलएलएम को ट्रेनिंग देने या बेहतर बनाने के लिए आपका 'ग्राहक से जुड़ा डेटा' इस्तेमाल नहीं किया जाता है. साथ ही, Gemini जैसे टूल इस्तेमाल करते समय डाले गए प्रॉम्प्ट, बाद में उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं किए जाते.
Google अपने उपयोगकर्ताओं, खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है. हमारा मानना है कि एआई एक दमदार टेक्नोलॉजी है, इसलिए इसे शुरू से ही ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है. इसका मतलब है, हम एआई की मदद से काम करने वाली सुविधाएं और प्रॉडक्ट इस तरह बनाते हैं कि वे उपयोगकर्ताओं की उम्र के हिसाब से सही और सुरक्षित हों. इसके लिए, हम ज़रूरी रिसर्च भी करते हैं. किसी भी प्रॉडक्ट को लॉन्च करने से पहले हम उसे बेहतर ढंग से टेस्ट करते हैं, ताकि उससे होने वाले संभावित नुकसानों को कम कर सकें. हम प्रॉडक्ट को टेस्ट करने की प्रक्रिया में, अलग-अलग तरह के अनुभव और बैकग्राउंड वाले लोगों को शामिल करते हैं. इससे हमारे प्रॉडक्ट में होने वाले किसी भी तरह के भेदभाव को पहचानने और कम करने में मदद मिलती है.
Google Cloud और Google Workspace की सेवाओं में, हम लंबे समय से निजता के साथ-साथ डेटा की सुरक्षा के कड़े नियम-कानूनों और निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं. इनसे यह भी ज़ाहिर होता है कि हम उपयोगकर्ता के डेटा और निजता को कैसे सुरक्षित रखते हैं. एआई की वजह से, डेटा और निजता को सुरक्षित रखने की हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि यह हमारी कोशिशों को और बेहतर बनाता है. एआई की सुविधाएं इस्तेमाल करने वाले हमारे ग्राहकों की निजता, पहले की ही तरह सुरक्षित रहेगी. साथ ही, निजता और डेटा की सुरक्षा के नियम-कानूनों का पालन करने में भी हम अपने ग्राहकों की मदद करते रहेंगे. Google Cloud, लंबे समय से जीडीपीआर का पालन करता आ रहा है और एआई के मामले में भी यह सिलसिला जारी है. एआई की सुविधाओं को डेवलप करने के दौरान, हमने शुरू से ही डेटा और निजता को डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित रखा है. हम एआई की सुविधाओं के बारे में, ग्राहकों, नीति बनाने वालों, रेगुलेटर, और अन्य हिस्सेदारों से नियमित रूप से बातचीत करते हैं. साथ ही, उनसे मिले सुझावों, शिकायतों या राय के हिसाब से, हम निजी डेटा को प्रोसेस करने वाली, शिक्षा से जुड़ी एआई सुविधाओं में बदलाव करते हैं.
पार्टनरशिप और संसाधन
हां. नई टेक्नोलॉजी पर काम करते समय, हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि इस प्रक्रिया में स्कूल, एजुकेटर, शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों (जैसे, सीखने के कौशल पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक), और इस क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को भी शामिल किया जाए. हमारा मकसद, एजुकेटर के साथ मिलकर उनके लिए प्रॉडक्ट बनाना है. अपने कस्टमर एडवाइज़री बोर्ड और Google for Education पायलट प्रोग्राम की मदद से, हम दुनिया भर की स्कूल कम्यूनिटी के लोगों के साथ मिलकर भी काम करते हैं. हम अपने प्रॉडक्ट और सुविधाओं के बारे में उनसे फ़ीडबैक लेते हैं. इसके बाद ही, हम अपने प्रॉडक्ट और सुविधाओं को सभी के लिए उपलब्ध कराते हैं. स्कूल कम्यूनिटी के लोगों के नज़रिये और प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के तरीके को समझने से, हमें बेहतर ढंग से प्रॉडक्ट डेवलप करने में मदद मिलती है. साथ ही, प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते समय आने वाली उनकी समस्याओं को हल करके, हम प्रॉडक्ट से होने वाले संभावित नुकसान को भी कम कर सकते हैं. हम समय-समय पर नई सुविधाएं भी रिलीज़ करते हैं, ताकि स्कूल अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सही सुविधाएं इस्तेमाल कर सकें.
Google की टीमें लगातार एआई से जुड़ा कॉन्टेंट और ट्यूटोरियल बना रही हैं. साथ ही, उन्हें क्यूरेट कर रही हैं. जल्द ही, और कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जाएगा. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, हमारा कुछ पसंदीदा कॉन्टेंट देखा जा सकता है:
शिक्षा के क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी