सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
सर्टिफ़ाइड इनोवेटर का लोगो

एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर के तौर पर एक ऐसे प्रोजेक्ट से शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाएं
जिसके लिए आपमें जुनून है

दुनिया भर में मौजूद एजुकेटर के ऐसे समुदाय से जुड़ें जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, बड़ी-बड़ी चुनौतियों का हल ढूंढने के साथ-साथ, शिक्षा के क्षेत्र में Google टूल के बेहतर इस्तेमाल की बात करते हैं.

अपने बारे में बताएं

आपको एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर क्यों बनना चाहिए

Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर प्रोग्राम बेहतरीन एजुकेटर को पहचान दिलाता है और उनकी मदद करता है. ये एजुकेटर अपने प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, अपनी कक्षाओं, स्कूल, और स्थानीय समुदायों के लोगों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते हैं.

शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने वाले प्रोजेक्ट लॉन्च करें

Google की ओर से चलाए गए प्रोजेक्ट की मदद से शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाएं.

अपना प्रभाव बढ़ाएं

शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की मदद से अपना लीडरशिप कौशल विकसित करें

अपने व्यक्तिगत विकास की रफ़्तार तेज़ करें

होनहार इनोवेटर से खास अपने लिए सुझाव पाएं.

बंद है

हमारी अगली Google सर्टिफ़ाइड इनोवेटर अकैडमी के लिए आवेदन

There are currently no open applications for the Innovator Program. Future announcements about the program will be posted on this page.

“Google Innovator Academy से मेरी इस सोच को मज़बूती मिली है कि छात्र-छात्राओं को सिखाने के तरीके में बदलाव लाकर, एक बेहतर दुनिया बनाई जा सकती है. ऐसा करने के लिए, मुझे ज़रूरी कौशल और दिशा मिली और मैं ऐसा कर पाया. साथ ही, इनोवेटर समुदाय ने भी मेरी बहुत मदद की.”

Andrew Dobbie, टोरंटो 2016
सिलसिलेवार

एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर बनने के लिए, यह तरीका अपनाएं

1

अपने इलाके में कोई अकैडमी ढूंढे

अपने इलाके में ऐसी अकैडमी ढूंढें जहां आप तीन दिन जा सकें

2

ज़रूरी कोर्स और सर्टिफ़िकेशन पूरा करें

3

शिक्षा के क्षेत्र में आ रही किसी चुनौती को पहचानें

ऐसे लोगों का इंटरव्यू लें जिन्होंने इस चुनौती का सामना किया है और इसके बारे में 90 सेकंड का एक वीडियो बनाएं. इस वीडियो में यह भी बताएं कि आप इस चुनौती को हल क्यों करना चाहते हैं. इनोवेशन प्रक्रिया के बारे में जानें.

4

सबमिशन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें

सबमिशन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें. रूब्रिक पढ़ें.

'समुदाय से जुड़ें' की इमेज
समुदाय से जुड़ें

दुनिया भर में मौजूद इनोवेटर के समुदाय से
इस प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें

समानता रखने पिछले ग्रुप के इनोवेटर से जुड़ने के लिए, हमारी ऑनलाइन डायरेक्ट्री का इस्तेमाल करें

कनेक्ट करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें

अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवाल देखें
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
  • मैं इनोवेटर बनने के लिए आवेदन कैसे कर सकता/सकती हूं?

    आवेदन की प्रक्रिया समय-समय पर शुरू होती है, इसकी सूचना इस पेज पर दी जाएगी. आवेदन फ़ॉर्म में ऐसे कई एलिमेंट होते हैं जिनके ज़रिए आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी, इनोवेशन, और लीडरशिप के कौशल के साथ-साथ अनुभव की जानकारी दे सकते हैं.

  • इनोवेशन प्रोजेक्ट क्या है और क्या यह ज़रूरी है?

    सभी सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े क्रिएटिव प्रोजेक्ट मैनेज करने, उन्हें लागू करने, और उनका रिकॉर्ड रखने के लिए, Google और अन्य इनोवेटर के साथ मिलकर काम करेंगे. हम सभी इनोवेटर को सलाह देते हैं कि वे प्रोजेक्ट पर अन्य इनोवेटर के साथ मिलकर काम करें. साथ ही, ऐसे प्रोजेक्ट चुनें जिनसे दूसरे एजुकेटर और छात्र-छात्राओं को भी कुछ सीखने को मिले.

  • एक सर्टिफ़ाइड इनोवेटर बनने के लिए आवेदन करने से पहले, मुझे किन परीक्षाओं में पास होना होगा?

    एक सर्टिफ़ाइड इनोवटर बनने के लिए आवेदन करने से पहले, आपको Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 2 की परीक्षा पास करनी होगी.

  • Google for Education Innovation Academies इवेंट की तारीख और जगह क्या है?

    हम फ़िलहाल Innovator प्रोग्राम के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस प्रोग्राम से जुड़ी सूचनाएं आगे से, इस पेज पर पोस्ट की जाएंगी.

  • मैं एक साल बाद भी, एक सक्रिय इनोवेटर कैसे बना रह सकता/सकती हूं?

    Google for Education के सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, तीन तरह में से किसी एक तरह से सक्रिय रहते हैं:

    (1) अपने चुने हुए ऐसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर काम करते रहते हैं जो लोगों को लिए मायने रखता है.

    (2) शिक्षा के तरीके में बदलाव लाने के लिए, Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बारे में बताते रहते हैं.

    (3) अपने स्कूल या स्कूल के सिस्टम में कुछ नया करने और बदलाव लाने के लिए, Google के प्रोग्राम कराते हैं.

शुरू करें

सहायता पाएं

अगर आपको सर्टिफ़ाइड इनोवेटर प्रोग्राम को लेकर किसी भी तरह की सहायता की ज़रूरत है, तो
हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

सर्टिफ़ाइड इनोवेटर प्रोग्राम से जुड़ी हर खबर और रिलीज़ हुए वीडियो की जानकारी पाएं