सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. समय बचाने, ज़रूरत के मुताबिक सीखने, और क्रिएटिव तरीके से काम करने के लिए, Gemini के साथ चैट करें.
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. अभी चैट करें.

शिक्षा का भविष्य

Google for Education की टीम ने अपने रिसर्च पार्टनर Canvas8 के साथ मिलकर, शिक्षा के भविष्य के बारे में 24 देशों में स्टडी की. इस स्टडी से, तीन हिस्सों में तैयार की गई ग्लोबल रिपोर्ट में, दुनिया भर से मिली अहम जानकारी शामिल है.

    अमेरिकन इंस्टिट्यूट फ़ॉर रिसर्च (AIR) नाम की एक ग्लोबल और गैर-लाभकारी संस्था ने सलाहकार के तौर पर इस रिसर्च में काम किया.

      मुड़ी हुई लाइन पर नीले रंग का ग्लोब और छोटे से चांद का इलस्ट्रेशन.

      अपने क्षेत्र की रिपोर्ट देखें

      आपके स्थानीय क्षेत्र से जुड़ी उन इनसाइट के बारे में जानें जो शिक्षा के भविष्य को संवारने में मदद करती हैं

      रिपोर्ट कैसे तैयार की गई

      इस रिपोर्ट में, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों के साथ हुई बातचीत से मिली अहम जानकारी को शामिल किया गया है. इन विशेषज्ञों में, नीति विशेषज्ञ, शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने वाले लोग, ज़िला-स्तर के प्रतिनिधि, स्कूल के प्रिंसिपल-शिक्षक, और शिक्षा से संबंधित टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले लोग शामिल हैं.

      94
      शिक्षा के क्षेत्र के विशेषज्ञ
      24
      देश
      2
      साल में शिक्षा से जुड़ी किताबों, जर्नल वगैरह पर विशेषज्ञों की समीक्षा

      विशेषज्ञों की टिप्पणियां

      टीचिंग फ़ॉर टुमॉरो

      YouTube पर Google for Education की इस नई सीरीज़ में, भविष्य की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों की चर्चा दिखाई गई है.

      टीचिंग फ़ॉर टुमॉरो का ट्रेलर

      अगले 5-10 सालों में शिक्षा व्यवस्था कैसी हो सकती है? हमारी नई YouTube सीरीज़ टीचिंग फ़ॉर टुमॉरो का ट्रेलर देखें. इस सीरीज़ में सीखने-सिखाने से लेकर डिजिटल साक्षरता जैसे कई विषयों पर विशेषज्ञों से मिली खास जानकारी दिखाई गई है.

      टोनी वेगनर के साथ टीचिंग फ़ॉर टुमॉरो

      लर्निंग पॉलिसी इंस्टिट्यूट के सीनियर रिसर्च फ़ैलो, डॉक्टर ऑफ़ एजुकेशन टोनी वेगनर का वीडियो देखें. इसमें उन्होंने उन कौशल के बारे में बताया है जो आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के पेशेवर जीवन में ज़रूरी होंगे. साथ ही, उन्होंने शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी वगैरह के बारे में भी जानकारी दी है.

      जेन ओवेन के साथ टीचिंग फ़ॉर टुमॉरो

      लर्निंग क्रिएट्स ऑस्ट्रेलिया की को-चेयरपर्सन जेन ओवेन का वीडियो देखें. इसमें उन्होंने बताया है कि मौजूदा और आने वाले समय की वैश्विक समस्याओं को हल करने में छात्र-छात्राओं को शिक्षा से कैसे मदद मिल सकती है.

      प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.