सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

K-12 से जुड़े शिक्षकों की, बेहतर तरीके से पढ़ाने में मदद करना

K-12 के दौरान किसी छात्र/छात्रा के परफ़ॉर्मेंस का, उसके आने वाले समय पर गहरा असर पड़ता है. Google for Education के शेयर किए जाने वाले डिवाइस और सहयोगी टूल की मदद से, शिक्षक अपने सभी छात्र-छात्राओं को नए और बेहतर तरीके से पढ़ा पाते हैं. इससे, पढ़ाई को लेकर छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बनी रहती है और वे ऐसे सभी कौशल भी सीख पाते हैं जिनकी ज़रूरत उन्हें आने वाले समय में हो सकती है.

साथ मिलकर काम करने, बातचीत करने, और क्रिएटिविटी के लिए टूल

Google for Education की मदद से, शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके को बेहतर और अपने हिसाब से बनाने के लिए ज़्यादा समय मिल पाता है. साथ ही, दूसरे कामों को मैनेज करने में लगने वाला उनका समय कम हो जाता है. सुलभता सुविधाओं की मदद से, सभी छात्र-छात्राएं बेहतर तरीके से अपना काम कर पाते है. इससे उन्हें 21वीं सदी में पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को हल करने और ऐसे नए कौशल सीखने में मदद मिलती है जिनका इस्तेमाल वे आने वाले समय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे.

दो बच्चे टैबलेट पर खेल रहे हैं. उनमें से एक बच्चा दूसरे को बता रहा है कि इस डिवाइस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

जानें कि Google for Education के सुलभता टूल और सुविधाओं से, सभी छात्र-छात्राओंं को पढ़ने में किस तरह से मदद मिल सकती है. सुलभता सुविधाओं के बारे में पढ़ें.

दीवार पर एक बोर्ड लगा हुआ है. इस पर लिखा है,

जानें कि Google Admin console की मदद से Chromebook डिवाइसों को मैनेज करना कितना आसान है. वीडियो देखें.

हर छोटे-बड़े संगठनों के आईटी एडमिन के लिए इस्तेमाल में आसान

Google for Education के प्रॉडक्ट को डिप्लॉय करना, उनका इस्तेमाल करना, और उन्हें मैनेज करना आसान है. बस कुछ क्लिक में, आईटी एडमिन पूरे स्कूल या डिस्ट्रिक्ट के लिए नए डिवाइसों को सेट अप कर सकते हैं और नीतियों को मैनेज कर सकते हैं. ऑटोमेटेड और क्लाउड आधारित मैनेजमेंट पूरी प्रोसेस को आसान बना देते हैं. साथ ही, यह पक्का करते हैं कि सभी उपयोगकर्ता अप-टू-डेट रहें.

किफ़ायती और सुरक्षित टूल

स्कूल, Google Workspace और Classroom का इस्तेमाल बिना कोई शुल्क चुकाए कर सकते हैं. साथ ही, शेयर किए जा सकने वाले Chromebook डिवाइसों की मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा छात्र-छात्राएं आसानी से और किफ़ायती दाम में टेक्नोलॉजी का फ़ायदा पा सकते हैं. Chromebook डिवाइस में, छात्र-छात्राओं और उनके डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई लेयर वाली सुरक्षा सुविधा दी जाती है. साथ ही, उन्हें इनसे जुड़ी सहायता हर समय मिलती है.

शिक्षक और लड़की, Chromebook के सामने खड़े हैं. वे शायद यह पढ़ रहे हैं कि Google किस तरह से शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से जुड़ी जानकारी को सुरक्षित रखता है.

जानें कि Google के प्रॉडक्ट किस तरह से शिक्षक और छात्र/छात्रा की निजता बनाए रखते हैं और आपके डेटा को सुरक्षित रखते हैं. निजता और सुरक्षा के बारे में पढ़ें.

"Google Workspace for Education को Chromebook डिवाइसों के साथ जोड़ने पर हमें आसान, बेहतर, असरदार, और नए तरीके का लर्निंग सिस्टम मिला है, जिससे निजी तौर पर सीखने का बेहतर माहौल मिलता है. हम Chromebook डिवाइसों और Google Workspace for Education के इस्तेमाल के बिना ऐसा नहीं कर पाते.”

David Gundlach, डेप्युटी सुपरिटेंडेंट, ओशकोश एरिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट

जानें कि K-12 संस्थानों में Google के इस्तेमाल से क्या बदलाव हुए हैं

हमारे Teaching Resources की मदद से, अपना लेसन बेहतर तरीके से समझें

अलग-अलग विषयों और अलग-अलग स्तर के कौशल सीखने के लिए, टूल, गतिविधियों, कोर्स, अनुदान वगैरह के बारे में जानें.

Google के टूल का इस्तेमाल शुरू करने में अपनी टीम की मदद करें

क्या आप अपने स्कूल में Google के टूल इस्तेमाल करना चाहते हैं? हम आपको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. आप शिक्षक हों या एडमिन, आपकी ज़रूरत को पूरा करने वाले ज़्यादातर प्रोग्राम, ट्रेनिंग, और सुविधाएं Google for Education से मिल जाती हैं.

Teacher Center

ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़े संसाधन खोजें, ताकि आपके शिक्षकों को कक्षा में Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल असरदार तरीके से करने में मदद मिल सके.

सेट अप करने से जुड़ी गाइड

ऐसे संसाधन खोजें जिनकी ज़रूरत आपकी आईटी टीम को है, ताकि वह आपके स्कूल में Google Workspace और Chromebook डिवाइसों का इस्तेमाल शुरू कर सके, उन्हें डिप्लॉय कर सके, और उनसे जुड़ी सहायता उपलब्ध करवा सके.

प्रॉडक्ट से जुड़ी सहायता

Google for Education के प्रॉडक्ट से जुड़े सवालों के जवाब पाएं. साथ ही, उनसे जुड़ी गाइड, ट्यूटोरियल, उपयोगकर्ता फ़ोरम, और सहायता पाएं.

शुरू करें

किसी विशेषज्ञ से बात करें

अपने स्कूल या स्कूल डिस्ट्रिक्ट की ज़रूरतों को पूरा करने वाले प्रॉडक्ट चुनने के लिए, Google for Education के किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.