सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. समय बचाने, ज़रूरत के मुताबिक सीखने, और क्रिएटिव तरीके से काम करने के लिए, Gemini के साथ चैट करें.
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. अभी चैट करें.
Google Classroom का लोगो

जहां पढ़ाना और सीखना एक साथ होता है

Google Classroom की मदद से, शिक्षक सीखने-सिखाने के अनुभव को दिलचस्प बना सकते हैं. साथ ही, छात्र-छात्राओं को उनकी अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से सिखाने, क्लास को मैनेज करने, और परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने में मदद मिलती है. Google Classroom, Google Workspace for Education का ही हिस्सा है. यह छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से पढ़ाने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में शिक्षक की मदद करता है.

हर छात्र/छात्रा के हिसाब से सीखना-सिखाना

छात्र-छात्राओं को उनके लेवल के टूल उपलब्ध कराएं. इनसे उनमें खुद ही सीखने की भावना पैदा होगी. साथ ही, वे आगे काम आने वाली ज़रूरी स्किल भी सीख सकेंगे.

नए तरीके से सीखने-सिखाने के लिए प्रेरित करने वाली प्रीमियम सुविधाएं

इंटरैक्टिव असाइनमेंट बनाएं, जिनमें एआई की मदद से छात्र-छात्राओं को रीयल-टाइम में फ़ीडबैक दिया जाता है. साथ ही, संकेतों और निर्देशों की मदद से व्यक्तिगत तौर पर गाइड किया जाता है. इन असाइनमेंट को नए सिरे से बनाया जा सकता है और पहले से मौजूद किसी कॉन्टेंट से भी बनाया जा सकता है. जैसे- कोई PDF फ़ाइल.

प्रैक्टिस सेट एक्सप्लोर करें

YouTube वीडियो में इंटरैक्टिव सवाल जोड़ें. इससे छात्र-छात्राओं को पूरे लेसन के दौरान रीयल-टाइम में फ़ीडबैक दिया जा सकेगा. साथ ही, उनकी परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी भी देखी जा सकेगी.

अगर आपको बीटा वर्शन का इस्तेमाल करना है, तो यहां क्लिक करें

Classroom में, लोकप्रिय एडटेक टूल के ऐड-ऑन का इस्तेमाल करके, आसानी से कॉन्टेंट ढूंढें, जोड़ें, इस्तेमाल करें, और ग्रेड करें.

Google for Education App Hub एक्सप्लोर करें
सभी वर्शन

सभी छात्र-छात्राओं को उनकी ज़रूरत के हिसाब से शिक्षा दें और उनमें खुद ही सीखने की भावना लाएं

रोज़मर्रा के काम को आसान बनाने वाले टूल का इस्तेमाल करें और अपनी क्षमता बढ़ाएं

पढ़ाने, उत्पादकता बढ़ाने, और साथ मिलकर काम करने के लिए बनाए गए टूल का इस्तेमाल करके, अपना कीमती समय बचाएं और सीखने-सिखाने में ज़्यादा समय दें.

पढ़ाने के काम को बेहतर बनाने वाली प्रीमियम सुविधाएं

अनलिमिटेड ओरिजनैलिटी रिपोर्ट और स्कूल के मालिकाना हक वाले डेटाबेस में मौजूद छात्र-छात्राओं के पुराने असाइनमेंट से, छात्र-छात्राओं को उद्धरण इंटिग्रेट करने और अनजाने में की गई नकल से बचने में मदद करें.

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट एक्सप्लोर करें

अपनी क्लास के लिए एक लिंक बनाएं. इसके बाद, इसे अपने संगठन के अन्य शिक्षकों के साथ शेयर करें. इससे वे आसानी से आपके क्लासवर्क की झलक देख सकेंगे, अपनी क्लास के लिए अच्छी क्वालिटी वाले क्लासवर्क को चुन सकेंगे, और उसे इंपोर्ट कर सकेंगे.

अगर आपको बीटा वर्शन का इस्तेमाल करना है, तो यहां क्लिक करें

Classroom के डैशबोर्ड से कई तरह के आंकड़े और अहम जानकारी मिलती है. जैसे, छात्र-छात्राओं ने असाइनमेंट सबमिट किए हैं या नहीं, असाइनमेंट में उनकी कितनी दिलचस्पी है, और उनकी परफ़ॉर्मेंस या प्रोग्रेस कैसी है. इससे शिक्षक यह तय कर पाते हैं कि उन्हें किस छात्र/छात्रा की कैसे मदद करनी है.

सभी वर्शन

आसानी से पढ़ाने के लिए बनाए गए टूल

पारदर्शिता, इनसाइट, और कंट्रोल के लिए बनाए गए टूल की मदद से, सीखें और सिखाएं

सीखने के ऐसे प्लैटफ़ॉर्म बनाएं जिन्हें मैनेज करना आसान हो और जिन पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को, एक-दूसरे से कनेक्ट करने वाले सुरक्षित टूल की सुविधाएं मिलें.

संगठन की मदद करने और सीखने-सिखाने की प्रोसेस से बेहतर नतीजे पाने के लिए प्रीमियम सुविधाएं

Classroom के डैशबोर्ड की मदद से, छात्र-छात्राओं की क्लास में परफ़ॉर्मेंस से लेकर उनके असाइनमेंट पूरा करने तक की जानकारी पाएं. यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके अलावा, Classroom को इस्तेमाल किए जाने, उससे इंटरैक्ट किए जाने, और उससे जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए, Classroom के लॉग, BigQuery में एक्सपोर्ट करें.

अपने संगठन के साथी शिक्षकों के साथ अच्छी क्वालिटी वाले क्लास टेंप्लेट आसानी से शेयर करें. इससे वे क्लासवर्क की झलक देख सकेंगे और उसे अपनी क्लास में इंपोर्ट कर सकेंगे.

अगर आपको बीटा वर्शन का इस्तेमाल करना है, तो यहां क्लिक करें

चुनिंदा एजुकेशन लीडर और कर्मचारी, शिक्षकों की मदद करने, अतिरिक्त शिक्षकों को मैनेज करने, माता-पिता से हुई बातचीत से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देखने, और ऐसे ही अन्य कामों के लिए, अस्थायी रूप से क्लास ऐक्सेस कर सकते हैं.

सभी वर्शन

सभी तरह की स्कूल कम्यूनिटी के लिए एक सुरक्षित, भरोसेमंद, और कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला प्लैटफ़ॉर्म

Classroom कैसे आपकी मदद कर सकता है

शिक्षक

हरे रंग के बैकग्राउंड के आगे मुस्कुराता हुआ एजुकेशन लीडर.

Classroom को सीखने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकों आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, भले ही उन्हें टेक्नोलॉजी की बहुत ज़्यादा समझ न हो. इसके अलग-अलग तरह के संसाधनों की मदद से, शिक्षक बेहतर तरीके से पढ़ा सकते हैं. साथ ही, इनसे नए टूल और तकनीकों को अपनाने और उन्हें सीखने के लिए, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है.

शिक्षक

पीले रंग के बैकग्राउंड के आगे मुस्कुराता हुआ शिक्षक.

शिक्षक तुरंत क्लास सेट अप कर सकते हैं, आसानी से कोर्सवर्क बना सकते हैं, इसे पूरी क्लास में डिस्ट्रिब्यूट कर सकते हैं, और असाइनमेंट बेहतर और पारदर्शी तरीके से ग्रेड कर सकते हैं.

आईटी एडमिन

नीले बैकग्राउंड के आगे मुस्कुराता हुआ एक आईटी एडमिन.

आपके संस्थान के एडमिन, इनसाइट पाने के लिए Classroom का जितना चाहें उतना डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं और उसका विश्लेषण कर सकते हैं. साथ ही, अपनी ज़रूरतों के हिसाब से और सुविधाओं का ऐक्सेस पाने के लिए, प्लैटफ़ॉर्म को अपग्रेड भी कर सकते हैं.

Classroom के बारे में और जानकारी चाहिए?

Google Workspace for Education पर अपनी ज़रूरत के सभी टूल पाएं

Google Workspace for Education एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म है. यह स्कूलों को ऐसे टूल उपलब्ध कराता है जो इस्तेमाल में आसान हैं और सीखने-सिखाने, साथ मिलकर काम करने, और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करते हैं.

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई)

150मिलियन उपयोगकर्ता

दुनिया भर में

“मैंने शिक्षा से जुड़ी जो भी टेक्नोलॉजी अब तक इस्तेमाल की हैं, उनमें Google Classroom सबसे शानदार है. जब से मैंने इसे अपने स्कूल में इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से पढ़ाने और सीखने के तरीके में अहम बदलाव हुए हैं.”

रॉस मॉरिसन मैकगिल, @TeacherToolkit के फ़ाउंडर

रॉस मॉरिसन मैकगिल, @TeacherToolkit के फ़ाउंडर

अपने स्कूल को और बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं?

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.