सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट की मदद से, छूटे हुए उद्धरण का आसानी से और तुरंत पता लगाएं

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट में Google Search का इस्तेमाल होता है, ताकि छात्र-छात्राएं अपने लेखन में बाहरी दुनिया की जानकारी और प्रेरणा को शामिल कर सकें. साथ ही, इसके ज़रिए शिक्षक मूल लेखन और नकल के बीच अंतर कर पाते हैं.

निर्देश देने वाला

छात्र-छात्राओं को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करें

  • सुझाव के तौर पर दिए गए उद्धरणों के लिए, छात्र-छात्राओं को अपने खुद के काम की जांच करना सिखाएं. अपना काम सबमिट करने से पहले, छात्र-छात्राएं उसे तीन बार जांच सकते हैं

  • स्कूल पाठ्यक्रम से बाहर के आइडिया सीखने में छात्र-छात्राओं की मदद करें और उन आइडिया को उनके काम में इस्तेमाल करना सिखाएं

  • ओरिजनैलिटी रिपोर्ट की सुविधा को कई भाषाओं के कॉन्टेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

  • बैकफ़िल करने की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने वाली है. इसका इस्तेमाल करके, स्कूल के डेटाबेस में मौजूद पुराने काम के लिए भी ओरिजनैलिटी रिपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

मालिकाना हक

निजता बनाए रखते हुए, छात्र-छात्राओं के काम की तुलना करें

  • Teaching and Learning Upgrade या Google Workspace for Education Plus के लिए साइन अप करके, अपने डोमेन में स्टोर किए गए, पिछले छात्र-छात्राओं के काम से मौजूदा छात्र-छात्राओं के काम का मिलान करें

  • एडमिन, स्कूल का डेटा स्टोर करने की जगह में फ़ाइलों को मैन्युअल तरीके से जोड़ या हटा सकते हैं

  • आपके डेटा पर सिर्फ़ आपका हक होता है — इस डेटा की सुरक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है

  • Microsoft Word दस्तावेज़ों के लिए ओरिजनैलिटी रिपोर्ट की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने वाली है.

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट को ऐक्सेस करने के बारे में जानें

Google Workspace for Education Fundamentals

Google Workspace for Education Fundamentals की मदद से, Classroom और Assignments का इस्तेमाल करने वाले शिक्षक, हर कक्षा के लिए बिना कोई शुल्क चुकाए पांच ओरिजनैलिटी रिपोर्ट बना सकते हैं.

Teaching and Learning Upgrade और Education Plus

Teaching and Learning Upgrade या Education Plus लाइसेंस का इस्तेमाल करने वाले शिक्षक अनलिमिटेड ओरिजनैलिटी रिपोर्ट बना सकते हैं. साथ ही, अपने डोमेन के डेटा स्टोर करने की जगह में जाकर पहले से मौजूद डेटा देख सकते हैं और हर स्टूडेंट के प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं.

संसाधन

इस्तेमाल शुरू करने के लिए, संसाधनों को एक्सप्लोर करें

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, काम के संसाधनों को एक्सप्लोर करें. साथ ही, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Classroom के साथ ओरिजनैलिटी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें

Classroom का इस्तेमाल करके ओरिजनैलिटी रिपोर्ट ऐक्सेस करें. यह ऐसा टूल है जिसकी मदद से छात्र-छात्राएं और शिक्षक, असाइनमेंट को व्यवस्थित कर सकते हैं, साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं, और आपस में बातचीत कर सकते हैं.

Assignments के साथ ओरिजनैलिटी रिपोर्ट का इस्तेमाल करें

Do you have another learning management system? Access originality reports through Assignments, an add-on application for your LMS to distribute, analyze, and grade student work.

Chromebook पर छात्र/छात्रा टाइप कर रहा है. कोई छात्र/छात्रा किसी लेख पर काम कर रहा/रही है और स्क्रीन के दाएं कॉलम में, फ़्लैग किए गए पैसेज दिख रहे हैं.

Teaching and Learning Upgrade और Education Plus की मदद से, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट का अनलिमिटेड ऐक्सेस पाएं

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.