सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

डाइवर्स लर्नर के लिए Google Workspace

क्लासरूम में मौजूद हर छात्र/छात्रा की ज़रूरतें अलग होती हैं. इस वजह से, हमने सुलभता सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Google for Education के प्रॉडक्ट बनाए हैं, ताकि हर छात्र/छात्रा को सीखने, आगे बढ़ने, और अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने में मदद मिल सके.

एक दृष्टि बाधित छात्रा ब्रेल रीडर की मदद से, Chromebook का इस्तेमाल कर रही है. छात्रा की शिक्षिका उसके बगल में बैठकर, उसके हाथों को सही जगह पर ले जा रही है.

Classroom

Classroom, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को एक-दूसरे के साथ बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करने और साथ मिलकर काम करने में मदद करता है. इस वजह से, हर किसी को बेहतर तरीके से सीखने-सिखाने का मौका मिलता है.

Meet

Google Meet में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिससे सभी को बेहतर तरीके से सीखने-सीखने का मौका मिलता है. साथ ही, डिस्टेंस लर्निंग में भी आसानी होती है.

Slides

स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके प्रज़ेंटेशन बनाएं, उनमें बदलाव करें, और उन पर साथ मिलकर काम करें. साथ ही, लाइव कैप्शन के साथ प्रज़ेंट करें और ब्रेल डिसप्ले का इस्तेमाल करें.

Gmail

स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, ईमेल भेजें और पाएं. इसके अलावा, इनकी मदद से संपर्क मैनेज करें, अपने मैसेज व्यवस्थित करें, और हाई कंट्रास्ट थीम सेट करें.

Docs

Docs में स्क्रीन रीडर और कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके दस्तावेज़ बनाएं, उनमें बदलाव करें, और उन पर साथ मिलकर काम करें. साथ ही, ब्रेल डिसप्ले का भी इस्तेमाल करें.

Google Workspace for Education में सुविधाओं की उपलब्धता

Google Workspace for Education के बहुत से टूल में सुलभता सुविधाएं पहले से मौजूद होती हैं. साथ ही, ज़्यादातर टूल में उपलब्ध सुलभता सुविधाओं को सभी ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्क्रीन रीडर
कीबोर्ड शॉर्टकट
ब्रेल डिसप्ले
हाई कंट्रास्ट में सहायता
बोलकर टाइप करें
लाइव कैप्शन या कैप्शन ट्रैक
वैकल्पिक लेख जोड़ें
स्क्रीन पर मौजूद कॉन्टेंट को बड़ा करके दिखाने की सुविधा इस्तेमाल करें

Classroom

Meet

Gmail

Calendar

Drive

Docs

Sheets

Slides

Forms

Sites

Groups

Google Workspace में उपलब्ध अन्य सुलभता सुविधाएं

जानें कि Google Workspace के इस्तेमाल से, छात्र-छात्राओं को कक्षा की गतिविधियों में हिस्सा लेने और बेहतर प्रदर्शन करने में किस तरह से मदद मिल रही है

क्या आपको Google Workspace for Education के बारे में ज़्यादा जानना है?

हमारी सुविधाएं और टूल एक्सप्लोर करें. इन टूल की मदद से आपके संस्थान के सभी लोग आसानी से साथ मिलकर काम कर सकते हैं और बेहतर तरीके से निर्देश दे सकते हैं. ये टूल, सीखने-सिखाने के लिए सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध कराते हैं.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.