सभी छात्र-छात्राओं की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किए गए डिवाइस
Chromebook डिवाइसों में सुलभता सुविधाएं पहले से मौजूद होती हैं. इनकी मदद से, छात्र-छात्राओं की ज़रूरतें पूरी होती हैं. साथ ही, वे अपनी क्षमता के अनुसार अपने तरीके से पढ़ाई कर पाते हैं. पहले से मौजूद सेटिंग, आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन की मदद से पढ़ने के माहौल को अपने हिसाब से बनाया जा सकता है, ताकि सभी छात्र-छात्राएं कक्षा की गतिविधियों में सक्रिय तौर पर शामिल हो सकें और पढ़ाई को लेकर उसकी दिलचस्पी बढ़ सके.
शिक्षा में समानता की शुरुआत, शिक्षा के लिए ज़रूरी टूल और सुविधाएं मिलने से शुरू होती है
सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. साथ ही, उन्हें ऐसे टूल भी मिलने चाहिए जिनकी मदद से वे पढ़ाई के लिए ज़रूरी चीज़ों को एक्सप्लोर कर सकें, उन्हें खोज सकें, बना सकें, और अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें. Chromebook डिवाइसों से ज़्यादा से ज़्यादा छात्र-छात्राओं को मौजूदा समय के हिसाब से पढ़ने में मदद मिलती है. इनमें दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं जो अलग तरीके से सीखते हैं.
दुनिया भर की कक्षाओं में, Chromebook डिवाइसों की मदद से छात्र-छात्राओं को वह सभी जानकारी मिल रही है जिसकी उन्हें ज़रूरत है. छात्र-छात्राएं अपने तरीके से यह जानकारी ऐक्सेस कर रहे हैं. Chromebook में उन्हें ऐसे टूल भी मिल रहे हैं जिनकी मदद से वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पा रहे हैं.
- चाड फ्लेक्सॉन, सुपरवाइज़र ऑफ़ इंस्ट्रक्शन, हैरिसन टाउनशिप
“हम इस बात को लेकर काफ़ी सजग हैं कि किस तरह से दिव्यांग छात्र-छात्राएं अलग-थलग पड़ सकते हैं और उन्हें अपने साथियों से अलग देखा जा सकता है. Chromebook डिवाइसें और Google Workspace for Education वाकई में हमें इन असमानताओं को दूर करने में मदद करते हैं. हमने छात्र-छात्राओं को किसी तरह का एहसास दिलाए बिना ही पढ़ने के क्षेत्र से जुड़ी असमानताओं को दूर कर दिया है.”
-
सुलभता टूल, हैरिसन टाउनशिप के लिए एक बेहतर टूल साबित हुआ है
शिक्षक सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए, डिस्ट्रिक्ट के Chromebook डिवाइसों पर मौजूद सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं.
-
ओंटारियो का अपर ग्रैंड डिस्ट्रिक्ट स्कूल बोर्ड, Chromebook डिवाइसों की मदद से सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए ज़रूरी टूल का समान ऐक्सेस देता है
लिखाई को बोली में बदलने और बोली को लिखाई में बदलने की सुविधाओं से, डिस्ट्रिक्ट में पढ़ने और पढ़ाने के तरीके बदल गए हैं.
-
टेक्नोलॉजी की मदद से, कक्षाओं में “सभी के लिए सुलभता सुविधाएं” उपलब्ध कराना
सुलभता सुविधाओं की मदद से, सभी छात्र-छात्राएं बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं. इन सुविधाओं से दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी मदद मिलती है.