हल
शिक्षक, डेविड फ़ुएंतिस का मानना है कि Mexico के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव होना चाहिए. इसके लिए, उन्होंने सबसे पहले अपने तरीकों में बदलाव लाने का फ़ैसला लिया. डेविड की मां भी एक बहुत अच्छी शिक्षिका थीं, जो अपने काम के प्रति काफ़ी समर्पित थीं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग आज भी उनका काफ़ी सम्मान करते हैं. डेविड की पढ़ाई और उनके शिक्षक बनने के फ़ैसले पर काफ़ी हद तक उनकी मां का प्रभाव रहा है. हालांकि, वे कहते हैं कि वे बहुत होनहार छात्र नहीं थे और उन्हें गणित पढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. आज जब वे बच्चों को गणित पढ़ाते हैं, तो समझ पाते हैं कि जो परेशानी इस विषय में उन्हें होती थी वही बच्चों को भी हो रही है. वे मानते हैं कि विज्ञान और गणित कभी-कभी बच्चों को बहुत कठिन लगते हैं और उन्हें इनसे डर लगने लगता है. इस वजह से, बच्चों के लिए इन विषयों को समझना ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. उनका यह भी मानना है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते समय हो सकता है कि बच्चों का ध्यान कभी-कभी पढ़ाई से थोड़ा भटक जाए, लेकिन फिर भी इसके इस्तेमाल से छात्र-छात्राओं को सीखने के कई नए अवसर मिलते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बेहतर, दिलचस्प, इंटरैक्टिव, और डाइनैमिक कॉन्टेंट बनाया जा सकता है. साथ ही, पढ़ाई में छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ाने में मदद मिलती है और हम उन्हें आसानी से सुझाव या राय दे पाते हैं. अब समय है कि शिक्षक अपने कॉन्टेंट को बेहतर बनाने के लिए, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू करें.