जहां पढ़ाना और सीखना एक साथ होता है
Google Classroom की मदद से, शिक्षक सीखने-सिखाने के अनुभव को दिलचस्प बना सकते हैं. साथ ही, छात्र-छात्राओं को उनकी अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से सिखाने, क्लास को मैनेज करने, और परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने में मदद मिलती है. Google Classroom, Google Workspace for Education का ही हिस्सा है. यह छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से पढ़ाने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में शिक्षक की मदद करता है.
दुनिया भर में 15 करोड़ लोग Google Classroom का इस्तेमाल करते हैं
Google Classroom को शिक्षा से जुड़े समुदायों की राय और सुझावों के आधार पर बनाया गया है. इसमें हमेशा ऐसी नई सुविधाएं जोड़ी जाती हैं जिनसे शिक्षकों को पढ़ाने और छात्र-छात्राओं को सीखने पर फ़ोकस करने में मदद मिलती है.
हर छात्र/छात्रा के हिसाब से सीखना-सिखाना
छात्र-छात्राओं को उनके लेवल के टूल उपलब्ध कराएं. इनसे उनमें खुद ही सीखने की भावना पैदा होगी. साथ ही, वे आगे काम आने वाली ज़रूरी स्किल भी सीख सकेंगे.
नए तरीके से सीखने-सिखाने के लिए प्रेरित करने वाली प्रीमियम सुविधाएं
सभी छात्र-छात्राओं को उनकी ज़रूरत के हिसाब से शिक्षा दें और उनमें खुद ही सीखने की भावना लाएं
हर छात्र-छात्रा के हिसाब से क्लासवर्क कस्टमाइज़ करें
हर छात्र/छात्रा के लिए क्लासवर्क को कस्टमाइज़ करें. साथ ही, रीयल-टाइम में फ़ीडबैक देकर और आसानी से बातचीत करने के टूल का इस्तेमाल करके, उनकी मदद करें.
छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़ा नैतिक व्यवहार सिखाएं
मौलिक सोच को बढ़ावा दें और ओरिजनैलिटी रिपोर्ट की मदद से किसी पैसेज में नकल का पता लगाएं. यह रिपोर्ट, अरबों वेब पेजों और चार करोड़ से ज़्यादा किताबों से छात्र-छात्राओं के काम का मिलान करके तैयार की जाती है.
सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सभी के आसान बनाएं
सीखने-सिखाने के प्लैटफ़ॉर्म को, छात्र-छात्राओं के मनमुताबिक बनाने में मदद करें. इससे सीखने में आने वाली मुश्किलें कम करने में मदद मिलती है.
छात्र-छात्राओं को आने वाले समय के लिए तैयार करें
काम की इंटरैक्टिव सूचियों, काम पूरा करने के लिए अपने-आप तय होने वाली तारीखों, और इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन उत्पादकता टूल की मदद से, काम को व्यवस्थित ढंग से करने और टाइम मैनेजमेंट से जुड़ी स्किल सिखाएं.
रोज़मर्रा के काम को आसान बनाने वाले टूल का इस्तेमाल करें और अपनी क्षमता बढ़ाएं
पढ़ाने, उत्पादकता बढ़ाने, और साथ मिलकर काम करने के लिए बनाए गए टूल का इस्तेमाल करके, अपना कीमती समय बचाएं और सीखने-सिखाने में ज़्यादा समय दें.
पढ़ाने के काम को बेहतर बनाने वाली प्रीमियम सुविधाएं
Classroom के डैशबोर्ड से कई तरह के आंकड़े और अहम जानकारी मिलती है. जैसे, छात्र-छात्राओं ने असाइनमेंट सबमिट किए हैं या नहीं, असाइनमेंट में उनकी कितनी दिलचस्पी है, और उनकी परफ़ॉर्मेंस या प्रोग्रेस कैसी है. इससे शिक्षक यह तय कर पाते हैं कि उन्हें किस छात्र/छात्रा की कैसे मदद करनी है.
आसानी से पढ़ाने के लिए बनाए गए टूल
रोज़मर्रा के कामों में लगने वाला समय बचाएं
Classroom ऐप्लिकेशन के iOS और Android वर्शन इस्तेमाल करके कई क्लास के लिए कभी भी, कहीं से भी असाइनमेंट बनाएं, ग्रेडिंग करें, और फ़ीडबैक दें.
कनेक्ट होने, साथ मिलकर काम करने, और बातचीत करने से जुड़े टूल की मदद से, बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करें
एम्बेड की गई चैट और मीटिंग टूल की मदद से, छात्र-छात्राओं और माता-पिता के साथ आसानी से कनेक्ट करें. साथ ही, चैट और टिप्पणी करने की पहले से मौजूद सुविधाओं का इस्तेमाल करके, असाइनमेंट करने के दौरान ही छात्र-छात्राओं को फ़ीडबैक दें.
असाइनमेंट बेहतर तरीके से ग्रेड करें
ज़रूरत के मुताबिक बनाए जा सकने वाले उन रूब्रिक से छात्र-छात्राओं की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें जिन्हें वे खुद भी देख सकते हैं. साथ ही, फ़ीडबैक देने और ग्रेड एक्सपोर्ट करने वाले बेहतर टूल की मदद से अपना समय बचाएं.
सैकड़ों ऐप्लिकेशन की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ावा दें
सैकड़ों एडटेक ऐप्लिकेशन, Classroom के साथ इंटिग्रेट किए गए हैं. ये क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ सीखने-सिखाने के ज़्यादा मौके उपलब्ध कराते हैं.
पारदर्शिता, इनसाइट, और कंट्रोल के लिए बनाए गए टूल की मदद से, सीखें और सिखाएं
सीखने के ऐसे प्लैटफ़ॉर्म बनाएं जिन्हें मैनेज करना आसान हो और जिन पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को, एक-दूसरे से कनेक्ट करने वाले सुरक्षित टूल की सुविधाएं मिलें.
संगठन की मदद करने और सीखने-सिखाने की प्रोसेस से बेहतर नतीजे पाने के लिए प्रीमियम सुविधाएं
Classroom के डैशबोर्ड की मदद से, छात्र-छात्राओं की क्लास में परफ़ॉर्मेंस से लेकर उनके असाइनमेंट पूरा करने तक की जानकारी पाएं. यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके अलावा, Classroom को इस्तेमाल किए जाने, उससे इंटरैक्ट किए जाने, और उससे जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए, Classroom के लॉग, BigQuery में एक्सपोर्ट करें.
चुनिंदा एजुकेशन लीडर और कर्मचारी, शिक्षकों की मदद करने, अतिरिक्त शिक्षकों को मैनेज करने, माता-पिता से हुई बातचीत से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देखने, और ऐसे ही अन्य कामों के लिए, अस्थायी रूप से क्लास ऐक्सेस कर सकते हैं.
सभी तरह की स्कूल कम्यूनिटी के लिए एक सुरक्षित, भरोसेमंद, और कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला प्लैटफ़ॉर्म
निजता और सुरक्षा देने वाले बेहतरीन इन्फ़्रास्ट्रक्चर का फ़ायदा पाएं
Classroom, Google Workspace के अन्य प्रॉडक्ट के जैसे ही इन्फ़्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है. इसके तहत, नियमित तौर पर तीसरे पक्ष के ऑडिट किए जाते हैं और निजता की सुरक्षा के लिए लागू कड़े मानकों का पालन किया जाता है. साथ ही, एक ही जगह से मैनेज होने वाले Admin console की सुविधा मिलती है. इसे ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता ही इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इससे परफ़ॉर्मेंस और सुरक्षा से जुड़ी इनसाइट मिलती हैं.
सुविधाजनक और सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म
Classroom के ग्लोबल नेटवर्क की मदद से, अपनी स्कूल कम्यूनिटी को बड़े पैमाने पर आगे ले जाएं. यह प्लैटफ़ॉर्म, फ़ुल स्टैक सिक्योरिटी के साथ-साथ 99% का अपटाइम (प्लैटफ़ॉर्म के हमेशा चालू रहने का प्रतिशत) भी उपलब्ध कराता है.
Classroom का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करें
Classroom को अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं की जानकारी का रिकॉर्ड रखने वाले सिस्टम (SIS) के साथ इंटिग्रेट करें. साथ ही, एपीआई का इस्तेमाल करके, Classroom को कस्टमाइज़ करें, ताकि आपकी खास ज़रूरतें पूरी हो सकें.
कर्मचारियों की मदद करें और साथ मिलकर काम करने के अवसरों को बढ़ाएं
सीखने-सिखाने में मदद करने वाले संसाधन, प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के प्रोग्राम, और ऑनलाइन ट्रेनिंग काेर्स से, शिक्षकों की बेहतर तरीके से पढ़ाने में मदद करें. ये सभी संसाधन मुफ़्त हैं.
Classroom कैसे आपकी मदद कर सकता है
शिक्षक
Classroom को सीखने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकों आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, भले ही उन्हें टेक्नोलॉजी की बहुत ज़्यादा समझ न हो. इसके अलग-अलग तरह के संसाधनों की मदद से, शिक्षक बेहतर तरीके से पढ़ा सकते हैं. साथ ही, इनसे नए टूल और तकनीकों को अपनाने और उन्हें सीखने के लिए, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है.
शिक्षक
शिक्षक तुरंत क्लास सेट अप कर सकते हैं, आसानी से कोर्सवर्क बना सकते हैं, इसे पूरी क्लास में डिस्ट्रिब्यूट कर सकते हैं, और असाइनमेंट बेहतर और पारदर्शी तरीके से ग्रेड कर सकते हैं.
आईटी एडमिन
आपके संस्थान के एडमिन, इनसाइट पाने के लिए Classroom का जितना चाहें उतना डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं और उसका विश्लेषण कर सकते हैं. साथ ही, अपनी ज़रूरतों के हिसाब से और सुविधाओं का ऐक्सेस पाने के लिए, प्लैटफ़ॉर्म को अपग्रेड भी कर सकते हैं.
Classroom के बारे में और जानकारी चाहिए?
Google Workspace for Education पर अपनी ज़रूरत के सभी टूल पाएं
Google Workspace for Education एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म है. यह स्कूलों को ऐसे टूल उपलब्ध कराता है जो इस्तेमाल में आसान हैं और सीखने-सिखाने, साथ मिलकर काम करने, और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करते हैं.
150मिलियन उपयोगकर्ता
दुनिया भर में
“मैंने शिक्षा से जुड़ी जो भी टेक्नोलॉजी अब तक इस्तेमाल की हैं, उनमें Google Classroom सबसे शानदार है. जब से मैंने इसे अपने स्कूल में इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से पढ़ाने और सीखने के तरीके में अहम बदलाव हुए हैं.”
रॉस मॉरिसन मैकगिल, @TeacherToolkit के फ़ाउंडर