सर्टिफ़िकेट हासिल करके अपनी अलग पहचान और रेज़्यूमे को शानदार बनाएं
Google के टूल इस्तेमाल करने में महारत हासिल करें और सीखने-सिखाने का अपना कौशल बढ़ाएं. सर्टिफ़ाइड एजुकेटर का कोर्स पूरा करके, बैज पाएं. इसे अपने रेज़्यूमे, पोर्टफ़ोलियो या वेबसाइट पर जोड़ा जा सकता है.
सर्टिफ़िकेट हासिल करने के तीन फ़ायदे
क्लास में Google के टूल इस्तेमाल करने में महारत हासिल करें
सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को इंटरैक्टिव बनाने के लिए, दिलचस्प संसाधन बनाएं
अपने काम व्यवस्थित ढंग से करें और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाएं
मुझे अपना काम बहुत पसंद है. इसलिए, मैं अपना काम और बेहतर तरीके से करना चाहता हूं.
सैम ब्रुक्स, पर्सनल लर्निंग कोऑर्डिनेटर, कुकवेल, टेनेसी
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर लेवल 1 के लिए तैयारी करने से न सिर्फ़ मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि मैंने क्लासरूम में Google के टूल इस्तेमाल करने का तरीका भी सीख लिया है. इससे एक एजुकेटर के तौर पर मेरे व्यवहार और नज़रिए में काफ़ी बदलाव आया है.
सर्टिफ़ाइड एजुकेटर बनें
हर सर्टिफ़िकेशन कोर्स में आपको कुछ नया सीखने को मिलता है, आपकी कुशलता का आकलन किया जाता है, और आपको अलग-अलग अनुभव मिलता है.
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर
लेवल 1
क्लासरूम में Google के टूल इस्तेमाल करने में महारत हासिल करें.
यह सर्टिफ़िकेट तीन साल के लिए मान्य होता है | 10 डॉलर | 180 मिनट
सर्टिफ़िकेट पाने के लिए:
-
Google Workspace for Education Fundamentals का बेसिक लेवल कोर्स पूरा करें
-
परीक्षा दें और अपना बैज हासिल करें.
Google सर्टिफ़ाइड एजुकेटर
लेवल 2
शिक्षा में ऐडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जुड़े अपने कौशल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.
यह सर्टिफ़िकेट तीन साल के लिए मान्य होता है | 25 डॉलर | 180 मिनट
सर्टिफ़िकेट पाने के लिए:
-
Google Workspace for Education Fundamentals का इंटरमीडिएट लेवल कोर्स पूरा करें
-
परीक्षा दें और अपना बैज हासिल करें.
Education Champions समुदाय से जुड़ें
आगे बढ़ें—इनमें से कोई भी सर्टिफ़िकेट हासिल करके, Google for Education चैंपियन बनें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हां! Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, Google for Education सर्टिफ़ाइड ट्रेनर, और/या Google for Education सर्टिफ़ाइड कोच, अपने-आप हमारी Google for Education Champions कम्यूनिटी में शामिल कर लिए जाते हैं और Google for Education चैंपियन बन जाते हैं. हमारी टीम से आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला ईमेल मिला होगा.
अगर आप Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, कोच, और/या ट्रेनर नहीं हैं, तो आपको Google for Education चैंपियन नहीं माना जाएगा. चैंपियन उन लोगों को कहते हैं जिनके पास इनोवेटर, कोच या ट्रेनर के प्रोग्राम में से कम से कम किसी एक प्रोग्राम का सर्टिफ़िकेट होता है. तीनों प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी यहां दी गई है: http://edu.google.com/Champions.
अगर आप Google for Education सर्टिफ़ाइड इनोवेटर, कोच, और/या ट्रेनर नहीं हैं, तो आपको Google for Education चैंपियन नहीं माना जाएगा. चैंपियन उन लोगों को कहते हैं जिनके पास इनोवेटर, कोच या ट्रेनर के प्रोग्राम में से कम से कम किसी एक प्रोग्राम का सर्टिफ़िकेट होता है. तीनों प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी यहां दी गई है: http://edu.google.com/Champions.
Google for Education Champions प्रोग्राम की वजह से, ग्लोबल एजुकेटर ग्रुप के सदस्यों के लिए कुछ भी नहीं बदलेगा. हालांकि, सभी GEG लीडर के लिए, 2024 से चैंपियन बनना ज़रूरी होगा. इसका मतलब है कि उन्हें कोच, ट्रेनर या इनोवेटर का सर्टिफ़िकेट हासिल करना होगा.
रेफ़रंस स्कूल / डिस्ट्रिक्ट चाहें, तो अपने एजुकेटर को Google for Education Google for Education चैंपियन बनने के लिए कह सकते हैं.
नहीं, Google for Education Champions प्रोग्राम को सर्टिफ़ाइड ट्रेनर, इनोवेटर, और कोच के सब-प्रोग्राम की जगह नहीं लाया गया है. इस प्रोग्राम में तीनों सब-प्रोग्राम को साथ लाकर उनकी अहमियत को बढ़ाया गया है. सब-प्रोग्राम आगे भी उपलब्ध रहेंगे और हम हर सब-प्रोग्राम की कम्यूनिटी में नए सदस्यों को शामिल करना जारी रखेंगे. फ़िलहाल, ट्रेनर और कोच के सब-प्रोग्राम के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इनोवेटर के सब-प्रोग्राम के लिए, 2024 में नए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
हां! Google for Education सर्टिफ़ाइड ट्रेनर बनने और ऑनबोर्डिंग के सभी चरण पूरे करने के बाद, आपको अपने-आप चैंपियन मान लिया जाएगा.
हां! आपके पास पहले की तरह ही हर प्रोग्राम के अपने सर्टिफ़िकेट का बैज मौजूद रहेगा. आपके पास अपना नया Champions बैज और ईमेल हस्ताक्षर इस्तेमाल करने का विकल्प है. इन्हें ऐक्सेस करने के लिए, यहां जाएं.
सभी बदलाव 2024 में लागू होंगे.
इनोवेटर - इस प्रोग्राम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
अपनी पसंद के ऐसे इनोवेशन प्रोजेक्ट पर काम करना जारी रखें जो शिक्षा के क्षेत्र पर गहरा असर डालता हो
सीखने-सिखाने की प्रकिया को बेहतर बनाने के लिए, लोगों के बीच Google की टेक्नोलॉजी को प्रमोट करें और इनके इस्तेमाल को बढ़ावा दें
अपने स्कूल या स्कूल सिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए, Google के अलग-अलग प्रोग्राम को लीड करें
ट्रेनर - इस प्रोग्राम में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं. फ़िलहाल, ट्रेनर के लिए सर्टिफ़िकेट रिन्यू कराने से जुड़ी शर्तें लागू नहीं हैं. ये शर्तें 2024 से फिर से लागू हो जाएंगी.
पक्का करें कि आपका लेवल 1 या लेवल 2 सर्टिफ़िकेट मान्य हो (इसे हर तीन साल पर रिन्यू कराएं)
प्रॉडक्ट में हुए बदलावों के बारे में होने वाली सालाना परीक्षा पास करें
हर साल 10 ट्रेनिंग दें (पहले 12 ट्रेनिंग देनी होती थीं) - यह शर्त 2024 से लागू होगी
कोच - इस प्रोग्राम में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं
पक्का करें कि आपका लेवल 1 या लेवल 2 सर्टिफ़िकेट मान्य हो (इसे हर तीन साल पर रिन्यू कराएं). हर साल 50 घंटे (फ़िलहाल, 100 घंटों की कोचिंग देनी होती है) की वन-टू-वन कोचिंग दें - यह शर्त 2024 से लागू होगी
Google की अन्य सेवाएं
अपनी क्लास को शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं दें
Teaching and Learning ऐड-ऑन में उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाओं का इस्तेमाल करके, अपनी क्लास में सीखने-सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाएं.