GEG की आचार संहिता
GEG में लीडर या सदस्य के तौर पर शामिल होने का मतलब है कि आपको एक कम्यूनिटी से जुड़ने का मौका मिला है. विकसित हो रही सभी कम्यूनिटी की तरह, हमारे यहां भी कुछ ज़रूरी कानूनी समझौते हैं और इनकी शर्तों का पालन करना सभी सदस्यों के लिए ज़रूरी होता है. ये समझौते, कम्यूनिटी के सदस्यों के बेहतर व्यवहार के बारे में हैं. यह ज़रूरी है कि आपकी कम्यूनिटी के सभी सदस्य इस आचार संहिता को पढ़ें. इसे अपने ग्रुप के Google+ पेज या कम्यूनिटी में बेझिझक पोस्ट करें.
हम उम्मीद करते हैं कि GEG के सभी लीडर और सदस्य इन बुनियादी सिद्धांतों का पालन करेंगे:
-
सम्मान के साथ अपनी राय रखें. कभी-कभी GEG के किसी ग्रुप में काफ़ी अलग-अलग क्षेत्रों के एजुकेटर शामिल होते हैं. जैसे: सरकारी, निजी, प्राइमरी, और हाई स्कूल के साथ-साथ यूनिवर्सिटी लेवल के एजुकेटर. इसलिए, हो सकता है कि हर बार ग्रुप के सभी सदस्य आपकी राय से सहमत न हों. GEG के ग्रुप के सदस्यों के साथ हमेशा सम्मान से बात करें. साथ ही, यह भी ख्याल रखें कि आपकी बातों में तर्क हो और बातें कम्यूनिटी के काम की हों.
-
ग्रुप की चर्चाओं और गतिविधियों में हिस्सा लेने के साथ ही मिलकर काम करें. यह आपकी कम्यूनिटी है. इसलिए, सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करें, ताकि एक-दूसरे के अनुभवों से कुछ नया सीखने का मौका मिले. ग्रुप की चर्चाओं में हिस्सा लें, अपने अनुभव शेयर करें, सदस्यों से नियमित तौर पर मिलें, अपने सुझाव या राय दें, और एक-दूसरे की मदद करें! हम एक-दूसरे के अनुभवों से काफ़ी कुछ सीख सकते हैं.
-
ज़रूरत पड़ने पर अपनी भूमिका किसी दूसरे सदस्य को सौंपें. हम सबकी परिस्थितियां बदलती रहती हैं. कभी-कभी हम निजी वजहों से काफ़ी व्यस्त हो जाते हैं. अगर आप GEG के किसी ग्रुप के लीडर हैं या आप पर ग्रुप की कोई ज़िम्मेदारी है, लेकिन आपको किसी वजह से ग्रुप को मैनेज करने में परेशानी हो रही है, तो ग्रुप को समय पर इसकी सूचना दें. इससे, आपकी भूमिका किसी दूसरे सदस्य को सौंपी जा सकती है. पक्का करें कि आपकी भूमिका किसी दूसरे सदस्य को असाइन की जाए. साथ ही, आप ग्रुप से जुड़ी ज़रूरी जानकारी, जैसे कि संपर्क, पासवर्ड वगैरह उस सदस्य को ट्रांसफ़र करें, ताकि वह आसानी से आगे की कार्रवाई कर सके.
खास तौर पर, ऑनलाइन चर्चाओं से जुड़े इन शिष्टाचार का ध्यान रखें:
-
मैसेज भेजने से पहले सोचें. क्या इस मैसेज को दुनिया भर के सैकड़ों लोगों तक पहुंचाना ज़रूरी है?
-
विषय से अलग किसी भी तरह की बातचीत करने से बचें.
-
स्पैम न भेजें. GEG की कम्यूनिटी या उनकी गतिविधियों की मदद से, अपने किसी निजी प्रोजेक्ट का विज्ञापन या प्रमोशन न करें.
अगर GEG की किसी कम्यूनिटी का कोई सदस्य इस आचार संहिता का लगातार उल्लंघन करता है, तो उस कम्यूनिटी का लीडर उसे ग्रुप से निकाल सकता है. यह आचार संहिता, GEG की गतिविधियों पर लागू होती है और इसे सभी कम्यूनिटी खुद लागू करती हैं. यह Google की सेवा की सामान्य शर्तों या 'Google+ उपयोगकर्ताओं के लिए कॉन्टेंट और आचरण से जुड़ी नीतियां' का हिस्सा नहीं है. अगर कोई व्यक्ति, Google+ पर मौजूद किसी कॉन्टेंट में 'Google+ उपयोगकर्ताओं के लिए कॉन्टेंट और आचरण से जुड़ी नीतियां' के उल्लंघन की शिकायत करता है, तो वह कॉन्टेंट हटा दिया जाएगा.