सभी के लिए उपलब्ध, Google की कम्यूनिटी और प्रोग्राम
Google for Education में, हर भूमिका और अनुभव के स्तर के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध हैं. अपनी पसंद की कम्यूनिटी या प्रोग्राम में शामिल होकर सीखें, साथ मिलकर काम करें, और अपनी पहचान बनाएं.
अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई कम्यूनिटी या प्रोग्राम चुनें
सभी एजुकेटर के लिए कम्यूनिटी
अगर Google for Education कम्यूनिटी के लिए
कोई एजुकेटर नया है या कसी को स्थानीय और दुनिया भर के
अन्य एजुकेटर से जुड़ने का आसान तरीका चाहिए,
तो यहां से शुरुआत करें.
प्राइमरी और सेकंडरी एजुकेशन लीडर के लिए कम्यूनिटी
ये ग्लोबल कम्यूनिटी, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले उन सीनियर लीडर की मदद करने और उन्हें आपस में जोड़ने के लिए बनाई गई हैं जो टेक्नोलॉजी की मदद से अपने स्कूलों को बेहतर बनाना चाहते हैं.
खोलें
भूमिका के आधार पर कम्यूनिटी
किंडरगार्टन से बारहवीं क्लास तक के एजुकेशन लीडर के लिए ELP
शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लीडर्स की एक कम्यूनिटी बनाना, जो प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए निर्देश, पाठ्यक्रम, और शिक्षण के तौर तरीकों से जुड़े फ़ैसले लेते हैं. इसमें शामिल होने के लिए, कोई शर्त नहीं है.
उच्च शिक्षा के लिए कम्यूनिटी
दुनिया भर के उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों, शोधकर्ताओं, और अहम लोगों को एक साथ लाना, ताकि वे एक-दूसरे से और तकनीकी विशेषज्ञों से जुड़कर अपने विचार साझा कर सकें.
सर्टिफ़ाइड विशेषज्ञों के लिए कम्यूनिटी
Google for Education Champions, उन विशेषज्ञों को कहा जाता है जो चार सर्टिफ़ाइड कम्यूनिटी में से किसी एक के सदस्य होते हैं. इन सर्टिफ़िकेट से इस बात की पुष्टि होती है कि एजुकेटर Google टूल के सही इस्तेमाल से, सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बना रहे हैं.
आवेदन करना ज़रूरी है
सर्टिफ़ाइड GEG लीडर
Google एजुकेटर के ग्रुप लीडर की यह कम्यूनिटी, शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए अन्य एजुकेटर कम्यूनिटी को सशक्त बनाती है, सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है, और उन्हें प्रोफ़ेशनल तौर पर आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में बताकर उनकी मदद करती है.
-
“Google के इनोवेटर प्रोग्राम ने, मेरे निजी और पेशेवर नज़रिए को पूरी तरह से बदल दिया है. इसने मुझे बेहतरीन सोच वाले क्रिएटिव लोगों का परिवार दिया है. साथ ही, इससे मुझे यह समझने का नया नज़रिया मिला है कि स्थानीय और वैश्विक स्तर पर, एक साथ काम करके और अपनेपन के एहसास के साथ समस्याओं को कैसे हल किया जाए.”
क्रिनिका ड्रेक
शिकागो 2024 -
“अपनेपन का एहसास कराना, एक बहुत ही असरदार तरीका है. इस शानदार नेटवर्क से जुड़ें और इसके साथ बने रहें. यहां आपको प्रेरणा मिलेगी, नए-नए आइडिया एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा, और अलग-अलग नज़रिए से चीज़ों को देखने का मौका मिलेगा. आपको अपनेपन का एहसास होगा!”
माइकल आर. मैककॉर्मिक
सुपरिंटेंडेंट, वैल वर्डी यूनिफ़ाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट -
"मैं इस कम्यूनिटी में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यहां मुझे देश भर के शिक्षा विशेषज्ञों के साथ मिलकर सीखने और काम करने का मौका मिलेगा. हम साथ मिलकर यह सोच पाएंगे कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली सबसे बड़ी समस्याओं को हल करने के लिए किस तरह से एक-दूसरे की मदद की जा सकती है."
रेनीज़ स्मिथ
चीफ़ प्रोग्राम ऑफ़िसर, थ्राइव स्कॉलर्स -
“मैं एआई और Google के बारे में जानने के लिए बड़ा ही उत्साहित हूं! मेरा मानना है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, हर छात्र-छात्रा को उनकी ज़रूरत के हिसाब से चीज़ें सिखाई जा सकती हैं. इसकी मदद से, एजुकेटर बेहतर तरीके से पढ़ा सकते हैं और किंडरगार्टन से बारहवीं क्लास तक के हर छात्र-छात्रा को बेहतर तरीके से सीखने में मदद मिल सकती है.”
डॉ॰ एलिया हेंडरसन-रॉसर
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ इंस्ट्रक्शनल टेक्नोलॉजी, अटलांटा पब्लिक स्कूल्स
सीखने और दिलचस्पी बनाए रखने के ज़्यादा तरीके
Google for Education के साथ जुड़े रहें और हर नए अपडेट को लेकर अपनी कम्यूनिटी को अप-टू-डेट रखें.
शिक्षा केंद्र
Google के अलग-अलग टूल इस्तेमाल करना सीखें
सर्टिफ़िकेशन
प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेट पाएं
संसाधन
अपडेट पाएं
आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं
Google for Education कम्यूनिटी प्लैटफ़ॉर्म पर जाएं. अगर आप सदस्य नहीं हैं, तो अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं और “Google एजुकेटर का ग्रुप” बॉक्स को चुनें.
Google for Education कम्यूनिटी प्लैटफ़ॉर्म की साइट पर जाएं: https://www.googleforeducommunity.com/
- चुनें: खाता बनाएं
- रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरें (यह आपकी प्रोफ़ाइल होगी)
- "ईमेल" फ़ील्ड में, अपना निजी Gmail पता डालें.
- Ed Leadership Program Hub को चुनें.
- उस कम्यूनिटी में शामिल होने के लिए बॉक्स को चुनें जो आपकी भूमिका के हिसाब से सही हो:
- Admin Community (टेक्नोलॉजी लीडर के लिए)
- Leader Community (एजुकेशन लीडर के लिए)
- Higher Ed Community (उच्च शिक्षा के लीडर और एडमिन के लिए)
Google एजुकेटर के ये ग्रुप, एजुकेटर कम्यूनिटी के लिए एक खुले प्लैटफ़ॉर्म की तरह हैं. यहां हर तरह के Google टूल एक्सप्लोर किए जा सकते हैं. इनमें से ज़्यादातर ग्रुप, किसी खास इलाके के हिसाब से बनाए जाते हैं. हालांकि, कुछ ग्रुप ऐसे भी हैं जो दुनिया भर के एजुकेटर के लिए हैं. इन्हें विषय के हिसाब से व्यवस्थित किया जाता है.
Google एजुकेटर कम्यूनिटी एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो ऑनलाइन फ़ोरम की सुविधा देता है. इससे Google एजुकेटर के ग्रुप जैसी कम्यूनिटी, वर्चुअल स्पेस में एक-दूसरे से मिल पाती हैं और साथ मिलकर काम कर पाती हैं.
रेफ़रंस प्रोग्राम में सिर्फ़ न्योता मिलने पर शामिल हुआ जा सकता है. इसमें उन स्वतंत्र स्कूलों, डिस्ट्रिक्ट, कॉलेजों, और विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाता है जो Google for Education के टूल और प्रोग्राम का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं. रेफ़रंस प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ऊपर दिए गए लिंक पर जाएं.
हां, बशर्ते वे ELP Facilitator की प्रोफ़ाइल के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों: ”C” / शिक्षा संस्थान के सीनियर लेवल के लीडर (फ़ैसला लेने वाले) और मौजूदा Google Workspace ग्राहक.