Google के एआई टूल की मदद से, शिक्षा के क्षेत्र में
बेहतर बदलाव लाना
Google चाहता है कि सभी को एआई टूल से मदद मिले. चाहे इनका इस्तेमाल क्लासरूम में हो या इसके बाहर.
ज़िम्मेदारी से पेश की गई दमदार टेक्नोलॉजी
एआई टूल कभी भी किसी एजुकेटर की विशेषज्ञता, ज्ञान या रचनात्मकता की जगह नहीं ले सकते. हालांकि, ये सीखने-सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. एआई टूल को ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों के तहत, हम लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर इन टूल को बनाते हैं. खास तौर पर, शिक्षा के क्षेत्र में काम आने वाले टूल बनाते समय, हम एआई से जुड़े अपने सिद्धांतों का पालन ज़रूर करते हैं.
एआई टूल उपलब्ध कराकर, एजुकेटर की मदद करें
एआई टूल का इस्तेमाल करके, एजुकेटर रचनात्मक तरीके से काम कर सकते हैं और अपनी प्रॉडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं. इससे उनका समय बचेगा और वे अपने और छात्र-छात्राओं के डेवलपमेंट पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं.
Google के लिए सुरक्षा हमेशा से सबसे अहम रही है. इसी के तहत, एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं की मदद से, 99.9% मामलों में स्पैम, मैलवेयर, और फ़िशिंग की कोशिशों का पता लगाकर उन्हें रोक दिया जाता है. इसके अलावा, किसी भी ChromeOS डिवाइस पर आज तक रैंसमवेयर हमला होने की कोई शिकायत नहीं मिली है.
Gemini एक एआई असिस्टेंट है. यह समय बचाने, नए-नए आइडिया सोचने, और हर छात्र-छात्रा के लिए सीखने के दिलचस्प अनुभव तैयार करने में एजुकेटर की मदद कर सकता है.
वीडियो लेसन की मदद से, एजुकेटर सीखने-सिखाने को और दिलचस्प बना सकते हैं. साथ ही, Classroom में उपलब्ध YouTube वीडियो में, एआई के सुझाए गए सवालों की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपना समय बचा सकते हैं. यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी.
किफ़ायती और दमदार Chromebook Plus में, Google के एआई की बेहतरीन सुविधाएं हैं. इन डिवाइसों से, शिक्षकों और स्टाफ़ को अपनी ज़रूरतें पूरी करने में मदद मिलती है.
छात्र-छात्राओं को उनके हिसाब से सीखने के ज़्यादा मौके दें
एआई टूल, हर छात्र-छात्रा की ज़रूरत के मुताबिक, बेहतर ढंग से सीखने में उनकी मदद कर सकते हैं.
Google Classroom में मौजूद प्रैक्टिस सेट, छात्र-छात्राओं को रीयल-टाइम में अपने-आप फ़ीडबैक दिए जाने में एजुकेटर की मदद करते हैं. सवाल हल करते समय, ज़रूरत पड़ने पर छात्र-छात्राओं को सुझाव भी मिलते हैं.
Chromebook डिवाइसों में पहले से मौजूद एआई टूल इन कामों को बेहतर ढंग से करने में मदद करते हैं: लिखे गए शब्दों को सुनना, लिखवाना, और लाइव कैप्शन या सबटाइटल जनरेट करना.
Gemini for Google Workspace
Gemini, Google Workspace for Education के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध एक एआई असिस्टेंट है. यह समय बचाने और नए आइडिया सोचने में हमारी मदद करता है. यह हमारे सीखने के अनुभव को भी दिलचस्प बनाता है. इसके इस्तेमाल के दौरान, सुरक्षा और निजता का पूरा ध्यान रखा जाता है. Google Workspace for Education के सभी वर्शन के लिए, Gemini Education को ऐड-ऑन के तौर पर खरीदा जा सकता है.
एआई से जुड़ी ट्रेनिंग, टूलकिट, और एजुकेटर के लिए गाइड
Google सभी की मदद के लिए, एआई टूल को कैसे तैयार कर रहा है
एआई टूल को डेवलप करने और उनका ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने को लेकर हमारी कंपनी की क्या सोच है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब हैं
निजता और सुरक्षा
पार्टनरशिप और संसाधन