सीखने का दायरा बढ़ाने में, हर किसी की मदद करना
हम चाहते हैं कि हर उम्र और स्तर के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को ऐसे टूल मिलें और वे ऐसे कौशल सीख सकें जिनकी मदद से, उन्हें कामयाबी मिले और आने वाले कल को बेहतर बना सकें.
“सिर्फ़ टेक्नोलॉजी से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार नहीं होगा. हालांकि, यह समाधान का एक अहम हिस्सा हो सकता है.”
Sundar Pichai, सीईओ, Google
हम ऐसे प्रोजेक्ट और संगठन में निवेश करते हैं जो सीखने और सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बनाते हैं
Google.org की मदद से, हमने दुनिया भर में शिक्षा से जुड़ी असमानता को दूर करने के लिए, 2005 से लेकर अब तक 25 करोड़ डॉलर से ज़्यादा खर्च किए हैं. वहीं दूसरी ओर, हमने Googlers को इस तरह से तैयार किया है कि वे टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी दे सकें. हमारा लक्ष्य है कि वंचित समुदाय के साथ-साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोग, कक्षा में और कक्षा से बाहर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकें.
बस के सफ़र में लगने वाले समय को पढ़ाई के समय में बदलना
एक ओर जहां स्कूल के कामकाज के लिए इंटरनेट की ज़रूरत बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर लाखों छात्र-छात्राओं के घर पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
हम पूरे अमेरिका में रोलिंग स्टडी हॉल को बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि ग्रामीण समुदाय के हज़ारों छात्र-छात्राओं को स्कूल से बाहर पढ़ने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा समय मिल सके. इसके लिए, स्कूल बसों में वाई-फ़ाई की सुविधा दी जा रही है, उनमें डिवाइस लगाए जा रहे हैं, और शिक्षकों से संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
आने वाले समय की ज़रूरतों के हिसाब से कौशल सीखने में, नई पीढ़ी की मदद करना
आने वाले समय में 65% से ज़्यादा छात्र-छात्राएं ऐसी नौकरियां करेंगे जो फ़िलहाल उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, कई छात्र-छात्राएं अब भी समस्या सुलझाने के कौशल और डिजिटल की बुनियादी जानकारी बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इन कौशल की ज़रूरत उन्हें आने वाले समय में होगी.
हम गैर-लाभकारी संस्थाओं को अनुदान दे रहे हैं और कंप्यूटर साइंस की शिक्षा देने के लिए प्रोग्राम बना रहे हैं. साथ ही, कम्प्यूटेशनल सोच बढ़ाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं और वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि सभी छात्र-छात्राएं ऐसे कौशल सीखें जिनकी मदद से वे आने वाले समय की चुनौतियों का सामना कर सकें.
इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मदद कैसे कर रहे हैं
K-12 स्कूल में सीखने-सिखाने के तरीके को बेहतर बनाना
जानें कि Google के टूल और संसाधन, साथ मिलकर सिखाने और सीखने में किस तरह से K-12 के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की मदद कर रहे हैं. ये टूल और संसाधन, आने वाले समय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, डिजिटल कौशल सीखने में भी छात्रों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं.
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सीखने-सिखाने और रिसर्च के रास्ते खोलना
जानें कि Google के प्रॉडक्ट और सुविधाएं, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में किस तरह से बेहतर रिसर्च, नई खोज, और सीखने के मौके उपलब्ध करा रही हैं.