कभी भी, कहीं से भी पीडी सेशन ऐक्सेस करने की सुविधा
जब विनोग्रादव को Google Workspace for Education Plus के बारे में पता चला, जिसमें सुरक्षा डैशबोर्ड, ऐक्सेस कंट्रोल, और ज़्यादा निर्देश देने वाले टूल मिलते हैं, तो उन्होंने सोचा कि यह, यूडीएसडी के शिक्षकों के प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट के दौरान आने वाले किसी भी समस्या को हल कर सकता है. Google Workspace के Plus और स्टैंडर्ड वर्शन, दोनों में Google Meet शामिल है. हालांकि, Plus वर्शन में उपयोगकर्ता, 250 लोगों की मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
विनोग्रादव कहते हैं, “प्रोफ़ेशनल तौर पर हम बहुत तरक्की कर रहे हैं.” “हम शिक्षकों को इस तरह ट्रेनिंग देना चाहते हैं कि उनका समय बर्बाद न हो और वे अपने शेड्यूल को आसानी से मैनेज कर सकें. हम हर साल कुछ दिनों के लिए, इन-सर्विस ट्रेनिंग (नौकरी के दौरान किए जाने वाले कोर्स) देते हैं, जिसमें आने-जाने में ही लोगों का बहुत समय बर्बाद हो जाता है.”
स्कूल के मौजूदा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सिस्टम में रिकॉर्ड करने की सुविधा थी, लेकिन उन रिकॉर्डिंग को शेयर करने या उन्हें बड़ी संख्या की ऑडियंस के लिए स्ट्रीम करने का कोई आसान तरीका नहीं था. Google Meet ने उस समस्या को खत्म कर दिया जिसकी वजह से शिक्षक, प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट सेशन में हिस्सा नहीं ले पाते थे.
विनोग्रादव जानकारी देते हुए कहते हैं, "जब आप कोई पीडी सेशन रिकॉर्ड करते हैं, तो आप एक आर्टफ़ैक्ट बनाते हैं, जिसे बाद में कोई और ऐक्सेस कर सकता है." वह कहते हैं कि आने वाले समय में ऐसा भी हो सकता है कि शिक्षक, कक्षा में Chromebook और Google Workspace का इस्तेमाल करने के अपने सबसे सही तरीके रिकॉर्ड करने के लिए मीटिंग सेट अप करें. इसके बाद, इन रिकॉर्डिंग को सहकर्मियों के साथ शेयर करें और Google Drive के पीडी फ़ोल्डर में सेव कर लें.
कुछ मामलों में, रिकॉर्ड किए गए पीडी सेशन को देखना, उस सेशन में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने से बेहतर होता है. विनोग्रादव कहते हैं, “जब कोई व्यक्ति रिकॉर्डिंग देखता है, तो वह उसे रोक सकता है या हाइलाइट को फिर से देख सकता है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर किसी सेक्शन को दोबारा देख सकता है.” “ऐसा करना सेशन में जाकर नोट बनाने की तुलना में ज़्यादा सटीक और सही है.”