हल
टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए, इन्फ़्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाने के लिए, स्कूल ने Google से संपर्क किया. सिर्फ़ छह महीनों में ही स्कूल ने लाइसेंस, एंटी वायरस, सॉफ़्टवेयर, कंप्यूटर, प्रिंटर टोनर, पेपर, और कई अन्य उपकरणों को खरीदने में खर्च होने वाले काफ़ी पैसे बचाए. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि स्कूल में हर तरह के कम्यूनिकेशन और अन्य कामों के लिए ईमेल का इस्तेमाल किया जाने लगा.
टेक्नोलॉजी से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने के बाद, स्कूल ने अपने पाठ्यक्रम और पढ़ाने के तरीकों में बदलाव पर काम किया. साथ ही, Google for Education के अधिकृत पार्टनर, Nivel A की मदद से Google Workspace for Education और Google Classroom में शामिल सुविधाओं और उनके इस्तेमाल के बारे में जाना.
शुरुआत में, एक इंटिग्रेशन टीम बनाई गई. इसमें, उन लोगों को जोड़ा गया जिन्हें Google Workspace for Education का इस्तेमाल करना आता था.
इसके साथ ही, शिक्षकों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग के साथ ही Google के सर्टिफ़िकेशन कोर्स भी कराए गए. इसका नतीजा यह है कि अब शिक्षक, Google Workspace for Education में शामिल Google Classroom के साथ ही अन्य ऐप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
रिकार्दो मेदीना, कोलेसियो ला साले वेराक्रूज में Edtech कोऑर्डिनेटर हैं. इनका मानना है कि इस पहल की सबसे अहम बात यह है कि इससे सालों पुराने तौर-तरीके बदल रहे हैं. साथ ही, डिजिटल डिवाइड कम हो रहा है. वे कहते हैं, "अब हम मैनेजमेंट और शिक्षण से जुड़े कामों के लिए, सालों पुराने तरीके इस्तेमाल करने की जगह, नए तरीके इस्तेमाल करके, साथ मिलकर काम करते हैं. इस पहल के शुरू होने से पहले, हमारे पास ऐसा कोई डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म नहीं था जहां हम एक-दूसरे से इंटरैक्ट कर सकें. अब हमारे पास Classroom है और दस्तावेज़ों पर साथ मिलकर काम करने की सुविधा भी है."
इस बदलाव के लिए, स्कूल को हर एक छोटी बात सीखनी पड़ी. जैसे, ईमेल लिखना, पासवर्ड की सुरक्षा का ध्यान रखना, Classroom और Meet की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करना, बच्चों के असाइनमेंट के लिए डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना वगैरह.
Ricardo का मानना है कि सालों पुराने तौर-तरीकों को छोड़कर नए तरीके अपनाना हर स्कूल के लिए एक बड़ी चुनौती है. उनके मुताबिक, इस बदलाव के लिए शिक्षकों को यह समझाना ज़रूरी था कि EdTech का इस्तेमाल अब उनके काम का हिस्सा है. इसकी मदद से, वे सीखने-सिखाने के नए तरीके अपना सकते हैं, ज़्यादा बेहतर तरीके से मिलकर काम कर सकते हैं, और छात्र-छात्राओं से आसान तरीके से कम्यूनिकेट कर सकते हैं. EdTech की मदद से न सिर्फ़ समय बचाया जा सकता है, बल्कि अपने काम को आसान भी बनाया जा सकता है.