कक्षा को जोड़ना
Google Future Classroom प्रोग्राम की मदद से, शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं को सिखा रहे हैं कि किस तरह से डिजिटल टूल और कौशल का इस्तेमाल करके वे अपने तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं. इस तरह से, छात्र-छात्राएं बेहतर भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत, हर छात्र/छात्रा को एक Chromebook दिया जाता है. साथ ही, Google Workspace for Education और इंटिग्रेट किए गए कंप्यूटर प्रोजेक्टर K-Yan की सुविधा भी दी जाती है. छात्र-छात्राओं को तेलुगु और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में कॉन्टेंट मिलता है. बच्चे साथ मिलकर काम करने के लिए Meet का और प्रज़ेंटेशन बनाने के लिए Slides का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, शिक्षक उनके ग्रेड को ट्रैक करने के लिए Sheets की मदद लेते हैं.
इन टूल का साथ में इस्तेमाल करने से सीखने, तर्क के साथ सोचने, और क्रिएटीविटी को बढ़ावा मिल सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इनकी मदद से छात्र-छात्राएं और शिक्षक, कक्षा में या कक्षा के बाहर, कहीं से भी आसानी से अपना काम शेयर कर सकते हैं, उस पर कॉमेंट कर सकते हैं और उसे प्रज़ेंट कर सकते हैं.