विशेषज्ञों को न्योता देना, ताकि वे अपना ज्ञान शेयर कर सकें
Google Workspace पर अपग्रेड करने से पहले ही, डिस्ट्रिक्ट नए तरह का ऑनलाइन कॉन्टेंट बना रहा था. जर्लेस्की इस बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, “सबसे अच्छी चीज़ों में से एक यह है कि हमने कक्षा में स्कूल के बाहर के विशेषज्ञों को शामिल करने के लिए, Meet का इस्तेमाल किस तरह किया.” “हमने Meet का इस्तेमाल करके एक मीटिंग करवाई, जिसमें हमारे स्कूल के पहले ग्रेड पाने वाले छात्र-छात्राएं, सिंगापुर में पहले ग्रेड पाने वाले बच्चों से मिले. हमने नासा में वैज्ञानिक रह चुके और ‘एग ड्रॉप चैलेंज’ के विशेषज्ञ मार्क रोबर को सेकंड ग्रेड पाने वाले छात्र-छात्राओं से बात करने के लिए बुलाया. अपनी बातचीत के दौरान, उन्होंने बच्चों को मार्स रोवर (Mars Rover) के पैराशूट का टुकड़ा दिखाया.”
जर्लेस्की कहते हैं, "सबसे मज़ेदार बात है कि अब हम इन इवेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं. साथ ही, अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ शेयर कर सकते हैं." वह आगे कहते हैं, “हमें लगता है कि अब मशहूर लेखकों जैसे स्पीकर को, छात्र-छात्राओं से बात करने के लिए न्योता देना आसान है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब हमें उनके आने-जाने का खर्चा नहीं उठाना पड़ता.” “सेशन को रिकॉर्ड करने के बाद, हम लोगों को लिंक भेज सकते हैं. इस लिंक से वे सेशन देख सकते हैं.”
शिक्षक, Meet पर की गई कक्षा की रिकॉर्डिंग को देखकर, उसका मूल्यांकन कर सकते हैं. जर्लेस्की कहते हैं, “Google Workspace for Education Plus ने शिक्षकों को यह एहसास कराया कि हम किसी को भी कक्षा में ला सकते हैं. साथ ही, वर्चुअल लर्निंग के लिए ज़्यादा कॉन्टेंट तैयार कर सकते हैं.” जर्लेस्की कहते हैं, “जब कोई शिक्षक कक्षा में पढ़ाए गए लेसन को रिकॉर्ड करके, उसे Google Drive में सेव करेगा, तो वे छात्र-छात्राएं भी उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर लेंगे जिनकी क्लास छूट गई थी.” “इस तरह से, शिक्षक अपने शेड्यूल के मुताबिक, वर्चुअल अकैडमी के लिए या कक्षा के बाहर कॉन्टेंट बना सकते हैं.”
जर्लेस्की, सीसीएस के स्कूल बोर्ड की मीटिंग को स्ट्रीम और रिकॉर्ड करने के लिए, Meet की सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं. रिकॉर्डिंग अपने-आप ही Google Drive में सेव हो जाती हैं. इसलिए, समुदाय के सदस्य सिर्फ़ Google में लॉग इन करके उन वीडियो को आसानी से देख सकते हैं.