सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. समय बचाने, ज़रूरत के मुताबिक सीखने, और क्रिएटिव तरीके से काम करने के लिए, Gemini के साथ चैट करें.
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. अभी चैट करें.

Google Workspace for Education की सुविधाओं के बारे में बताएं और लोगों को इनका ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें

अपने स्कूल कम्यूनिटी में मौजूद सभी लोगों को, Google Workspace for Education के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएं. साथ ही, उन्हें इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें. प्रचार या ट्रेनिंग कॉन्टेंट बनाने या अपडेट करने से जुड़े सबसे सही तरीके के बारे में यहां बताया गया है. यहां आप इससे जुड़े दिशा-निर्देश और सलाह पा सकते हैं. साथ ही, इस तरह के कॉन्टेंट में लोगो और एसेट के सही इस्तेमाल की जानकारी भी यहां दी गई है.

तस्वीर में एक बोर्ड दिख रहा है, जिसके पास से कुछ छात्र-छात्राएं गुज़र रहे हैं. बोर्ड पर कुछ लोगों के चेहरे बने हैं और सबसे ऊपर लिखा है, 'देखें कि हम Google की मदद से क्या कर सकते हैं'

विज़ुअल एसेट और उनके इस्तेमाल से जुड़े दिशा-निर्देश

दिशा-निर्देश

दिशा-निर्देश

अपने कॉन्टेंट में, Google के लोगो और आइकॉन का इस्तेमाल करते समय, ब्रैंडिंग से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. ऐसा करने से, आपके कॉन्टेंट में मौजूद सभी ज़रूरी चीज़ें तय नियमों के मुताबिक और प्रोफ़ेशनल ढंग से दिखेंगी.

टूलकिट

टूलकिट को अप-टू-डेट रखें

Google Workspace for Education की जानकारी को बेहतर तरीके से कैसे उपलब्ध कराएं, इससे जुड़े इन दिशा-निर्देशों और एसेट के हिसाब से अपनी वेब प्रॉपर्टी और उनके सहायक फ़ोरम को अप-टू-डेट रखें.

लोगो

लोगो

अपने प्रचार या ट्रेनिंग कॉन्टेंट में, Google Workspace या Google Workspace for Education का लोगो जोड़ें.

आइकॉन

आइकॉन

प्रॉडक्ट के इन रंगीन और बेहतरीन नए आइकॉन का इस्तेमाल करके, नई सेवाओं के रोल आउट की सूचना दें.

आप बेहतर तरीके से जानकारी दे पाएं, इसके लिए कुछ ज़रूरी बातें

यहां दिए गए बुनियादी दिशा-निर्देशों की मदद से, आप अपने कॉन्टेंट को दूसरों से अलग और असरदार बना सकते हैं.

  • चेकमार्क आइकॉन

    आसान और बातचीत वाली भाषा में लिखें

  • चेकमार्क आइकॉन

    लोगों के अनुभव और उनसे जुड़े उदाहरण शामिल करें

  • चेकमार्क आइकॉन

    मुख्य जानकारी को प्राथमिकता के साथ दिखाएं

  • चेकमार्क आइकॉन

    अपने स्कूल कम्यूनिटी की मूल फ़ोटो लगाएं

  • चेकमार्क आइकॉन

    अपने स्कूल को एक ब्रैंड के तौर पर दिखाएं

  • चेकमार्क आइकॉन

    ऐसे आइकॉन और लोगो का इस्तेमाल करें जिनके लिए Google ने मंज़ूरी दी हो

शिक्षा से जुड़ी अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए, संसाधनों को एक्सप्लोर करें

एक्सप्लोर करते रहें

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.