सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. समय बचाने, ज़रूरत के मुताबिक सीखने, और क्रिएटिव तरीके से काम करने के लिए, Gemini के साथ चैट करें.
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. अभी चैट करें.

निजता और सुरक्षा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google for Education का बुनियादी मकसद है, सुरक्षित डिजिटल लर्निंग माहौल उपलब्ध कराना. इससे, सीखने और सिखाने वाले पूरी तरह अपने काम में ध्यान लगा सकते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनका डेटा निजी और सुरक्षित है.

निजी और सुरक्षित

हम अपना सर्वर और सेवाएं खुद ही डेवलप करते हैं और ऑपरेट करते हैं. ये फ़ुल स्टैक एआई सलूशन हैं. इनमें शुरू से आखिर तक निजता और सुरक्षा का ध्यान रखता है, ये भरोसेमंद है, और इनमें इनोवेशन को तेज़ी से इंटिग्रेट किया जाता है. हम एडमिन के लिए डिजिटल सुरक्षा को मैनेज करना भी आसान बनाते हैं. इसके लिए, हम एक ही जगह पर हर तरह के कंट्रोल, डिफ़ॉल्ट सुरक्षा सुविधाएं, और ज़िम्मेदारी से बनाए गए एआई टूल उपलब्ध कराते हैं.

बिना विज्ञापन

Google Workspace for Education की मुख्य सेवाओं, जैसे कि Gmail, Google Calendar, Classroom, Gemini ऐप्लिकेशन, NotebookLM वगैरह में कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता. साथ ही, छात्र-छात्राओं की जानकारी का इस्तेमाल, विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए प्रोफ़ाइल बनाने, तीसरे पक्ष को बेचने या हमारे एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए नहीं किया जाता.

नियमों और मानकों का पालन करता है

हमारी सेवाएं, आपके संगठन को निजता और सुरक्षा से जुड़े कड़े मानकों का पालन करने में मदद करती हैं. हम नियमित तौर पर स्वतंत्र रूप से ऑडिट कराते हैं. इससे हमें सर्टिफ़िकेट, प्रमाण पत्र, और ऑडिट रिपोर्ट मिलती हैं जिनसे हम नियमों का पालन करने में आपकी मदद कर पाते हैं.

पारदर्शी

Google आपके डेटा को इकट्ठा करने को लेकर हमेशा पारदर्शिता बनाए रखता है. हमारे Google Workspace for Education के निजता नोटिस में यह बताया गया है कि हम कौन-कौनसा डेटा इकट्ठा करते हैं, उसे क्यों इकट्ठा करते हैं, और उसे कैसे मैनेज किया जा सकता है.

भरोसेमंद कॉन्टेंट

सुरक्षित ब्राउज़िंग और उम्र के हिसाब से सही कॉन्टेंट दिखाने की सेटिंग, ट्रेनिंग, पाठ्यक्रम से जुड़े संसाधन, और इंटिग्रेट किए गए ऐप्लिकेशन, Google for Education App Hub में आसानी से मिल जाते हैं. इनका इस्तेमाल करके, सीखने-सिखाने का सुरक्षित माहौल बनाएं और डिजिटल एजुकेशन का अच्छा अनुभव उपलब्ध कराएं.

Google आपकी निजता और डेटा की सुरक्षा कैसे करता है, इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जानें.

शिक्षक

सुरक्षा

जानें कि Google, इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं की मदद से लोगों के डेटा को कैसे सुरक्षित रखता है.

निजता

हम पूरी जिम्मेदारी से आपके डेटा की सुरक्षा करने के साथ-साथ निजता की सुरक्षा के लिए सख़्त प्रोटोक़ॉल का पालन करने और टेक्नोलॉजी की मदद लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अनुपालन

हम अलग-अलग मानकों का पालन करने में आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं.

अतिरिक्त संसाधन

अपने शिक्षा समुदाय के लोगों को बताएं कि वे किस तरह से डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर सुरक्षित रह सकते हैं और उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अभिभावक

Google for Education

Google आपके बच्चे की निजता और उसके डेटा की सुरक्षा कैसे करता है, इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जानें.

हमसे संपर्क करें

Google for Education का इस्तेमाल शुरू करें

हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं, ताकि Google for Education के इस्तेमाल से आप अपने संगठन के लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हमसे संपर्क करें, ताकि हम आपके शिक्षण संस्थान की ज़रूरतों के हिसाब से सही टेक्नोलॉजी चुनने में मदद कर सकें.

निजता और सुरक्षा

जानें कि Google किस तरह से आपके संस्थान के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की निजता बनाए रखने के साथ-साथ उन्हें बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराता है.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.