सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. समय बचाने, ज़रूरत के मुताबिक सीखने, और क्रिएटिव तरीके से काम करने के लिए, Gemini के साथ चैट करें.
Gemini में अब डेटा की सुरक्षा की बेहतरीन सुविधाएं हैं. अभी चैट करें.

Google for Education से सुरक्षित माहौल में सीखना-सिखाना

Google for Education, इंडस्ट्री की बेहतरीन एजुकेशन टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है. इससे हर शिक्षण संस्थान, क्लासरूम, और छात्र-छात्रा के लिए डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर सीखने-सिखाने का सुरक्षित माहौल बनाने में मदद मिलती है. डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित और निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किए गए टूल इस्तेमाल करके, अपने संगठन के डेटा पर कंट्रोल बनाए रखें.

सुरक्षा सुविधाओं का आइकॉन
डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित

Google for Education में, निजता और सुरक्षा सुविधाएं डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल हैं.

पहले से मौजूद सुरक्षा सुविधाएं

सुरक्षा से जुड़े अपडेट, बैकग्राउंड में अपने-आप लागू हो जाते हैं. इससे सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में रुकावट नहीं आती.

अपने-आप काम करने वाली सुरक्षा सुविधाएं

एआई की मदद से हर समय निगरानी करने की सुविधा, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को रोकने में मदद करती है. साथ ही, रीयल-टाइम में मिलने वाली चेतावनियों से, तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलती है.

बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जा सकने वाला और भरोसेमंद

दुनिया भर में फ़ैले कई लेयर की सुरक्षा वाले हमारे बेहतरीन नेटवर्क पर भरोसा करें. इससे हम ग्राहकों की मांग में लगातार आने वाले बदलावों के बावजूद अच्छा परफ़ॉर्म कर पाते हैं. साथ ही, यह 99.9% अपटाइम (सक्रिय समय) की गारंटी देता है.

खतरों से बचने के लिए काम की सलाह

मैलवेयर, रैंसमवेयर, डेटा लीक वगैरह जैसे सुरक्षा से जुड़े कई खतरों से निपटने के लिए, Google से ज़रूरत के हिसाब से सुझाव पाएं.

एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाएं

खतरों का अपने-आप पता लगाकर उन्हें आप तक पहुंचने से पहले ही ब्लॉक करने वाली सुविधा की मदद से, अपनी जानकारी को सुरक्षित रखें.

निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया

अपनी कम्यूनिटी की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे दमदार सुरक्षा देने वाले टूल पर भरोसा करें.

निजी का आइकॉन

नियमों और मानकों का पालन

हमारे सिस्टम, निजता के कड़े मानकों का पालन करते हैं. साथ ही, तीसरे पक्ष के संगठन नियमित तौर पर इनका ऑडिट करते हैं.

कोई विज्ञापन नहीं

Google Workspace for Education की मुख्य सेवाओं, जैसे कि Drive, Classroom, और Gmail में कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता. साथ ही, उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी का इस्तेमाल, विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए नहीं किया जाता और न ही इसे तीसरे पक्ष को बेचा जाता है.

भरोसेमंद पारदर्शिता

हम आपके संगठन के लोगों की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए, कड़े सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं. साथ ही, निजता नीतियों को साफ़ तौर पर सबके साथ शेयर करते हैं.

एडमिन के लिए जनरेटिव एआई टूल

हमारे जनरेटिव एआई टूल का ऐक्सेस, एडमिन कंट्रोल करते हैं. Google Workspace for Education खाते के डेटा का इस्तेमाल, एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने या बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाता है.

डेटा पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है

इस्तेमाल में आसान निजता और सुरक्षा सेटिंग इस्तेमाल करके, अपने संस्थान के डेटा पर कंट्रोल रखें.

कंट्रोल आइकॉन

डेटा का मालिकाना हक

डेटा पर पूरा कंट्रोल रखने के लिए, ऐसे टूल इस्तेमाल करें जो यह मैनेज करने में आपकी मदद करते हैं कि डेटा को कहां, कब, और कैसे ऐक्सेस किया जा सकता है.

सभी कंट्रोल एक ही जगह पर

सुरक्षा केंद्र से, पूरे स्कूल, संस्थान, क्लास या अलग-अलग लोगों के लिए सुरक्षा सेटिंग मॉनिटर करें और उनमें बदलाव करें.

कार्रवाई करने में मदद करने वाले आंकड़े

रीयल-टाइम में मिलने वाली चेतावनियों पर नज़र रखें और उन पर कार्रवाई करें. सुरक्षा डैशबोर्ड में जाकर यह सेट किया जा सकता है कि किस तरह की गतिविधि पर चेतावनी मिले. साथ ही, यहां दिखने वाली रिपोर्ट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है.

अपने-आप काम करने वाली बेहतर सुरक्षा सुविधाएं

अपने संस्थान की ज़रूरतों के हिसाब से, सुरक्षा सुविधाएं जोड़ने के लिए, अलग-अलग तरह के अपग्रेड में से किसी को चुनें.

भरोसेमंद कॉन्टेंट

अच्छी क्वालिटी के भरोसेमंद एजुकेशनल कॉन्टेंट का ऐक्सेस.

भरोसेमंद कॉन्टेंट

उम्र के हिसाब से कॉन्टेंट और सुरक्षित ब्राउज़िंग

Google Search और YouTube में डिफ़ॉल्ट सेटिंग की मदद से, 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राओं के लिए ऐसे कॉन्टेंट पर रोक लागू है जो उनके लिए सही नहीं है. संस्थान की ज़रूरत के हिसाब से एडमिन इन सेटिंग को कभी भी बदल सकते हैं.

शिक्षा के लिए बनाए गए इंटिग्रेटेड ऐप्लिकेशन

Google for Education App Hub में अलग-अलग तरह के एडटेक ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं. ये Google for Education के साथ आसानी से इंटिग्रेट हो जाते हैं. यहां से अपने संस्थान की ज़रूरतों के हिसाब से एडटेक ऐप्लिकेशन चुने जा सकते हैं.

क्वालिटी वाली पार्टनरशिप

सीखने-सिखाने के लिए, शिक्षा से जुड़े अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन. हम बिल्ड पार्टनर के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि आपको सीखने-सिखाने का बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिले.

ज़िम्मेदारी के साथ डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने में मदद करना

अपनी कम्यूनिटी के सभी लोगों को डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म और इंटरनेट का इस्तेमाल ज़िम्मेदाराना, सुरक्षित, और बेहतर तरीके से कैसे करना है, यह सिखाने के लिए Google के संसाधनों और ट्रेनिंग की मदद लें. ये बिना किसी शुल्क के उपलब्ध हैं.

एआई का ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल

एआई में हो रहे बदलावों को देखते हुए Google भी सुरक्षा के बेहतर उपायों और टेस्टिंग पर लगातार काम कर रहा है. उम्र के हिसाब से सही कॉन्टेंट उपलब्ध कराने की नीतियां बनाने के लिए, हम प्रॉडक्ट डेवलपमेंट और बच्चों की सुरक्षा के विशेषज्ञों के साथ काम कर रहे हैं. इसमें Gemini के लिए नीतियां बनाना भी शामिल है.

Google के प्रॉडक्ट

Google for Education के प्रॉडक्ट और उनके साथ मिलने वाली सुरक्षा सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

Google Workspace for Education

Google Workspace दुनिया के सबसे सुरक्षित क्लाउड-आधारित प्रॉडक्टिविटी सुइट में से एक है. यह कम्यूनिकेशन की सुविधा भी देता है. इसमें सुरक्षा और मैनेजमेंट टूल भी हैं, जिनसे पूरे डोमेन को सुरक्षित रखा जा सकता है और उसकी निगरानी की जा सकती है. अपने संस्थान की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर वर्शन चुनें.

Education Fundamentals

  • Gemini में एंटरप्राइज़-ग्रेड की डेटा सुरक्षा

    Gemini के साथ की गई चैट की मैन्युअल तरीके से समीक्षा नहीं की जाती और उनका इस्तेमाल, एआई मॉडल को बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाता.

  • अपने-आप अपडेट होने वाले सुरक्षा सॉफ़्टवेयर

    Gmail में एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं को चालू करके स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर के 99.9% से ज़्यादा हमलों को ब्लॉक करें.

  • चेतावनी केंद्र

    चेतावनी केंद्र में, अपने डोमेन के लिए संभावित खतरों की जानकारी देखें और उन पर कार्रवाई करें.

  • पहचान और ऐक्सेस मैनेजमेंट

    दो तरीकों से पुष्टि की सुविधा, सिंगल साइन-ऑन, और पासवर्ड मैनेजमेंट की मदद से टूल का ऐक्सेस मैनेज करें.

  • ऑडिट और जांच

    उपयोगकर्ताओं की गतिविधि के लॉग इवेंट की मदद से, अपने डोमेन में असुरक्षित गतिविधियों पर नज़र रखें और उन्हें रोकें.

  • अपना डेटा मैनेज और संग्रहित करें

    डेटा लीक होने की रोकथाम (डीएलपी) के लिए अपने नियम सेट करते हुए, उपयोगकर्ता डेटा को बनाए रखें, खोजें, और एक्सपोर्ट करें.

Education Standard

  • Gemini में एंटरप्राइज़-ग्रेड की डेटा सुरक्षा

    Gemini के साथ की गई चैट की मैन्युअल तरीके से समीक्षा नहीं की जाती और उनका इस्तेमाल, एआई मॉडल को बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाता.

  • अपने-आप अपडेट होने वाले सुरक्षा सॉफ़्टवेयर

    Gmail में एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं को चालू करके स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर के 99.9% से ज़्यादा हमलों को ब्लॉक करें.

  • चेतावनी केंद्र

    चेतावनी केंद्र में, अपने डोमेन के लिए संभावित खतरों की जानकारी देखें और उन पर कार्रवाई करें. यहां से हर तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

  • पहचान और ऐक्सेस मैनेजमेंट

    दो तरीकों से पुष्टि की सुविधा, सिंगल साइन-ऑन, और पासवर्ड मैनेजमेंट की मदद से टूल का ऐक्सेस मैनेज करें.

  • ऑडिट और जांच

    उपयोगकर्ताओं की गतिविधि के लॉग इवेंट की मदद से, अपने डोमेन में असुरक्षित गतिविधियों पर नज़र रखें और उन्हें रोकें.

  • अपना डेटा मैनेज और संग्रहित करें

    डेटा लीक होने की रोकथाम (डीएलपी) और ज़रूरी नियम-कानूनों का पालन करने के लिए, अपने हिसाब से नियम और डेटा क्षेत्र की नीतियां सेट करते हुए उपयोगकर्ता डेटा को सेव करें, उसे खोजें, और एक्सपोर्ट करें.

  • सुरक्षा जोखिमों की पहचान करने की बेहतर सुविधा

    संस्थान को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, सुरक्षा केंद्र की मदद से खतरों की रोकथाम करने, एक ही जगह से हर गतिविधि पर नज़र रखने, निगरानी के सिस्टम को ऑटोमेट करने, अहम जानकारी, और सुझाव पाने की सुविधा.

  • सुरक्षा जोखिमों से तुरंत राहत की सुविधा

    मैलवेयर, फ़िशिंग, स्पैम, और अन्य सायबर हमलों जैसे खतरों का तेज़ी से पता लगाएं और सेंट्रल कंसोल से ज़रूरी कार्रवाई करके, इनसे होने वाले नुकसानों की रोकथाम करें.

  • बेहतर कंट्रोल

    ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस के लिए कॉन्टेक्स्ट अवेयर नीतियां बनाएं. साथ ही, यह तय करें कि ग्रुप, डिपार्टमेंट, और बाहरी संगठनों के साथ फ़ाइलें कैसे शेयर की जा सकती हैं.

  • एंडपॉइंट का बेहतर मैनेजमेंट

    एंडपॉइंट डिवाइस और ऐप्लिकेशन सेटिंग की मदद से सभी Windows, Android, और iOS डिवाइसों को एक ही जगह से डिप्लॉय करें, उन पर नियम सेट करें, उन्हें ऑडिट करें, और अन्य काम करें.

Education Plus

  • Gemini में एंटरप्राइज़-ग्रेड की डेटा सुरक्षा

    Gemini के साथ की गई चैट की मैन्युअल तरीके से समीक्षा नहीं की जाती और उनका इस्तेमाल, एआई मॉडल को बेहतर बनाने के लिए नहीं किया जाता.

  • अपने-आप अपडेट होने वाले सुरक्षा सॉफ़्टवेयर

    Gmail में एआई की मदद से काम करने वाली सुरक्षा सुविधाओं को चालू करके स्पैम, फ़िशिंग, और मैलवेयर के 99.9% से ज़्यादा हमलों को ब्लॉक करें.

  • चेतावनी केंद्र

    चेतावनी केंद्र में, अपने डोमेन के लिए संभावित खतरों की जानकारी देखें और उन पर कार्रवाई करें. यहां से हर तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

  • पहचान और ऐक्सेस मैनेजमेंट

    दो तरीकों से पुष्टि की सुविधा, सिंगल साइन-ऑन, और पासवर्ड मैनेजमेंट की मदद से टूल का ऐक्सेस मैनेज करें.

  • ऑडिट और जांच

    उपयोगकर्ताओं की गतिविधि के लॉग इवेंट की मदद से, अपने डोमेन में असुरक्षित गतिविधियों पर नज़र रखें और उन्हें रोकें.

  • अपना डेटा मैनेज और संग्रहित करें

    डेटा लीक होने की रोकथाम (डीएलपी) और ज़रूरी नियम-कानूनों का पालन करने के लिए, अपने हिसाब से नियम और डेटा क्षेत्र की नीतियां सेट करते हुए उपयोगकर्ता डेटा को सेव करें, उसे खोजें, और एक्सपोर्ट करें.

  • सुरक्षा जोखिमों की पहचान करने की बेहतर सुविधा

    संस्थान को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, सुरक्षा केंद्र की मदद से खतरों की रोकथाम करने, एक ही जगह से हर गतिविधि पर नज़र रखने, निगरानी के सिस्टम को ऑटोमेट करने, अहम जानकारी, और सुझाव पाने की सुविधा.

  • सुरक्षा जोखिमों से तुरंत राहत की सुविधा

    मैलवेयर, फ़िशिंग, स्पैम, और अन्य सायबर हमलों जैसे खतरों का तेज़ी से पता लगाएं और सेंट्रल कंसोल से ज़रूरी कार्रवाई करके, इनसे होने वाले नुकसानों की रोकथाम करें.

  • बेहतर कंट्रोल

    ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस के लिए कॉन्टेक्स्ट अवेयर नीतियां बनाएं. साथ ही, यह तय करें कि ग्रुप, डिपार्टमेंट, और बाहरी संगठनों के साथ फ़ाइलें कैसे शेयर की जा सकती हैं.

  • एंडपॉइंट का बेहतर मैनेजमेंट

    एंडपॉइंट डिवाइस और ऐप्लिकेशन सेटिंग की मदद से सभी Windows, Android, और iOS डिवाइसों को एक ही जगह से डिप्लॉय करें, उन पर नियम सेट करें, उन्हें ऑडिट करें, और अन्य काम करें.

Chromebook डिवाइस

Chromebook डिवाइस सीखने-सिखाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनमें कई सुविधाएं हैं. साथ ही, ये सुरक्षित और मैनेज करने में आसान हैं. अब तक, किसी भी ChromeOS डिवाइस पर रैंसमवेयर हमले के सफल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. Chromebook डिवाइसों को मैनेज करने के लिए, Chrome Education Upgrade लाइसेंस लें. इससे एक ही जगह से कई Chromebook डिवाइसों को डिप्लॉय और मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, सुरक्षा से जुड़ी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.

Chromebook डिवाइसों में मिलने वाली सुविधाएं

  • पहले से मौजूद सुरक्षा सुविधाएं

    पहले से मौजूद वायरस से सुरक्षा की सुविधा, डिवाइसों को सुरक्षित रखने, उपयोगकर्ता की पहचान की रक्षा करने, और सिस्टम को सुरक्षित रखने में मदद करती है.

  • अपने-आप अपडेट होने की सुविधा

    इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि मैलवेयर से सुरक्षा देने वाली सुविधाएं हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं. साथ ही, वेरिफ़ाइड बूट की मदद से, डिवाइस खुद ही मैलवेयर का पता लगाकर उसे हटा देता है.

  • सैंडबॉक्सिंग

    इस सुविधा से सभी वेबपेज और ऐप्लिकेशन, उनके लिए तय की गई अनुमतियों के दायरे में ही काम करते हैं. इससे वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलती है.

  • 256-बिट डेटा एन्क्रिप्शन

    सभी डिवाइसों में 256-बिट डेटा एन्क्रिप्शन की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे Chromebook डिवाइसों को सुरक्षित रखने और सायबर हमलों को रोकने में मदद मिलती है.

  • Chrome सिंक

    इससे छात्र-छात्राएं किसी भी Chromebook डिवाइस या Chrome ब्राउज़र में साइन इन करके अपने सभी ऐप्लिकेशन, सेटिंग, और प्राथमिकताओं को ऐक्सेस कर सकते हैं.

  • ज़रूरत के हिसाब से सुझाव

    सीधे Google Admin console से ही सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, पहचान और ऐक्सेस मैनेजमेंट और सुरक्षा से जुड़ी नीतियां मैनेज करें और सुरक्षा से जुड़े खतरों से बचें.

Chrome Education Upgrade जोड़ने पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं

  • एक साथ कई डिवाइसों को मैनेज करने और सुरक्षित रखने के लिए सुविधाएं

    Chromebook डिवाइसों की सभी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही, डिवाइसों को डिप्लॉय और मैनेज करने के लिए ऐडवांस सुविधाएं और अपने शिक्षण समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर सुरक्षा सेटिंग मिलती हैं.

  • बेहतर सुरक्षा

    बेहतर सुरक्षा सुविधाओं की मदद से, Chromebook डिवाइसों का डेटा चोरी होने से रोका जा सकता है. इनका इस्तेमाल किसी दूसरी जगह पर मौजूद डिवाइसों को बंद करने और उपयोगकर्ता के साइन-आउट होने पर उसका डेटा वाइप करने के अलावा और भी कई कामों के लिए किया जा सकता है.

  • हर समय उपलब्ध आईटी एडमिन सहायता

    हर समय मिलने वाली ए़डमिन सहायता के ज़रिए, ChromeOS से जुड़ी समस्याओं को हल करने की अतिरिक्त सुविधा पाएं.

  • आसान डिप्लॉयमेंट

    क्लाउड-आधारित Google Admin console में, ज़ीरो-टच रजिस्ट्रेशन की सुविधा का इस्तेमाल करके डिवाइसों को डिप्लॉय करें. साथ ही, सभी डिवाइसों को ट्रैक और कंट्रोल करें, पसंद के मुताबिक एनोटेशन बनाएं, और अन्य कंट्रोल के लिए तीसरे पक्ष के टूल के साथ इंटिग्रेट करें. ये सभी कार्रवाइयां, स्कूल से जारी किए गए डिवाइसों और छात्र-छात्राओं के रजिस्टर किए गए निजी डिवाइसों, दोनों के लिए की जा सकती हैं.

  • मैनेज किया जा रहा ऐक्सेस

    तय करें कि Chromebook डिवाइसों में कौन साइन इन कर सकता है. साथ ही, शेयर किए जाने वाले डिवाइसों के लिए, पहचान से जुड़ी जानकारी डाले बिना इस्तेमाल करने की सुविधा चालू करें.

Google Workspace for Education और Chromebook डिवाइसों में, निजता और सुरक्षा के कड़े मानकों का पालन किया जाता है

जानें कि Google for Education बेहतर सुरक्षा, सर्टिफ़िकेशन, दस्तावेज़ों, कानूनी जवाबदेही, और तीसरे पक्ष के ऑडिट के ज़रिए कैसे इंडस्ट्री की जटिल शर्तों और नियमों का पालन करता है.

  • चेकमार्क आइकॉन

    ईयू/ईईए: जीडीपीआर (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन)

  • चेकमार्क आइकॉन

    अमेरिका: एफ़ईआरपीए (पारिवारिक शिक्षा अधिकार और निजता अधिनियम)

  • चेकमार्क आइकॉन

    अमेरिका: द सॉफ़्टवेयर ऐंड इनफॉर्मेशन इंडस्ट्री असोसिएशन

  • चेकमार्क आइकॉन

    अमेरिका: कोपा (इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़ा कानून, 1998)

  • चेकमार्क आइकॉन

    ISO/IEC 27001 (सुरक्षा), ISO/IEC 27701 (निजता), and ISO/IEC 42001 (एआई)

ऐप्लिकेशन हब
Google for Education App Hub

भरोसेमंद तीसरे पक्ष के शिक्षा से जुड़े ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट को Google Workspace for Education और Chromebook डिवाइसों के साथ इंटिग्रेट करें.

छात्र-छात्राओं के डेटा को तब भी सुरक्षित रखें, जब वे ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल स्कूल से बाहर कर रहे हों

Google का मुख्य उद्देश्य सीखने-सिखाने में मदद करना है. छात्र-छात्राओं के सीखने और आगे बढ़ने के सफ़र में, हमारे टूल हर कदम पर उनकी ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. फिर चाहे वे स्कूल में हो या घर पर. स्कूल से मिले खाते और निजी खाते, दोनों पूरी तरह से अलग होते हैं. Google Workspace for Education खातों के डेटा का मालिकाना हक और उसे मैनेज करने का अधिकार संस्थान के पास होता है, Google के पास नहीं. Google सिर्फ़ टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराता है, ताकि सीखने-सिखाने की प्रोसेस में रुकावट न आए.

हमसे संपर्क करें

Google for Education का इस्तेमाल शुरू करें

हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं, ताकि Google for Education के इस्तेमाल से आप अपने संगठन के लक्ष्यों को पूरा कर सकें. हमसे संपर्क करें, ताकि हम आपके स्कूल की ज़रूरतों के हिसाब से सही टेक्नोलॉजी चुनने में मदद कर सकें.

निजता और सुरक्षा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google कैसे आपकी निजता और डेटा की सुरक्षा करता है, इस बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखें.

पैसे चुकाकर लिए गए Workspace वर्शन में, आईटी एडमिन के लिए संसाधन

Google Workspace for Education के, पैसे चुकाकर लिए गए वर्शन को सेट अप करने और उसका इस्तेमाल शुरू करने में मदद पाने के लिए, हमारे संसाधन देखें.

किंडरगार्टन से बारहवीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं के लिए हमारी सायबर सुरक्षा गाइडबुक देखें

अपने स्कूल को खतरों से बचाने के सबसे सही तरीके जानने के लिए, किंडरगार्टन से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने वाली गाइडबुक पढ़ें.

Google for Education के साथ, सुरक्षित माहौल में सीखने-सिखाने की सुविधा

जानें कि Google for Education, डिजिटल लर्निंग के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने में शिक्षण संस्थानों की मदद कैसे करता है.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.