Google for Education के साथ इंटिग्रेट किए जा सकने वाले सलूशन डेवलप करें
हमने Google for Education का इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव उपलब्ध कराया है. इससे, शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियों को Google for Education के टूल और डिवाइसों के लिए टेक्नोलॉजी बनाने की प्रेरणा मिलती है, ताकि शिक्षकों के काम में मदद की जा सके.
Google for Education के इंटिग्रेटेड सलूशन के तहत मिलने वाले फ़ायदे
ऐसे पार्टनर जो इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव की सभी ज़रूरतों को पूरा कर लेते हैं उन्हें अन्य खास फ़ायदे भी मिल सकते हैं.
*फ़ायदे तब मिलेंगे, जब सुविधाएं उपलब्ध हों.
मार्केटिंग और सेल्स के फ़ायदे
- Google for Education की ब्रैंडिंग और पार्टनर बैज का इस्तेमाल
- पार्टनर डायरेक्ट्री में इनिशिएटिव की सूची
- सैंपल मार्केटिंग और सेल्स कॉलेटरल का ऐक्सेस
- सहयोगियों के साथ मिलकर मार्केंटिग करने के अवसर*
- Google for Education के पार्टनर इवेंट के न्योते*
- मार्केटिंग डेवलपमेंट फ़ंड के लिए आवेदन करने की सुविधा*
ट्रेनिंग और टूल के फ़ायदे
- इनिशिएटिव ज़ोन पेज का ऐक्सेस (Partner Advantage का पोर्टल)
- सैंडबॉक्स टूलकिट का ऐक्सेस
- प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) के रोडमैप
- क्षेत्रीय बिक्री से जुड़ी ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े वर्कशॉप*
- भरोसेमंद टेस्टर से जुड़े प्रोग्राम के लिए न्योते
Google सहायता के फ़ायदे
- पार्टनर सलाहकार की खास सहायता
- खास तौर पर असाइन की गई टीम की मदद से, इंटिग्रेशन के लिए तकनीकी सहायता
इनिशिएटिव से जुड़ी ज़रूरतें
शामिल होने का तरीका
-
पार्टनर बनें
Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने का आवेदन पूरा करें. प्रॉडक्ट बनाना को अपनी दिलचस्पी के तौर पर चुनें और Google for Education को अपनी दिलचस्पी के समाधान के तौर पर चुनें.
-
योग्यता की जांच करें
बिल्ड ऑथराइज़ेशन के साथ पार्टनर स्टेटस पाने के बाद, इस इनिशिएटिव की तकनीकी ज़रूरतों को पूरा करने वाले प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन की पूरी सूची देखें.
इनिशिएटिव में शामिल हों
इस बात की पुष्टि करने के बाद कि आपके प्रॉडक्ट, इंटिग्रेशन की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, आप Partner Advantage के पोर्टल पर जाकर, Google for Education के इंटिग्रेटेड सलूशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्या आपको मदद चाहिए? Partner Advantage की सहायता टीम से संपर्क करें.
यहां हमारे कुछ इंटिग्रेटेड सलूशन पार्टनर की जानकारी दी गई है
-
Screencastify
Screencastify एक Chrome एक्सटेंशन है, जिसे Chromebook डिवाइसों पर इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से शिक्षक, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं, और उन्हें शेयर कर सकते हैं.
-
Classcraft
Classcraft में गेमिफ़िकेशन की मदद से, कक्षा जैसा माहौल बनाया जाता है. इससे, बेहतर तरीके से सीखने-सिखाने का माहौल बनाने और उसमें छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ाने में भी मदद मिलती है.
-
ManagedMethods
ManagedMethods अपने पूरे इन्फ़्रास्ट्रक्चर को Google Cloud पर ले गया, ताकि कीमत और परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके.