पार्टनर बनें
हमारे पार्टनर, Google for Education के बुनियादी अंग हैं. स्कूलों को Google for Education की सुविधाएं उपलब्ध कराने का तरीका जानें और अपना कारोबार आगे बढ़ाएं. Google for Education के सभी पार्टनर को Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहिए.
ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से टूल उपलब्ध कराएं
Chromebook, Chrome Education Upgrade, और Google Workspace for Education जैसे प्रॉडक्ट डिस्ट्रिब्यूट करने, बेचने या डिप्लॉय करने के लिए, Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने का आवेदन करें और बिक्री को अपनी दिलचस्पी के तौर पर चुनें.
Partner Advantage प्रोग्राम में, आप अपनी और अपने कारोबार की एक अलग पहचान बनाने के लिए काम कर सकते हैं. इसके लिए, आप Education विशेषज्ञ और/या विशेषज्ञता पार्टनर माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.
ग्राहकों के साथ जानकारी शेयर करें
प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग, और Chrome for education या Google Workspace for Education के बारे में सलाह देने से जुड़ी सेवाओं के लिए, Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने का आवेदन करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोई सेवा चुनें.
Partner Advantage प्रोग्राम में, आप अपनी और अपने कारोबार की एक अलग पहचान बनाने के लिए काम कर सकते हैं. इसके लिए, आप Education विशेषज्ञ और/या विशेषज्ञता पार्टनर माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.
हमारे टूल को ऑप्टिमाइज़ करें और इनके साथ काम करने वाले अन्य प्रॉडक्ट बनाएं
ऐसे लाखों उपयोगकर्ता हैं जो Google Workspace for Education, Chromebook, और Google Classroom का इस्तेमाल करते हैं. Google for Education के इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव की मदद से हमारा पार्टनर नेटवर्क बेहतर तरीके से काम कर पाता है. इससे, शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियों को हमारे टूल और डिवाइसों के लिए टेक्नोलॉजी बनाने की प्रेरणा मिलती है, ताकि शिक्षकों की मदद की जा सके.
आवेदन करने से पहले, हमारे साथ मिलकर प्रॉडक्ट बनाने के फ़ायदों और ज़रूरी शर्तों के बारे में जानें.
देखें कि हमारे पार्टनर, शिक्षकों की किस तरह मदद कर रहे हैं
CDW-G
"Google पहली कक्षा से बारहवीं तक (K-12) की शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम CDW-G पार्टनर है, क्योंकि वह ग्राहकों की ज़रूरतें पूरी करने के साथ-साथ बुनियादी शिक्षा के लिए भी काम करता है. Google को शिक्षा से जुड़े मार्केट की गहरी समझ है. इसलिए, वह खास तौर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ज़रूरतों के मुताबिक प्रॉडक्ट डिज़ाइन करता है और उन्हें उपलब्ध कराता है. शिक्षा से जुड़े अपने मकसद को पूरा करने के लिए, Google और CDW-G ने साथ मिलकर काम करके ज़बरदस्त भरोसा कायम किया है."
जो सिमोन, K-12 एजुकेशन के डायरेक्टर
Houghton Mifflin Harcourt
"Houghton Mifflin Harcourt में हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ भी बेहतर तरीके से सीखा जा सकता है. हम अपने मकसद में तब कामयाब हो पाएंगे, जब हम हर छात्र-छात्रा को उसके हिसाब से, शिक्षा से जुड़ा, अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट उपलब्ध करा देंगे. हम Google for Education के साथ गठबंधन करके, ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से डाइनैमिक और दिलचस्प कॉन्टेंट उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं."
स्टीव गिलमर, ग्लोबल स्ट्रटीजिक अलायंस के एसवीपी
Synnex Corporation
"Google for Education ने, शिक्षा से जुड़े प्रॉडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराने वालों को एक खास प्लैटफ़ॉर्म दिया है. इसकी मदद से, वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं. वे सिर्फ़ टेक्नोलॉजी नहीं बेच रहे हैं. वे ऐसे टूल भी उपलब्ध करा रहे हैं जिनसे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक असर होता है और एक-दूसरे के साथ मिलकर बेहतर तरीके से सीखने में मदद मिलती है. इन टूल से छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी पर आधारित स्किल सीखने का भी मौका मिलता है. इनसे, उन्हें कक्षा में सफल होने के साथ-साथ ज़िंदगी की ज़रूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलती है."
एडी फ़्रैंकलिन, वाइस प्रेसिडेंट, पब्लिक सेक्टर
Datacom
"Google for Education के साथ पार्टनरशिप करके Datacom, शिक्षा से जुड़े मार्केट में अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट और सेवाएं ऑफ़र कर पा रहा है. साथ ही, इसने अपना समय बचाने और लागत कम करने के लिए, Google for Education के पार्टनर प्रोग्राम और इंसेंटिव का पूरा फ़ायदा लिया है. हम अतिरिक्त सेवाएं देकर, अपने ग्राहकों को खुश करने में कामयाब रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग इन दमदार सेवाओं की मदद से बेहतर तरीके से काम कर पा रहे हैं. आने वाले समय में, इन सेवाओं की मदद से कक्षा में सीखने-सिखाने का तरीका एकदम बदल जाएगा."
ग्रेग फ़र्लांग, Google प्रैक्टिस लीड, ऑस्ट्रेलिया
शुरू करें
Google for Education के पार्टनर बनें
हम छात्र-छात्राओं को साथ मिलकर सीखने के लिए प्रेरित करने में शिक्षकों की मदद करना चाहते हैं. यह हमारा मिशन है. इसे पूरा करने में हमारा साथ दें.
Partner Advantage का पोर्टल
मौजूदा पार्टनर को उनकी ज़रूरत के हिसाब से हर चीज़ मिलती है, जैसे कि ज़रूरतों और फ़ायदों के बारे में जानकारी, मार्केट के बारे में दिशा-निर्देश, सेल्स एसेट, ट्रेनिंग या डेमो से जुड़ा कॉन्टेंट वगैरह.