सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

पार्टनर बनें

हमारे पार्टनर, Google for Education के बुनियादी अंग हैं. स्कूलों को Google for Education की सुविधाएं उपलब्ध कराने का तरीका जानें और अपना कारोबार आगे बढ़ाएं. Google for Education के सभी पार्टनर को Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहिए.

एक छात्रा, शिक्षक को लैपटॉप पर अपना काम दिखा रही है. वे एक ऐसे कमरे में हैं जहां अन्य छात्र-छात्राएं भी शिक्षकों को अपना काम दिखा रहे हैं.
प्रॉडक्ट बेचें

ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से टूल उपलब्ध कराएं

Chromebook, Chrome Education Upgrade, और Google Workspace for Education जैसे प्रॉडक्ट डिस्ट्रिब्यूट करने, बेचने या डिप्लॉय करने के लिए, Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने का आवेदन करें और बिक्री को अपनी दिलचस्पी के तौर पर चुनें.

Partner Advantage प्रोग्राम में, आप अपनी और अपने कारोबार की एक अलग पहचान बनाने के लिए काम कर सकते हैं. इसके लिए, आप Education विशेषज्ञ और/या विशेषज्ञता पार्टनर माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.

सेवाएं उपलब्ध कराएं

ग्राहकों के साथ जानकारी शेयर करें

प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग, और Chrome for education या Google Workspace for Education के बारे में सलाह देने से जुड़ी सेवाओं के लिए, Google Cloud Partner Advantage प्रोग्राम में शामिल होने का आवेदन करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोई सेवा चुनें.

Partner Advantage प्रोग्राम में, आप अपनी और अपने कारोबार की एक अलग पहचान बनाने के लिए काम कर सकते हैं. इसके लिए, आप Education विशेषज्ञ और/या विशेषज्ञता पार्टनर माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.

मुस्कुराता हुआ एक आदमी, कमरे के बीच से गुज़र रहा है. कमरे में अलग-अलग टेबल पर शिक्षक, लैपटॉप पर काम कर रहे हैं.
एक शिक्षक, दो छात्रों को लैपटॉप पर कुछ दिखा रहा है.
सलूशन डेवलप करें

हमारे टूल को ऑप्टिमाइज़ करें और इनके साथ काम करने वाले अन्य प्रॉडक्ट बनाएं

ऐसे लाखों उपयोगकर्ता हैं जो Google Workspace for Education, Chromebook, और Google Classroom का इस्तेमाल करते हैं. Google for Education के इंटिग्रेटेड सलूशन इनिशिएटिव की मदद से हमारा पार्टनर नेटवर्क बेहतर तरीके से काम कर पाता है. इससे, शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियों को हमारे टूल और डिवाइसों के लिए टेक्नोलॉजी बनाने की प्रेरणा मिलती है, ताकि शिक्षकों की मदद की जा सके.

आवेदन करने से पहले, हमारे साथ मिलकर प्रॉडक्ट बनाने के फ़ायदों और ज़रूरी शर्तों के बारे में जानें.

देखें कि हमारे पार्टनर, शिक्षकों की किस तरह मदद कर रहे हैं

शुरू करें

Google for Education के पार्टनर बनें

हम छात्र-छात्राओं को साथ मिलकर सीखने के लिए प्रेरित करने में शिक्षकों की मदद करना चाहते हैं. यह हमारा मिशन है. इसे पूरा करने में हमारा साथ दें.

Partner Advantage का पोर्टल

मौजूदा पार्टनर को उनकी ज़रूरत के हिसाब से हर चीज़ मिलती है, जैसे कि ज़रूरतों और फ़ायदों के बारे में जानकारी, मार्केट के बारे में दिशा-निर्देश, सेल्स एसेट, ट्रेनिंग या डेमो से जुड़ा कॉन्टेंट वगैरह.

प्रॉडक्ट, प्रोग्राम, संसाधन वगैरह के बारे में अपडेट और अहम जानकारी पाने के लिए, यहां साइन अप करें.