क्लासरूम हो या कोई दूसरी जगह, Google के शिक्षा से जुड़े टूल इस्तेमाल करने के विशेषज्ञ बनें
Google for Education, हर तरह के कौशल के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है, ताकि आप बेहतर एजुकेटर बन सकें. हमारा पूरा कैटलॉग देखें. इसमें कम समय में पूरे किए जा सकने वाले लेसन के साथ-साथ विस्तार में जानकारी देने वाले कोर्स शामिल हैं. इससे आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद मिलती है. आपको अन्य संसाधनों से भी मदद मिल सकती है. इन्हें एजुकेटर के समुदाय में शामिल आप जैसे स्थानीय एजुकेटर ने बनाया है.
Google का बनाया हुआ लेसन
किसी खास विषय पर फ़ोकस करने वाली छोटी सी ट्रेनिंग. Google की यह ट्रेनिंग आम तौर पर 10 मिनट में पूरी हो जाती है.
Google का कोर्स
किसी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली ट्रेनिंग. Google की यह ट्रेनिंग अलग-अलग यूनिट में बंटी होती है और हर यूनिट में छोटे-छोटे लेसन होते हैं. कोर्स पूरा करने में 30 मिनट से लेकर कुछ घंटे तक लग सकते हैं.
समुदाय का बनाया हुआ संसाधन
गाइड या वीडियो ट्यूटोरियल, जिसे एक स्थानीय एजुकेटर तैयार करता है. इसमें एजुकेटर आपके और समुदाय के अन्य लोगों के साथ काम की बातें शेयर करता है.
ज़्यादा जानकारी हासिल करें
अपनी क्लास को शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं दें
Teaching and Learning ऐड-ऑन में उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाओं का इस्तेमाल करके, अपनी क्लास में सीखने-सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाएं.